रायपुर: CM Bhupesh Baghel allegation on ED and IT रविवार को सोशल मीडिया साइट के जरिए सीएम भूपेश बघेल ने ईडी और आईटी के अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि "आरोपी अफसरों को मुर्गा बनाकर ईडी और आईटी की टीम पीट रही है. इसकी शिकायत हमारे पास पहुंची है. ऐसी शिकायतें आगे भी मिलीं तो पुलिस कार्रवाई की जाएगी".ED IT Beating Officers By Making Cock
"पिटाई से कई अफसरों की हड्डियों में चोट": सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि "पिटाई से कई अफसरों की हड्डियों में चोट आई है. कई लोगों की कान पर असर पड़ा है उन्हें सुनाई देना बंद हो गया है. अब इस मामले की शिकायत राज्य सरकार तक पहुंच चुकी है. अगर यहां पर इस तरह की कार्रवाई ईडी और आईटी की टीम की तरफ से नहीं रुकती है और हमें आगे ऐसी शिकायत मिलती है तो राज्य की पुलिस कार्रवाई के लिए मजबूर हो जाएगी." Beating Officers By Making Cock says cm baghel
सीएम ने सोशल मीडिया साइट पर क्या लिखा: सीएम भूपेश बघेल ने लिखा कि" केंद्रीय एजेंसियां देश के नागरिकों की ताकत होती हैं. यदि इन ताकतों से नागरिक डरने लगें तो निश्चित ही यह नकारात्मक शक्ति देश को कमजोर करती है.ED और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियां भ्रष्टाचार करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें, हम इसका स्वागत करते हैं.लेकिन जिस प्रकार से ED और इनकम टैक्स के अधिकारियों द्वारा लोगों से पूछताछ के दौरान गैर कानूनी कृत्य सामने आ रहे हैं, वो बिल्कुल भी स्वीकार करने योग्य नहीं हैं."
-
केंद्रीय एजेंसियां देश के नागरिकों की ताकत होती हैं, यदि इन ताकतों से नागरिक डरने लगें तो निश्चित ही यह नकारात्मक शक्ति देश को कमजोर करती है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ED और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियां भ्रष्टाचार करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें, हम इसका स्वागत करते हैं। 1/N
">केंद्रीय एजेंसियां देश के नागरिकों की ताकत होती हैं, यदि इन ताकतों से नागरिक डरने लगें तो निश्चित ही यह नकारात्मक शक्ति देश को कमजोर करती है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2022
ED और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियां भ्रष्टाचार करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें, हम इसका स्वागत करते हैं। 1/Nकेंद्रीय एजेंसियां देश के नागरिकों की ताकत होती हैं, यदि इन ताकतों से नागरिक डरने लगें तो निश्चित ही यह नकारात्मक शक्ति देश को कमजोर करती है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2022
ED और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियां भ्रष्टाचार करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें, हम इसका स्वागत करते हैं। 1/N
-
लेकिन जिस प्रकार से ED और इनकम टैक्स के अधिकारियों द्वारा लोगों से पूछताछ के दौरान गैर कानूनी कृत्य सामने आ रहे हैं, वो बिल्कुल भी स्वीकार करने योग्य नहीं हैं। 2/N
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लेकिन जिस प्रकार से ED और इनकम टैक्स के अधिकारियों द्वारा लोगों से पूछताछ के दौरान गैर कानूनी कृत्य सामने आ रहे हैं, वो बिल्कुल भी स्वीकार करने योग्य नहीं हैं। 2/N
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2022लेकिन जिस प्रकार से ED और इनकम टैक्स के अधिकारियों द्वारा लोगों से पूछताछ के दौरान गैर कानूनी कृत्य सामने आ रहे हैं, वो बिल्कुल भी स्वीकार करने योग्य नहीं हैं। 2/N
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2022
-
लोगों को वहीं समन देकर जबरन घर से उठाना, उनको मुर्गा बनाना, मार-पीट कर दवाब डालकर मन चाह बयान दिलवाने को बाध्य करना, आजीवन जेल में सड़ने की धमकी देना, बिना खाना-पानी के देर रात तक रोक कर रखना जैसे गंभीर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। 3/N
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लोगों को वहीं समन देकर जबरन घर से उठाना, उनको मुर्गा बनाना, मार-पीट कर दवाब डालकर मन चाह बयान दिलवाने को बाध्य करना, आजीवन जेल में सड़ने की धमकी देना, बिना खाना-पानी के देर रात तक रोक कर रखना जैसे गंभीर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। 3/N
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2022लोगों को वहीं समन देकर जबरन घर से उठाना, उनको मुर्गा बनाना, मार-पीट कर दवाब डालकर मन चाह बयान दिलवाने को बाध्य करना, आजीवन जेल में सड़ने की धमकी देना, बिना खाना-पानी के देर रात तक रोक कर रखना जैसे गंभीर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। 3/N
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2022
-
स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बिना CRPF को साथ लेकर छापा मारी कर रहे हैं। अधिकारियों से शिकायत प्राप्त हुई है कि कुछ लोगों को रॉड से पीट रहे हैं, किसी का पैर टूटा है तो किसी को सुनाई देना बंद हो गया है। 4/N
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बिना CRPF को साथ लेकर छापा मारी कर रहे हैं। अधिकारियों से शिकायत प्राप्त हुई है कि कुछ लोगों को रॉड से पीट रहे हैं, किसी का पैर टूटा है तो किसी को सुनाई देना बंद हो गया है। 4/N
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2022स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बिना CRPF को साथ लेकर छापा मारी कर रहे हैं। अधिकारियों से शिकायत प्राप्त हुई है कि कुछ लोगों को रॉड से पीट रहे हैं, किसी का पैर टूटा है तो किसी को सुनाई देना बंद हो गया है। 4/N
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2022
-
इन घटनाओं से प्रदेश की जनता बहुत गुस्से में है। राजनीतिक षड्यंत्र की पूर्ति के उद्देश्य से झूठे प्रकरण बनाने का खेल प्रतीत हो रहा है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भारत सरकार को इन सब घटनाओं की जानकारी दी जाए और अवैधानिक कृत्यों पर रोक लगायी जाए। 5/N
">इन घटनाओं से प्रदेश की जनता बहुत गुस्से में है। राजनीतिक षड्यंत्र की पूर्ति के उद्देश्य से झूठे प्रकरण बनाने का खेल प्रतीत हो रहा है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2022
अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भारत सरकार को इन सब घटनाओं की जानकारी दी जाए और अवैधानिक कृत्यों पर रोक लगायी जाए। 5/Nइन घटनाओं से प्रदेश की जनता बहुत गुस्से में है। राजनीतिक षड्यंत्र की पूर्ति के उद्देश्य से झूठे प्रकरण बनाने का खेल प्रतीत हो रहा है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2022
अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भारत सरकार को इन सब घटनाओं की जानकारी दी जाए और अवैधानिक कृत्यों पर रोक लगायी जाए। 5/N
-
जिससे भी पूछताछ हो, उसकी विडियोग्राफ़ी हो। विधिक ढंग से जांच में हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यदि ऐसी शिकायतें हमें आगे भी प्राप्त होंगी, तो राज्य की पुलिस विधिक रूप से कार्रवाई हेतु विवश होगी।
हमारे नागरिकों की सुरक्षा हेतु हम कृत संकल्पित हैं। सनद रहे… 6/6
">जिससे भी पूछताछ हो, उसकी विडियोग्राफ़ी हो। विधिक ढंग से जांच में हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2022
यदि ऐसी शिकायतें हमें आगे भी प्राप्त होंगी, तो राज्य की पुलिस विधिक रूप से कार्रवाई हेतु विवश होगी।
हमारे नागरिकों की सुरक्षा हेतु हम कृत संकल्पित हैं। सनद रहे… 6/6जिससे भी पूछताछ हो, उसकी विडियोग्राफ़ी हो। विधिक ढंग से जांच में हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2022
यदि ऐसी शिकायतें हमें आगे भी प्राप्त होंगी, तो राज्य की पुलिस विधिक रूप से कार्रवाई हेतु विवश होगी।
हमारे नागरिकों की सुरक्षा हेतु हम कृत संकल्पित हैं। सनद रहे… 6/6
"लोगों को जबरन उठाया जा रहा": सीएम ने ट्विटर पर लिखा कि" लोगों को वहीं समन देकर जबरन घर से उठाना, उनको मुर्गा बनाना, मार-पीट कर दवाब डालकर मन चाह बयान दिलवाने को बाध्य करना, आजीवन जेल में सड़ने की धमकी देना, बिना खाना-पानी के देर रात तक रोक कर रखना जैसे गंभीर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं.स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बिना CRPF को साथ लेकर छापा मारी कर रहे हैं. अधिकारियों से शिकायत प्राप्त हुई है कि कुछ लोगों को रॉड से पीट रहे हैं, किसी का पैर टूटा है तो किसी को सुनाई देना बंद हो गया है.इन घटनाओं से प्रदेश की जनता बहुत गुस्से में है."
ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश का डोंगरगढ़ दौरा, ईडी को लेकर केंद्र पर हमला
"हमारी पुलिस कार्रवाई के लिए होगी विवश": यह "राजनीतिक षड्यंत्र की पूर्ति के उद्देश्य से झूठे प्रकरण बनाने का खेल प्रतीत हो रहा है.अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भारत सरकार को इन सब घटनाओं की जानकारी दी जाए और अवैधानिक कृत्यों पर रोक लगायी जाए.जिससे भी पूछताछ हो, उसकी विडियोग्राफ़ी हो। विधिक ढंग से जांच में हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा. यदि ऐसी शिकायतें हमें आगे भी प्राप्त होंगी, तो राज्य की पुलिस विधिक रूप से कार्रवाई हेतु विवश होगी.हमारे नागरिकों की सुरक्षा हेतु हम कृत संकल्पित हैं सनद रहे…"