ETV Bharat / bharat

हिमाचल बजट : जयराम सरकार ने की बड़ी घोषणाएं, जानें किस वर्ग को क्या मिला

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश किया है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट के महत्वपूर्ण पहलुओं पर एक नजर... हिमाचल बजट: शिक्षा-स्वास्थ्य के लिए हुईं ये घोषणाएं, जानें किस वर्ग को क्या मिला

jairam
jairam
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 8:52 PM IST

शिमला : मुख्यमंत्री ने 50,192 करोड़ का बजट पेश किया है. साथ ही, कुल राजस्व घाटा 1463 करोड़ रुपये अनुमानित है. इस बजट में में सीएम ने स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत गरीब परिवारों के लिए 12 हजार घर और प्रदेश के युवाओं के लिए 30 हजार नौकरी की घोषणा की है. इसके अलावा सीएम ने अपने भाषण में अलग-अलग सेक्टर के लिए कई योजनाओं का भी ऐलान किया है.

पर्यटन क्षेत्र में.
पर्यटन क्षेत्र में.

पर्यटन के क्षेत्र में बड़े ऐलान

  • 2021-22 में पर्यटन उद्योग की 218 करोड़ की 19 योजनाएं
  • पर्यटन के विकास में कार्य किया
  • अटल टनल के पास जून 2021 तक बनेगी पार्किंग
  • हिमाचल में पर्यटन की अपार संभावनाएं
  • नई राहें नई मंजिलें योजना हुई कारगार
  • टनल शुरू होने से लाहौल में बढ़ी पर्यटकों की संख्या

परिवहन व्यवस्था के लिए ऐलान

  • पुरानी बसों की जगह इलेक्ट्रिक बसों समेत 200 नई बसें
  • रेल विस्तार की गति प्रदान की जाएगी
  • मंडी जिले में हवाई अड्डे का निर्माण
  • कांगड़ा, कुल्लू, शिमला में हवाई अड्डे का विस्तार
  • PMGSY के अंतर्गत 3,125 किमी सड़क अपग्रेड
  • 140 किमी सड़कों पर सुरक्षा के लिए क्रैश बैरियर
  • 2022 तक 40,000 किमी सड़कें बनाने का लक्ष्य
  • ब्लैक टॉप सड़कों को 30,244 किमी से 34,000 करने का लक्ष्य
    औद्योगिक क्षेत्र के लिए बजट.
    औद्योगिक क्षेत्र के लिए बजट.

औद्योगिक क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणाएं

  • 10,000 करोड़ के MoU की नई ग्राउंड ब्रेकिंग की तैयारी
  • ऊना जिले में ड्रग पार्क की स्थापना
  • नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क
  • नालागढ़ में इलैक्ट्रॉनिक्स और पावर इक्युपमेंट हब
  • खिलौना क्लस्टर स्थापित किए जाएंगे
    किसानों के लिए बजट.
    किसानों के लिए बजट.

किसानों की आय में वृद्धि

  • किसानों के लिए 'स्वर्ण जयंती समृद्ध बागवान' योजना
  • उचित दाम पर उपलब्ध होंगे अच्छी किस्म के पौधे
  • एंटी हेलनेट योजना का बजट 60 करोड़ रुपये किया गया
  • कृषि, बागवानी विश्वविद्यालयों में 5 करोड़ का अनुसंधान कोष बनेगा
  • वर्ल्ड बैंक बागवानी विकास परियोजना के तहत 5 लाख पौधे आयात किए जाएंगे
  • 8 हजार हेक्टेयर के लिए लघु सिंचाई योजनाओं का निर्माण होगा
  • 'प्राकृतिक खेती, खुशहाल किसान योजना' से 50 हजार किसान परिवार जुड़ेंगे
  • दूध खरीद मूल्य 2 रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ाया गया
    ऊर्जा क्षेत्र में ऐलान
    ऊर्जा क्षेत्र में ऐलान.

ऊर्जा क्षेत्र में सीएम के बड़े ऐलान

  • 2021-22 में नई विद्युत परियोजनाएं शुरू होने की उम्मीद
  • स्वर्ण जयंती उर्जा नीति शुरू की जाएगी
  • उर्जा दृष्टि पत्र घोषित किया जाएगा
  • उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने की कोशिश
  • बिजली आपूर्ति के लिए नई परियोजनाएं शुरू की जाएंगी
  • कम वोल्टेज से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे किया जाएगा
  • 2021-22 में 24 क्लीन एनर्जी के लिए 10 नए सब स्टेशन बनेंगे
  • इन सब स्टेशन के लिए कुल 413 करोड़ रुपए खर्च होंगे
    स्वावलंबन योजना.
    स्वावलंबन योजना.

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना

  • मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की बढ़ी परियोजना लागत
  • 60 लाख से बढ़कर 1 करोड़ हुई परियोजना लागत
  • मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना हुई ऑनलाइन
  • इस योजना पर 2021-22 में 100 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा
  • शहरी विकास के क्षेत्र में बड़ा ऐलान
  • नव गठित निगमों को मिलेगा 1-1 करोड़
  • शहरी निकायों में नए पद सृजित किए जाएंगे
  • 13 लाख घरों को नल कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए
    निवेश.
    निवेश.

निजी क्षेत्र में निवेश और रोजगार

  • निवेश की संभावनाओं पर अध्ययन
  • ऊना में बल्क ड्रग फार्मा पार्क के लिए प्रयास
  • नालागढ़ में 3 से 5 हजार करोड़ रुपए का निवेश
  • 10 हजार लोगों को रोजगार की उम्मीद
  • रोजगार सृजन के लिए प्रदेश सरकार कर रही कोशिश
  • रोजगार के लिए नए इक्को सिस्टम हो रहा विकसित
  • रोजगार मेलों, कैंपस सेलेक्शन से 7,000 बेरोजगारों को निजी उद्योगों में रोजगार
    सरकारी क्षेत्र में रोजगार.
    सरकारी क्षेत्र में रोजगार.

सरकारी क्षेत्र में रोजगार

  • शिक्षा में विभिन्न शिक्षकों के 4 हजार
  • शिक्षा विभाग में 500 मल्टीटास्क वर्कर की नियुक्ति
  • जल शक्ति विभाग में पंप ऑपरेटर के 4000 पद भरे जाएंगे
    शिक्षा क्षेत्र में.
    शिक्षा क्षेत्र में.

शिक्षा के क्षेत्र में बड़े ऐलान

  • शिक्षा के लिए 8024 करोड़ का बजट
  • साइंस लर्निंग और क्रिएटिविटी सेंटर जनता को समर्पित होंगे
  • हिमाचल में होगी डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना
  • भारत सरकार और जर्मन एजेंसी करेगी सहयोग
  • मेधा प्रोत्साहन योजना के लिए 50 लाख का प्रावधान
  • मेधा प्रोत्साहन योजना से ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग
  • कोचिंग के लिए 50 लाख का प्रावधान
  • 25 करोड़ रुपये का प्रावधान ई-लर्निंग के लिए किया जाएगा
  • SMC शिक्षकों का मानदेय 500 रुपये प्रतिमाह बढ़ाया गया
  • IT शिक्षकों के मानदेय में 500 रुपये की बढ़ोतरी

स्वयं सहायता समूहों को विशेष निधि की घोषणा

  • राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका के तहत 1 हजार 500 स्वयं सहायता समूहों को विशेष निधि की घोषणा
  • स्वयं सहायता समूह जो पांच लाख तक का ऋण लेना चाहते हैं उनको 2 लाख तक का ऋण इसी आधार पर दिया जाएगा
  • सर्वश्रेष्ठ 100 स्वयं सहायता समूहों को विशेष सहायता दी जाएगी
  • महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष कार्य किया जाएगा
  • महिला मंडलों और युवक मंडलों व स्वयं सहायता समूहों को विधायक अपनी निधि में से 50 हजार रुपये दे सकेंगे
    महिलाओं से संबंधित.
    महिलाओं से संबंधित.

महिला कल्याण और सशक्तिकरण

  • स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना की शुरुआत
  • 65- 69 साल की महिलाओं को 1000 रुपये पेंशन
  • 55 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि होगी खर्च
  • शगुन योजना की भी शुरुआत
  • एसटी, जनजाति, पिछड़ा वर्ग के BPL परिवारों के लिए योजना
  • ऐसे परिवारों की बेटियों के विवाह के समय मिलेंगे 31,000 रुपये
  • योजना पर खर्च होंगे 50 करोड़ रुपये
  • BPL परिवारों को दो बेटियों के जन्म पर अब 21,000 रुपये की FD
  • महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप के लिए भी घोषणाएं
  • गृहिणी सुविधा योजना से 3 लाख परिवारों को गैस रिफिल
  • 136 पुलिस थानों में महिला सहायता डेस्क बनेंगे
  • पुलिस भर्ती में चरणबद्ध समय में 25 फीसदी आरक्षण

स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार

  • IGMC में पैट स्कैन की सुविधा
  • टांडा मेडिकल कॉलेज में CT स्कैन, MRI मशीनें लगेंगी
  • हमीरपुर, नाहन मेडिकल कॉलेज में CT स्कैन मशीनें लगेंगी
  • इसके लिए 70 करोड़ रुपये खर्च होंगे
  • चमयाना के सुपर स्पैशिलिटी अस्पताल का शुभारंभ होगा
  • IGMC के OPD ब्लॉक, ट्रॉमा सेंटर का शुभारंभ
  • 70 साल से अधिक आयु के लाभार्थियों को हिमकेयर में अंशदान से छूट
  • बाल आश्रमों में रह रहे अनाथ बच्चों को भी अंशदान में छूट
  • छठी से 10वीं तक के सरकारी स्कूलों में 'मिशन दृष्टि' की शुरुआत
  • छात्रों की आंखों की मुफ्त जांच और चश्में दिए जाएंगे
  • कुपोषण से निपटने के लिए नीति आयोग के साथ मिलकर सर्वे
  • आयुष्मान भारत, हिम केयर समेत तमाम स्वास्थ्य योजनाओं में 250 करोड़ अधिक व्यय होंगे

ये भी पढ़ें: यूपीएससी ने एनडीए व नौसेना अकादमी के परीक्षा परिणाम घोषित किए

शिमला : मुख्यमंत्री ने 50,192 करोड़ का बजट पेश किया है. साथ ही, कुल राजस्व घाटा 1463 करोड़ रुपये अनुमानित है. इस बजट में में सीएम ने स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत गरीब परिवारों के लिए 12 हजार घर और प्रदेश के युवाओं के लिए 30 हजार नौकरी की घोषणा की है. इसके अलावा सीएम ने अपने भाषण में अलग-अलग सेक्टर के लिए कई योजनाओं का भी ऐलान किया है.

पर्यटन क्षेत्र में.
पर्यटन क्षेत्र में.

पर्यटन के क्षेत्र में बड़े ऐलान

  • 2021-22 में पर्यटन उद्योग की 218 करोड़ की 19 योजनाएं
  • पर्यटन के विकास में कार्य किया
  • अटल टनल के पास जून 2021 तक बनेगी पार्किंग
  • हिमाचल में पर्यटन की अपार संभावनाएं
  • नई राहें नई मंजिलें योजना हुई कारगार
  • टनल शुरू होने से लाहौल में बढ़ी पर्यटकों की संख्या

परिवहन व्यवस्था के लिए ऐलान

  • पुरानी बसों की जगह इलेक्ट्रिक बसों समेत 200 नई बसें
  • रेल विस्तार की गति प्रदान की जाएगी
  • मंडी जिले में हवाई अड्डे का निर्माण
  • कांगड़ा, कुल्लू, शिमला में हवाई अड्डे का विस्तार
  • PMGSY के अंतर्गत 3,125 किमी सड़क अपग्रेड
  • 140 किमी सड़कों पर सुरक्षा के लिए क्रैश बैरियर
  • 2022 तक 40,000 किमी सड़कें बनाने का लक्ष्य
  • ब्लैक टॉप सड़कों को 30,244 किमी से 34,000 करने का लक्ष्य
    औद्योगिक क्षेत्र के लिए बजट.
    औद्योगिक क्षेत्र के लिए बजट.

औद्योगिक क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणाएं

  • 10,000 करोड़ के MoU की नई ग्राउंड ब्रेकिंग की तैयारी
  • ऊना जिले में ड्रग पार्क की स्थापना
  • नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क
  • नालागढ़ में इलैक्ट्रॉनिक्स और पावर इक्युपमेंट हब
  • खिलौना क्लस्टर स्थापित किए जाएंगे
    किसानों के लिए बजट.
    किसानों के लिए बजट.

किसानों की आय में वृद्धि

  • किसानों के लिए 'स्वर्ण जयंती समृद्ध बागवान' योजना
  • उचित दाम पर उपलब्ध होंगे अच्छी किस्म के पौधे
  • एंटी हेलनेट योजना का बजट 60 करोड़ रुपये किया गया
  • कृषि, बागवानी विश्वविद्यालयों में 5 करोड़ का अनुसंधान कोष बनेगा
  • वर्ल्ड बैंक बागवानी विकास परियोजना के तहत 5 लाख पौधे आयात किए जाएंगे
  • 8 हजार हेक्टेयर के लिए लघु सिंचाई योजनाओं का निर्माण होगा
  • 'प्राकृतिक खेती, खुशहाल किसान योजना' से 50 हजार किसान परिवार जुड़ेंगे
  • दूध खरीद मूल्य 2 रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ाया गया
    ऊर्जा क्षेत्र में ऐलान
    ऊर्जा क्षेत्र में ऐलान.

ऊर्जा क्षेत्र में सीएम के बड़े ऐलान

  • 2021-22 में नई विद्युत परियोजनाएं शुरू होने की उम्मीद
  • स्वर्ण जयंती उर्जा नीति शुरू की जाएगी
  • उर्जा दृष्टि पत्र घोषित किया जाएगा
  • उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने की कोशिश
  • बिजली आपूर्ति के लिए नई परियोजनाएं शुरू की जाएंगी
  • कम वोल्टेज से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे किया जाएगा
  • 2021-22 में 24 क्लीन एनर्जी के लिए 10 नए सब स्टेशन बनेंगे
  • इन सब स्टेशन के लिए कुल 413 करोड़ रुपए खर्च होंगे
    स्वावलंबन योजना.
    स्वावलंबन योजना.

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना

  • मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की बढ़ी परियोजना लागत
  • 60 लाख से बढ़कर 1 करोड़ हुई परियोजना लागत
  • मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना हुई ऑनलाइन
  • इस योजना पर 2021-22 में 100 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा
  • शहरी विकास के क्षेत्र में बड़ा ऐलान
  • नव गठित निगमों को मिलेगा 1-1 करोड़
  • शहरी निकायों में नए पद सृजित किए जाएंगे
  • 13 लाख घरों को नल कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए
    निवेश.
    निवेश.

निजी क्षेत्र में निवेश और रोजगार

  • निवेश की संभावनाओं पर अध्ययन
  • ऊना में बल्क ड्रग फार्मा पार्क के लिए प्रयास
  • नालागढ़ में 3 से 5 हजार करोड़ रुपए का निवेश
  • 10 हजार लोगों को रोजगार की उम्मीद
  • रोजगार सृजन के लिए प्रदेश सरकार कर रही कोशिश
  • रोजगार के लिए नए इक्को सिस्टम हो रहा विकसित
  • रोजगार मेलों, कैंपस सेलेक्शन से 7,000 बेरोजगारों को निजी उद्योगों में रोजगार
    सरकारी क्षेत्र में रोजगार.
    सरकारी क्षेत्र में रोजगार.

सरकारी क्षेत्र में रोजगार

  • शिक्षा में विभिन्न शिक्षकों के 4 हजार
  • शिक्षा विभाग में 500 मल्टीटास्क वर्कर की नियुक्ति
  • जल शक्ति विभाग में पंप ऑपरेटर के 4000 पद भरे जाएंगे
    शिक्षा क्षेत्र में.
    शिक्षा क्षेत्र में.

शिक्षा के क्षेत्र में बड़े ऐलान

  • शिक्षा के लिए 8024 करोड़ का बजट
  • साइंस लर्निंग और क्रिएटिविटी सेंटर जनता को समर्पित होंगे
  • हिमाचल में होगी डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना
  • भारत सरकार और जर्मन एजेंसी करेगी सहयोग
  • मेधा प्रोत्साहन योजना के लिए 50 लाख का प्रावधान
  • मेधा प्रोत्साहन योजना से ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग
  • कोचिंग के लिए 50 लाख का प्रावधान
  • 25 करोड़ रुपये का प्रावधान ई-लर्निंग के लिए किया जाएगा
  • SMC शिक्षकों का मानदेय 500 रुपये प्रतिमाह बढ़ाया गया
  • IT शिक्षकों के मानदेय में 500 रुपये की बढ़ोतरी

स्वयं सहायता समूहों को विशेष निधि की घोषणा

  • राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका के तहत 1 हजार 500 स्वयं सहायता समूहों को विशेष निधि की घोषणा
  • स्वयं सहायता समूह जो पांच लाख तक का ऋण लेना चाहते हैं उनको 2 लाख तक का ऋण इसी आधार पर दिया जाएगा
  • सर्वश्रेष्ठ 100 स्वयं सहायता समूहों को विशेष सहायता दी जाएगी
  • महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष कार्य किया जाएगा
  • महिला मंडलों और युवक मंडलों व स्वयं सहायता समूहों को विधायक अपनी निधि में से 50 हजार रुपये दे सकेंगे
    महिलाओं से संबंधित.
    महिलाओं से संबंधित.

महिला कल्याण और सशक्तिकरण

  • स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना की शुरुआत
  • 65- 69 साल की महिलाओं को 1000 रुपये पेंशन
  • 55 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि होगी खर्च
  • शगुन योजना की भी शुरुआत
  • एसटी, जनजाति, पिछड़ा वर्ग के BPL परिवारों के लिए योजना
  • ऐसे परिवारों की बेटियों के विवाह के समय मिलेंगे 31,000 रुपये
  • योजना पर खर्च होंगे 50 करोड़ रुपये
  • BPL परिवारों को दो बेटियों के जन्म पर अब 21,000 रुपये की FD
  • महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप के लिए भी घोषणाएं
  • गृहिणी सुविधा योजना से 3 लाख परिवारों को गैस रिफिल
  • 136 पुलिस थानों में महिला सहायता डेस्क बनेंगे
  • पुलिस भर्ती में चरणबद्ध समय में 25 फीसदी आरक्षण

स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार

  • IGMC में पैट स्कैन की सुविधा
  • टांडा मेडिकल कॉलेज में CT स्कैन, MRI मशीनें लगेंगी
  • हमीरपुर, नाहन मेडिकल कॉलेज में CT स्कैन मशीनें लगेंगी
  • इसके लिए 70 करोड़ रुपये खर्च होंगे
  • चमयाना के सुपर स्पैशिलिटी अस्पताल का शुभारंभ होगा
  • IGMC के OPD ब्लॉक, ट्रॉमा सेंटर का शुभारंभ
  • 70 साल से अधिक आयु के लाभार्थियों को हिमकेयर में अंशदान से छूट
  • बाल आश्रमों में रह रहे अनाथ बच्चों को भी अंशदान में छूट
  • छठी से 10वीं तक के सरकारी स्कूलों में 'मिशन दृष्टि' की शुरुआत
  • छात्रों की आंखों की मुफ्त जांच और चश्में दिए जाएंगे
  • कुपोषण से निपटने के लिए नीति आयोग के साथ मिलकर सर्वे
  • आयुष्मान भारत, हिम केयर समेत तमाम स्वास्थ्य योजनाओं में 250 करोड़ अधिक व्यय होंगे

ये भी पढ़ें: यूपीएससी ने एनडीए व नौसेना अकादमी के परीक्षा परिणाम घोषित किए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.