ETV Bharat / bharat

Karnataka Elections : सीएम बोम्मई के लिए प्रचार अभियान में उतरे पत्नी-बेटा, मतदाताओं से की जिताने की अपील

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव (karnataka assembly election 2023) के लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. उम्मीदवार खुद तो प्रचार कर ही रहे हैं, पूरा परिवार वोट मांग रहा है. सीएम बोम्मई के भाई, पत्नी और बेटा चुनाव अभियान में लगे हुए हैं. वहीं, वरुणा सीट से चुनाव लड़े पूर्व सीएम सिद्धारमैया का भी परिवार चुनाव प्रचार में लगा हुआ है. खास रिपोर्ट.

CMs wife Chennamma and son Bharat
सीएम की पत्नी चेन्नम्मा और बेटा भरत
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 6:29 PM IST

देखिए वीडियो

बेंगलुरु : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (karnataka assembly election 2023) के लिए प्रचार अभियान चरम पर है. आलम ये है कि राज्य में चुनावी गर्मी सूरज की गर्मी से भी ज्यादा है. उम्मीदवार अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में खुद तो जोर-शोर से प्रचार कर ही रहे हैं, साथ ही पत्नी, बच्चों यहां तक कि पोते-पोतियों को भी मैदान में उतार रखा है.

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavaraja Bommai) हावेरी की शिगगांव सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. सीएम को राज्यभर में पार्टी के लिए प्रचार करना है, इस कारण अपने निर्वाचन क्षेत्र में उन्होंने अपने परिवार को चुनाव अभियान में उतार रखा है. सीएम के भाई, पत्नी चेन्नम्मा और बेटा भरत शिगगांव-सवानूर के मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं.

सीएम की पत्नी ने बनाई महिलाओं की टीम : मुख्यमंत्री बोम्मई की पत्नी चेन्नम्मा ने अपनी महिला टीम बनाई है, जो शिगगांव विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर रही है. चेन्नम्मा, हनुमारल्ली सहित विभिन्न गांवों में घर-घर जा रही हैं और अपने पति के लिए प्रचार कर रही हैं. उन्होंने हनुमारल्ली के बीरालिंगेश्वर को पुष्प अर्पित कर चुनाव अभियान की शुरुआत की है.

जनता से कर रहीं वोट देने की अपील : चेन्नम्मा ने जनता से अनुरोध किया कि इस बार उनके पति बोम्मई पर पूरे राज्य की जिम्मेदारी है. उनका कहना है कि शिगगांव के लोगों से मिलने के लिए वह उत्सुक हैं, लेकिन समय की कमी के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है. चेन्नम्मा ने जनता से अपील की कि वह अपना वोट यह समझकर दें कि उन्होंने (बोम्मई) ने वोट मांगा है.

सीएम बोम्मई की पत्नी चेन्नम्मा ने कहा कि 'शिगगांव - सवानूर निर्वाचन क्षेत्रों में बहुत काम किया है.इस बार मेरे पति बोम्मई पर राज्य की जिम्मेदारी है. आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं, लेकिन, समय की कमी के कारण यह संभव नहीं है. यह सोचकर वोट दें कि उन्होंने आपका वोट मांगा है. बसवराज बोम्मई ने पहले ही बहुत काम किया है. शिगगांव सावनूर निर्वाचन क्षेत्र में दसियों कपड़ा कारखाने खोले गए हैं और रोजगार प्रदान किए गए हैं. यदि वह इस बार भी चुने गए तो अधिक महिलाओं को रोजगार मिलेगा.

सिद्धारमैया का परिवार भी चुनावी मैदान में उतरा : वहीं दूसरी ओर, मैसूरु की वरुणा सीट से चुनाव लड़े पूर्व सीएम सिद्धारमैया का परिवार भी चुनावी मैदान में उतरा है. जहां बहू स्मिता राकेश ने सिद्धारमना हुंडी में पूजा अर्चना की, वहीं पोते धवन राकेश ने अपने दादा के साथ आकर सबको चौंका दिया. सामान्य तौर पर, परिवार के सदस्य सीएम और पूर्व सीएम के लिए प्रचार कर रहे हैं, इस तथ्य ने दिलचस्पी बढ़ा दी है.

पढ़ें- Karnataka Elections: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नाम पर 49.70 करोड़ रुपये की संपत्ति- चुनावी हलफनामा

देखिए वीडियो

बेंगलुरु : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (karnataka assembly election 2023) के लिए प्रचार अभियान चरम पर है. आलम ये है कि राज्य में चुनावी गर्मी सूरज की गर्मी से भी ज्यादा है. उम्मीदवार अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में खुद तो जोर-शोर से प्रचार कर ही रहे हैं, साथ ही पत्नी, बच्चों यहां तक कि पोते-पोतियों को भी मैदान में उतार रखा है.

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavaraja Bommai) हावेरी की शिगगांव सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. सीएम को राज्यभर में पार्टी के लिए प्रचार करना है, इस कारण अपने निर्वाचन क्षेत्र में उन्होंने अपने परिवार को चुनाव अभियान में उतार रखा है. सीएम के भाई, पत्नी चेन्नम्मा और बेटा भरत शिगगांव-सवानूर के मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं.

सीएम की पत्नी ने बनाई महिलाओं की टीम : मुख्यमंत्री बोम्मई की पत्नी चेन्नम्मा ने अपनी महिला टीम बनाई है, जो शिगगांव विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर रही है. चेन्नम्मा, हनुमारल्ली सहित विभिन्न गांवों में घर-घर जा रही हैं और अपने पति के लिए प्रचार कर रही हैं. उन्होंने हनुमारल्ली के बीरालिंगेश्वर को पुष्प अर्पित कर चुनाव अभियान की शुरुआत की है.

जनता से कर रहीं वोट देने की अपील : चेन्नम्मा ने जनता से अनुरोध किया कि इस बार उनके पति बोम्मई पर पूरे राज्य की जिम्मेदारी है. उनका कहना है कि शिगगांव के लोगों से मिलने के लिए वह उत्सुक हैं, लेकिन समय की कमी के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है. चेन्नम्मा ने जनता से अपील की कि वह अपना वोट यह समझकर दें कि उन्होंने (बोम्मई) ने वोट मांगा है.

सीएम बोम्मई की पत्नी चेन्नम्मा ने कहा कि 'शिगगांव - सवानूर निर्वाचन क्षेत्रों में बहुत काम किया है.इस बार मेरे पति बोम्मई पर राज्य की जिम्मेदारी है. आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं, लेकिन, समय की कमी के कारण यह संभव नहीं है. यह सोचकर वोट दें कि उन्होंने आपका वोट मांगा है. बसवराज बोम्मई ने पहले ही बहुत काम किया है. शिगगांव सावनूर निर्वाचन क्षेत्र में दसियों कपड़ा कारखाने खोले गए हैं और रोजगार प्रदान किए गए हैं. यदि वह इस बार भी चुने गए तो अधिक महिलाओं को रोजगार मिलेगा.

सिद्धारमैया का परिवार भी चुनावी मैदान में उतरा : वहीं दूसरी ओर, मैसूरु की वरुणा सीट से चुनाव लड़े पूर्व सीएम सिद्धारमैया का परिवार भी चुनावी मैदान में उतरा है. जहां बहू स्मिता राकेश ने सिद्धारमना हुंडी में पूजा अर्चना की, वहीं पोते धवन राकेश ने अपने दादा के साथ आकर सबको चौंका दिया. सामान्य तौर पर, परिवार के सदस्य सीएम और पूर्व सीएम के लिए प्रचार कर रहे हैं, इस तथ्य ने दिलचस्पी बढ़ा दी है.

पढ़ें- Karnataka Elections: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नाम पर 49.70 करोड़ रुपये की संपत्ति- चुनावी हलफनामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.