हैदराबाद: तेलंगाना राष्ट्र समिति (Telangana Rastra Samiti-TRS) पार्टी के अध्यक्ष के रूप में सीएम कल्वकुंतला चंद्रशेखर राव (KCR) नौवीं बार सर्वसम्मति से चुने गए हैं. पार्टी चुनाव अधिकारी श्रीनिवास रेड्डी ने इसकी घोषणा की. मौके पर मौजूद पार्टी नेताओं ने उन्हें बधाइयां दी. वहीं, सर्वसम्मति से उन्हें अध्यक्ष चुनने के लिए सभी का KCR ने आभार माना.
जानकारी के मुताबिक, TRS पार्टी को 20 साल पूरे होने के मौके पर माधपुर स्थित हाइटेक्स में जनसभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सीएम KCR ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और TRS के झंडे का अनावरण किया.
पढ़ें : टीआरएस की पूर्ण सत्र की बैठक : केसीआर का पार्टी अध्यक्ष चुना जाना तय
जनसभा को संबोधित कर KCR ने कहा कि 27 अप्रैल 2001 में कोंडा लक्ष्मण बापूजी की उपस्थिति में जल दृश्यम में TRS पार्टी बना. उन्होंने कहा कि सात साल के शासन में जितनी अफवाहें थीं, सभी को पार्टी ने खत्म कर दिया. आर्थिक विकास के मामले में हम नंबर-1 पर हैं. पूर्व में पलामुरु जिले के लोग रोजगार के लिए मुंबई जाते थे, लेकिन अब मुंबई के लोग पलामुरु रोजगार के लिए आते हैं.
दलितबंधु की घोषणा के बाद आंध्र प्रदेश से हजारों अपीलें आईं कि आंध्र प्रदेश में भी TRS पार्टी का गठन हो. महाराष्ट्र के नांदेड़ और कर्नाटक के रायचूर जिलों के लोग और जनप्रतिनिधि अपने राज्यों में भी तेलंगाना कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने की मांग कर रहे हैं. यहां तक कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों व जिलों को तेलंगाना में शामिल कराना चाहते हैं. तेलंगाना की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आंध्र प्रदेश के लोग भी लेना चाहते हैं.