ETV Bharat / bharat

Rajasthan Phone Tapping Case: फोन टैपिंग मामले में 7वीं बार होगी CM अशोक गहलोत के ओएसडी से पूछताछ - अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा

राजस्थान के फोन टैपिंग मामले में CM अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कल यानी 20 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले उन्हें 6 बार नोटिस देकर बुलाया जा चुका है.

DFD
DF
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 7:41 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान के बहुचर्चित फोन टैपिंग मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा से सातवीं बार पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नोटिस भेजा है. पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ने शर्मा को 20 मार्च को बुलाया है. क्राइम ब्रांच उन ऑडियो का सोर्स पूछना चाहती है जो उन्होंने वायरल किए थे. इसके साथ ही जिस फोन से वीडियो आए और आगे भेजे उसकी भी क्राइम ब्रांच जांच करना चाहती है. दिल्ली हाईकोर्ट ने जांच में सहयोग करने की शर्त पर लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है.

शर्मा को इससे पहले 6 बार पूछताछ के लिए बुलाया गया है, जिसमें से दो बार ही वह उपस्थित हुए हैं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत पर 25 मार्च 2021 को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लोकेश शर्मा और पुलिस अफसरों के खिलाफ केस दर्ज किया था. राजस्थान के सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा ने राजस्थान की घटना के लिए दिल्ली में केस दर्ज करने पर क्षेत्राधिकार का सवाल उठाते हुए इसे दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.

यह भी पढ़ेंः Ghaziabad में कुत्ते को बाइक के पीछे बांधकर डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, वीडियो वायरल

पायलट-गहलोत के विवाद के समय का है क्लिपः फोन टैपिंग विवाद (Rajasthan Phone Tapping case) जुलाई 2020 का है. उस समय सचिन पायलट और गहलोत गुट के बीच विवाद हुआ था. तब गजेंद्र शेखावत और कांग्रेस नेताओं के बीच कथित फोन पर बातचीत का ऑडियो क्लिप सामने आया था. इस आधार पर चीफ व्हिप महेश जोशी ने जुलाई 2020 में SOG और ACB में केस दर्ज कराया था. बाद में पायलट खेमे से सुलह के बाद मामला ठंडा पड़ गया.

नई दिल्ली: राजस्थान के बहुचर्चित फोन टैपिंग मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा से सातवीं बार पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नोटिस भेजा है. पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ने शर्मा को 20 मार्च को बुलाया है. क्राइम ब्रांच उन ऑडियो का सोर्स पूछना चाहती है जो उन्होंने वायरल किए थे. इसके साथ ही जिस फोन से वीडियो आए और आगे भेजे उसकी भी क्राइम ब्रांच जांच करना चाहती है. दिल्ली हाईकोर्ट ने जांच में सहयोग करने की शर्त पर लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है.

शर्मा को इससे पहले 6 बार पूछताछ के लिए बुलाया गया है, जिसमें से दो बार ही वह उपस्थित हुए हैं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत पर 25 मार्च 2021 को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लोकेश शर्मा और पुलिस अफसरों के खिलाफ केस दर्ज किया था. राजस्थान के सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा ने राजस्थान की घटना के लिए दिल्ली में केस दर्ज करने पर क्षेत्राधिकार का सवाल उठाते हुए इसे दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.

यह भी पढ़ेंः Ghaziabad में कुत्ते को बाइक के पीछे बांधकर डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, वीडियो वायरल

पायलट-गहलोत के विवाद के समय का है क्लिपः फोन टैपिंग विवाद (Rajasthan Phone Tapping case) जुलाई 2020 का है. उस समय सचिन पायलट और गहलोत गुट के बीच विवाद हुआ था. तब गजेंद्र शेखावत और कांग्रेस नेताओं के बीच कथित फोन पर बातचीत का ऑडियो क्लिप सामने आया था. इस आधार पर चीफ व्हिप महेश जोशी ने जुलाई 2020 में SOG और ACB में केस दर्ज कराया था. बाद में पायलट खेमे से सुलह के बाद मामला ठंडा पड़ गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.