यूपी : हिंसक झड़प में आठ की मौत, इंटरनेट सेवाएं बंद, सीएम ने डीजीपी को किया तलब - केशव मौर्य का लखीमपुर दौरा
लखीमपुर खीरी में हुए बवाल में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर लखनऊ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी को तलब किया है. उधर लखीमपुर खीरी में हालात को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है. पूरे मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधा है.
लखीमपुर खीरीः यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का विरोध करने आए किसानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ी चढ़ने से कई किसान घायल हो गए. जिसके बाद जमकर बवाल हुआ. उग्र किसानों ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं की कई गाड़ियों में आग लगा दी है. स्थिति पर काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को लखीमपुर खीरी भेजा है. बवाल में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी हुई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 'किसानों के प्रदर्शन में शामिल कुछ तत्वों' ने भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं, एक चालक को पीट-पीट कर मार डाला.
उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में घटनास्थल के पास मेरा बेटा मौजूद नहीं था, इसके वीडियो साक्ष्य हैं. गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा के मुताबिक भाजपा कार्यकर्ताओं की कार पर पथराव किया गया जिससे वाहन पलट गया. इसमें दो लोगों की दबकर मौत हो गई. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
लखीमपुर खीरी में घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर का कार्यक्रम रद्द कर लखनऊ पहुंचे. उन्होंने डीजीपी मुकुल गोयल को अपने आवास पर तलब किया है. यहां वह आलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही लखीमपुर खीरी जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
-
लखीमपुर खीरी मे घटित घटना पर अपडेट#FarmersaProtest @ANI @PTI_News @ndtv @news24tvchannel @aajtak @PCITweets @AP @Outlookindia @thetribunechd @AmarUjalaNews @BBCHindi @HindustanTimes @HansrajMeena @thetribunechd @PragyaLive @GaonConnection @pressfreedom @MeetThePress pic.twitter.com/9QGL6rizmQ
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) October 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लखीमपुर खीरी मे घटित घटना पर अपडेट#FarmersaProtest @ANI @PTI_News @ndtv @news24tvchannel @aajtak @PCITweets @AP @Outlookindia @thetribunechd @AmarUjalaNews @BBCHindi @HindustanTimes @HansrajMeena @thetribunechd @PragyaLive @GaonConnection @pressfreedom @MeetThePress pic.twitter.com/9QGL6rizmQ
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) October 3, 2021लखीमपुर खीरी मे घटित घटना पर अपडेट#FarmersaProtest @ANI @PTI_News @ndtv @news24tvchannel @aajtak @PCITweets @AP @Outlookindia @thetribunechd @AmarUjalaNews @BBCHindi @HindustanTimes @HansrajMeena @thetribunechd @PragyaLive @GaonConnection @pressfreedom @MeetThePress pic.twitter.com/9QGL6rizmQ
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) October 3, 2021
टिकैत की दो टूक- होश में आए सरकार
इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि इस घटना से सरकार का चेहरा उजागर हुआ है. चुनौती भरे लहजे में टिकैत ने कहा कि सरकार होश में आए और किसानों के हत्यारों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार होश में नहीं आई तो भाजपा के एक भी नेता को घर से निकलने नहीं दिया जाएगा.
बीकेयू के गाजीपुर बॉर्डर कमेटी के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने कहा है कि लखीमपुर खीरी में कुछ किसानों की मौत हो गई है और कई किसान घायल हो गए हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि कितने किसानों की मौत हुई है और कितने किसान घायल हुए हैं इसके औपचारिक तौर पर आंकड़े नहीं हैं.
बाजवा ने कहा कि घटना के बाद किसान नेता राकेश टिकैत लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया. घटना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सपा नेता अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया है.
संयुक्त किसान मोर्चा सीतापुर के संयोजक पिंदर सिंह सिद्दू ने बताया चार किसानों की मौत हो गई है. कुछ घायल हैं. वहीं डीएम एसपी के मोबाइल स्विच ऑफ हैं. हालांकि अभी तक एक किसान की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं उत्तराखंड से आए किसान तेजेंदर सिंह विर्क की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन दो किसानों की मौत हुई है उसमें से एक स्थानीय है वहीं दूसरे के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है.
क्या है पूरा मामला
लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कई योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद जिला मुख्यालय से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पैतृक गांव बनवीरपुर के लिए निकले थे. किसान डिप्टी सीएम के विरोध के लिए पहले से लामबंद थे. सुबह से ही किसानों ने हेलीपैड पर कब्जा कर रखा था और विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र कुछ कार्यकर्ताओं के साथ दो गाड़ियों में तिकोनियां के बनबीरपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार से निकले.
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी विवाद : विपक्ष हमलावर, राहुल बोले- यह देखकर जो चुप है पहले ही मर चुका
इस दौरान किसानों ने विरोध करने और काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए. आरोप है कि इसी बीच बीजेपी कार्यकर्ताओ की गाड़ियों ने कुछ किसानों को कुचल दिया. कई किसानों के घायल होने की खबर है. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की गाड़ियों में आग लगा दी. घटना के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ के लिए वापस लौट गए. विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि डिप्टी सीएम कार्यकर्ता सम्मेलन में जा रहे थे, लेकिन एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद वहां से वापस लखनऊ चले गए हैं.