पटना: बिहार की राजधानी पटना में महज चंद रुपयों के लिए एक महादलित के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट की. दबंग पहले महिला को घर से उठाकर ले गए और फिर उसे निर्वस्त्र कर दिया. महिला के साथ जमकर मारपीट करने के बाद उसके ऊपर टॉयलेट भी किया गया. इस मामले को लेकर प्रदेश में भूचाल मचा है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
पढ़ें- Bihar Crime : एमपी की तरह पटना में भी पेशाब कांड, महादलित महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, फिर...
बोलेे सीएम नीतीश- 'नहीं बचेंगे दोषी': मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि "प्रशासन पूरे मामले को देख रहा है. कोई भी गलत करता है, कार्रवाई होगी. बिहार में कानून का राज है. गलत करने वाला बच नहीं सकता है.'
आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी: वहीं पूरे मामले पर एसपी सैयद इमरान मसूद का कहना है कि एक घटना सामने आई है जिसमें खुसरूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अनुसूचित जाति की महिला के साथ मारपीट की गई है. घटना कल रात (रविवार) की है. जैसे ही हमें सूचना मिली, महिला का बयान दर्ज कर लिया गया है. छापेमारी जारी है लेकिन फिलहाल आरोपी घर में ताला लगाकर फरार हैं.
"हम आरोपी के सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं. अब तक की जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच पैसे को लेकर कुछ विवाद था. जिसके कारण अभियुक्त ने महिला की पिटाई की है. एफआईआर में महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसे निर्वस्त्र किया और उसके ऊपर पेशाब भी किया. अब तक की जांच के मुताबिक पैसे को लेकर विवाद और महिला की पिटाई की पुष्टि हुई है. अन्य आरोपों की हम जांच कर रहे हैं."- सैयद इमरान मसूद, एसपी
क्या है पूरा मामला?: पूरी घटना के बारे में बताया जाता है कि पीड़ित महिला के पति ने एक साल पहले गांव के ही एक दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति से 1500 रुपये ब्याज पर उधार लिया था. उधार का पैसा नहीं देने पर दबंग, महादलित महिला को जबरन घर से उठा ले गए. महिला को निर्वस्त्र कर लाठी-डंडे से बुरी तरह से पीटा. इसके बाद महिला के ऊपर पेशाब करने का भी आरोप लगाया जा रहा है. पीड़ित महिला ने बताया कि वह किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से भागी.
"पानी भर रहे थे तो हमें खींच के ले गया. हमें निर्वस्त्र कर मारा और मेरे ऊपर अपने बेटे से पेशाब भी कराया."- पीड़ित महिला
'पहले भी मारपीट की पुलिस से की थी शिकायत': शनिवार की सुबह भी पीड़ित महिला के साथ मारपीट की गई थी. महिला की मानें तो उसने इसकी जानकारी पुलिस को फोन कर दी थी. पुलिस ने आकर पूछताछ की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. आरोपी को पुलिस ने खुला ही छोड़ दिया. पीड़िता का कहना है कि पुलिस को जानकारी देने से आरोपी आक्रोशित हो गए और रविवार को अत्याचार की सारी हदें पार कर दी.