ETV Bharat / bharat

हवाईअड्डों का गैर-प्रमुख सुरक्षा कामकाज निजी एजेंसियों को देने का प्रस्ताव

हवाईअड्डों पर गैर-प्रमुख सुरक्षा कार्य निजी एजेंसियों को 'आउटसोर्स' करने पर विचार करने की बात कही गई है.

हवाईअड्डों
हवाईअड्डों
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 6:12 PM IST

नई दिल्ली : नागर विमानन मंत्रालय ने हवाईअड्डा परिचालकों से कहा है कि वे हवाईअड्डों पर गैर-प्रमुख सुरक्षा कार्य निजी एजेंसियों को 'आउटसोर्स' करने पर विचार करें.

इसके अलावा मंत्रालय ने हवाई अड्डों पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 3,000 अतिरिक्त जवान तैनात करने की भी बात कही है.

घरेलू हवाई यातायात अब कोविड-पूर्व के स्तर पर पहुंच गया है. इस पृष्ठभूमि में ये कदम उठाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि आगामी महीनों में हवाई यात्रियों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी.

नागर विमानन सचिव राजीव बंसल ने बुधवार को कहा कि इस क्षेत्र का पुनरुद्धार होगा और पहले की तुलना में तेज वृद्धि हासिल करेंगे. घरेलू यात्री यातायात के महामारी-पूर्व के स्तर पर पहुंचने के मद्देनजर बंसल ने हवाईअड्डों की यात्री क्षमता को बढ़ाने पर जोर दिया.

उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ को अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए कहा गया है और हवाईअड्डा परिचालकों को अन्य उपायों के साथ और अधिक स्क्रीनिंग मशीन लगाने के लिए कहा गया है.

बंसल ने कहा, 'हवाईअड्डा परिचालकों को गैर-प्रमुख सुरक्षा गतिविधियां निजी सुरक्षा एजेंसियों को आउटसोर्स करने पर विचार को कहा गया है.

पढ़ें : विमानन क्षेत्र में सुधार के प्रति केंद्र प्रतिबद्ध, 2025 तक होंगे 220 एयरपोर्ट : सिंधिया

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : नागर विमानन मंत्रालय ने हवाईअड्डा परिचालकों से कहा है कि वे हवाईअड्डों पर गैर-प्रमुख सुरक्षा कार्य निजी एजेंसियों को 'आउटसोर्स' करने पर विचार करें.

इसके अलावा मंत्रालय ने हवाई अड्डों पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 3,000 अतिरिक्त जवान तैनात करने की भी बात कही है.

घरेलू हवाई यातायात अब कोविड-पूर्व के स्तर पर पहुंच गया है. इस पृष्ठभूमि में ये कदम उठाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि आगामी महीनों में हवाई यात्रियों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी.

नागर विमानन सचिव राजीव बंसल ने बुधवार को कहा कि इस क्षेत्र का पुनरुद्धार होगा और पहले की तुलना में तेज वृद्धि हासिल करेंगे. घरेलू यात्री यातायात के महामारी-पूर्व के स्तर पर पहुंचने के मद्देनजर बंसल ने हवाईअड्डों की यात्री क्षमता को बढ़ाने पर जोर दिया.

उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ को अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए कहा गया है और हवाईअड्डा परिचालकों को अन्य उपायों के साथ और अधिक स्क्रीनिंग मशीन लगाने के लिए कहा गया है.

बंसल ने कहा, 'हवाईअड्डा परिचालकों को गैर-प्रमुख सुरक्षा गतिविधियां निजी सुरक्षा एजेंसियों को आउटसोर्स करने पर विचार को कहा गया है.

पढ़ें : विमानन क्षेत्र में सुधार के प्रति केंद्र प्रतिबद्ध, 2025 तक होंगे 220 एयरपोर्ट : सिंधिया

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.