ETV Bharat / bharat

10 दिसंबर को पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की अहम बैठक, पेंशन विवाद पर बिहार-झारखंड एक बार फिर होंगे आमने-सामने - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

Pension dispute between Bihar and Jharkhand. 10 दिसंबर को पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की अहम बैठक होने वाली है. इसकी अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. संभावना जताई जा रही है कि झारखंड और बिहार के बीच चल रहे इस बैठक में पेंशन विवाद पर भी चर्चा की जाएगी.

Pension dispute between Bihar and Jharkhand
Pension dispute between Bihar and Jharkhand
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 7, 2023, 5:00 PM IST

रांची: पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की अहम बैठक 10 दिसंबर को होगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में पटना में होने वाली यह बैठक कई मायनों में अहम होगी. इस बैठक में बिहार, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों के मौजूद रहने की संभावना है. इस बैठक में शामिल होने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव के साथ 10 दिसंबर की सुबह रांची से पटना जाने वाले हैं. इसके अलावा राज्य के मुख्य सचिव एल खियांग्ते, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह भी इस बैठक में शामिल होंगे.

पेंशन विवाद पर चर्चा होने की संभावना: पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की इस अहम बैठक में बिहार-झारखंड से जुड़े कई मुद्दे उठाये जायेंगे. जानकारी के मुताबिक, पिछले 22 सालों से बिहार और झारखंड के बीच पेंशन वितरण के मुद्दे पर दोनों राज्यों के बीच चल रहे विवाद पर भी चर्चा होगी. इस बैठक में रुपये की बकाया मांग पर भी चर्चा होने की संभावना है.

बिहार सरकार ने हाल ही में 847 करोड़ रुपये संबंधी मांग झारखंड सरकार को भेजा है. झारखंड सरकार बिहार सरकार की मांग का जवाब देने की तैयारी में है. झारखंड सरकार का मानना है कि बिहार सरकार की ओर से जो मांगें की जा रही हैं वो संयुक्त बिहार के समय की हैं और इस संबंध में झारखंड की ओर से जवाब दिया गया है. झारखंड सरकार छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड का हवाला देते हुए जनसंख्या के आधार पर 25% राशि का भुगतान करना चाहती है, जबकि बिहार सरकार का मानना है कि झारखंड को सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों की पेंशन के लिए एक तिहाई राशि का भुगतान करना चाहिए. बैठक में कृषि विकास, मानव संसाधनों के प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इसमें बैंकिंग से जुड़े मुद्दों पर राज्यों की स्थिति पर भी चर्चा होने की संभावना है.

बैठक के एजेंडे पर हो रही तैयारी: पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की पटना में होने वाली बैठक पर वित्त मंत्री डॉ.रामेश्वर उरांव ने कहा है कि राज्य सरकार केंद्रीय गृह मंत्रालय से बैठक के एजेंडे पर तैयारी कर रही है. इस बैठक में मुख्यमंत्री खुद मौजूद रहेंगे. वे सरकार की ओर से पक्ष रखेंगे, जिसके लिए वे 10 दिसंबर की सुबह उनके साथ बैठक में भाग लेने के लिए पटना जा रहे हैं. गौरतलब है कि राज्यों के बीच विवादों, विकास और समन्वय को लेकर क्षेत्रीय परिषद का गठन किया गया है जिसके पदेन अध्यक्ष देश के गृह मंत्री होते हैं.

रांची: पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की अहम बैठक 10 दिसंबर को होगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में पटना में होने वाली यह बैठक कई मायनों में अहम होगी. इस बैठक में बिहार, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों के मौजूद रहने की संभावना है. इस बैठक में शामिल होने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव के साथ 10 दिसंबर की सुबह रांची से पटना जाने वाले हैं. इसके अलावा राज्य के मुख्य सचिव एल खियांग्ते, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह भी इस बैठक में शामिल होंगे.

पेंशन विवाद पर चर्चा होने की संभावना: पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की इस अहम बैठक में बिहार-झारखंड से जुड़े कई मुद्दे उठाये जायेंगे. जानकारी के मुताबिक, पिछले 22 सालों से बिहार और झारखंड के बीच पेंशन वितरण के मुद्दे पर दोनों राज्यों के बीच चल रहे विवाद पर भी चर्चा होगी. इस बैठक में रुपये की बकाया मांग पर भी चर्चा होने की संभावना है.

बिहार सरकार ने हाल ही में 847 करोड़ रुपये संबंधी मांग झारखंड सरकार को भेजा है. झारखंड सरकार बिहार सरकार की मांग का जवाब देने की तैयारी में है. झारखंड सरकार का मानना है कि बिहार सरकार की ओर से जो मांगें की जा रही हैं वो संयुक्त बिहार के समय की हैं और इस संबंध में झारखंड की ओर से जवाब दिया गया है. झारखंड सरकार छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड का हवाला देते हुए जनसंख्या के आधार पर 25% राशि का भुगतान करना चाहती है, जबकि बिहार सरकार का मानना है कि झारखंड को सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों की पेंशन के लिए एक तिहाई राशि का भुगतान करना चाहिए. बैठक में कृषि विकास, मानव संसाधनों के प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इसमें बैंकिंग से जुड़े मुद्दों पर राज्यों की स्थिति पर भी चर्चा होने की संभावना है.

बैठक के एजेंडे पर हो रही तैयारी: पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की पटना में होने वाली बैठक पर वित्त मंत्री डॉ.रामेश्वर उरांव ने कहा है कि राज्य सरकार केंद्रीय गृह मंत्रालय से बैठक के एजेंडे पर तैयारी कर रही है. इस बैठक में मुख्यमंत्री खुद मौजूद रहेंगे. वे सरकार की ओर से पक्ष रखेंगे, जिसके लिए वे 10 दिसंबर की सुबह उनके साथ बैठक में भाग लेने के लिए पटना जा रहे हैं. गौरतलब है कि राज्यों के बीच विवादों, विकास और समन्वय को लेकर क्षेत्रीय परिषद का गठन किया गया है जिसके पदेन अध्यक्ष देश के गृह मंत्री होते हैं.

यह भी पढ़ें: अमित शाह की अध्यक्षता में हुई पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक

यह भी पढ़ें: पेंशन की देनदारी पर 23 वर्षों से चल रहा झारखंड-बिहार का झगड़ा, केंद्र करा सकता है द्विपक्षीय वार्ता

यह भी पढ़ें: खजाना भरने में जुटी हेमंत सरकार, कॉमर्शियल टैक्स से 24000 करोड़ की कमाई करने का लक्ष्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.