ETV Bharat / bharat

NMP पर तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख को सिंधिया का करारा जवाब, बताया- निराशावादी - तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष

तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष के पत्र के बाद तेलंगाना के कांग्रेस प्रभारी द्वार की गई टिप्पणी के जवाब में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा है कि हमेशा विनाशकारी और निराशावादी मानसिकता रखने वालों के लिए कोई जवाब नहीं हो सकता है!

सिंधिया बोले
सिंधिया बोले
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 2:22 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई द्वारा राज्य के विभिन्न एयरपोर्ट की जमीनों के संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखे पत्र का हवाला देते हुए ट्वीट किया था. वहीं तेलंगाना के कांग्रेस प्रभारी ने इसी मामले में टिप्पणी की थी. इस पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर इसका जवाब दिया है.

बता दें कि इससे पहले तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने चेन्नई एयरपोर्ट की 93.04 एकड़ जमीन जो एयरपोर्ट के विकास के लिए अधिगृहीत कर ली है, लेकिन उसमें से अभी सिर्फ 5.04 एकड़ भूमि को ही सौंपा गया है. जबकि 88 एकड़ जमीन को अभी सौंपा जाना बाकी है. इसी तरह त्रिची (trichy) एयरपोर्ट के रनवे के विस्तार के लिए 683.11 एकड़ जमीन अधिगृहीत की गई है लेकिन यहां भी महज 40.93 एकड़ जमीन को एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया को सौंपा गया है. वहीं 642.18 एकड़ जमीन को हैंडओवर किया जाना बाकी है. इसके अलावा मदुरै (madurai) एयरपोर्ट, कोयम्बटूर एयरपोर्ट, सेलम एयरपोर्ट व तंजावुर एयरपोर्ट के जमीन के मामलों के बारे में पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ट्वीट किया था.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट.

इसी मसले पर तेलंगाना के कांग्रेस प्रभारी मणिकम टैगोर ने ट्वीट करते हुए कहा था कि क्या माननीय मंत्री यह आश्वासन देंगे कि जिस भूमि को उन्होंने सूचीबद्ध किया था वह National Monetisation Pipeline में अडाणी को नहीं सौंपी जाएगी, यह तमिलनाडु के लिए विकास है या अदानी के लिए?

इस सबके के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा है कि हमेशा विनाशकारी और निराशावादी मानसिकता रखने वालों के लिए कोई जवाब नहीं हो सकता है!

इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों से हवाई अड्डों के लिए भूमि आवंटन जैसे विमानन बुनियादी ढांचे से संबंधित मामलों में तेजी लाने का अनुरोध किया था. इस पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा था, 'केंद्र सरकार द्वारा संचालित भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने अगले चार से पांच वर्षों में 20,000 करोड़ रुपये की लागत से देश में हवाई अड्डों के विकास और विस्तार की शुरुआत की है जिससे ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके.'

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी को लिखे पत्र में सिंधिया ने कहा कि एएआई को कुल 161.5 एकड़ जमीन की जरूरत है जिसमें से 104 एकड़ तमिलनाडु में और 57.5 एकड़ जमीन पुडुचेरी हवाई अड्डे पर रनवे का विस्तार करने और इसे संचालन के लिहाज से उपयुक्त बनाने के लिए चाहिए. इन दोनों राज्य सरकारों ने अभी तक एएआई को जमीन नहीं सौंपी है.

ये भी पढ़ें - सिंधिया ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण को लेकर कमलनाथ पर कसा तंज

सिंधिया ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को एक अलग पत्र लिख कर उनसे 88 एकड़ से अधिक जमीन सौंपने का अनुरोध किया. एएआई को चेन्नई हवाई अड्डे पर बुनियादी ढांचे के काम के लिए इस जमीन की जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने स्टालिन को बताया कि रनवे विस्तार, बुनियादी पट्टी, एप्रन, टर्मिनल भवन और संबंधित बुनियादी ढांचे के लिए एएआई को त्रिची हवाई अड्डे पर 642.18 एकड़ भूमि की आवश्यकता है.

उन्होंने बताया कि अभी तक केवल 40.93 एकड़ जमीन एएआई को सौंपी गई है. जबकि शेष 642.18 एकड़ जमीन (त्रिची हवाईअड्डे पर) सौंपी जानी बाकी है. इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे पत्र में सिंधिया ने कहा कि उदयपुर हवाई अड्डे पर 145 एकड़ जमीन, बीकानेर हवाईअड्डे पर 58.55 एकड़, जोधपुर हवाईअड्डे पर 55.9 एकड़, उत्तरलाई हवाईअड्डे पर 51 एकड़ में बुनियादी ढांचागत कार्यों के लिए योजना बनाई गई है.

वही सिंधिया ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा कि अयोध्या हवाई अड्डे के चरणबद्ध विकास के लिए 660 एकड़ भूमि की आवश्यकता है. इसके अलावा गोरखपुर हवाई अड्डे पर नए सिविल एन्क्लेव के विकास के लिए 60 एकड़ भूमि और आगरा हवाई अड्डे पर सिविल एन्क्लेव के विस्तार के लिए 57 एकड़ भूमि की आवश्यकता है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखे पत्र में सिंधिया ने कहा कि एएआई ने बागडोगरा हवाई अड्डे के विकास के लिए 104.65 एकड़ भूमि की आवश्यकता का अनुमान लगाया है.

चेन्नई : तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई द्वारा राज्य के विभिन्न एयरपोर्ट की जमीनों के संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखे पत्र का हवाला देते हुए ट्वीट किया था. वहीं तेलंगाना के कांग्रेस प्रभारी ने इसी मामले में टिप्पणी की थी. इस पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर इसका जवाब दिया है.

बता दें कि इससे पहले तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने चेन्नई एयरपोर्ट की 93.04 एकड़ जमीन जो एयरपोर्ट के विकास के लिए अधिगृहीत कर ली है, लेकिन उसमें से अभी सिर्फ 5.04 एकड़ भूमि को ही सौंपा गया है. जबकि 88 एकड़ जमीन को अभी सौंपा जाना बाकी है. इसी तरह त्रिची (trichy) एयरपोर्ट के रनवे के विस्तार के लिए 683.11 एकड़ जमीन अधिगृहीत की गई है लेकिन यहां भी महज 40.93 एकड़ जमीन को एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया को सौंपा गया है. वहीं 642.18 एकड़ जमीन को हैंडओवर किया जाना बाकी है. इसके अलावा मदुरै (madurai) एयरपोर्ट, कोयम्बटूर एयरपोर्ट, सेलम एयरपोर्ट व तंजावुर एयरपोर्ट के जमीन के मामलों के बारे में पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ट्वीट किया था.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट.

इसी मसले पर तेलंगाना के कांग्रेस प्रभारी मणिकम टैगोर ने ट्वीट करते हुए कहा था कि क्या माननीय मंत्री यह आश्वासन देंगे कि जिस भूमि को उन्होंने सूचीबद्ध किया था वह National Monetisation Pipeline में अडाणी को नहीं सौंपी जाएगी, यह तमिलनाडु के लिए विकास है या अदानी के लिए?

इस सबके के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा है कि हमेशा विनाशकारी और निराशावादी मानसिकता रखने वालों के लिए कोई जवाब नहीं हो सकता है!

इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों से हवाई अड्डों के लिए भूमि आवंटन जैसे विमानन बुनियादी ढांचे से संबंधित मामलों में तेजी लाने का अनुरोध किया था. इस पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा था, 'केंद्र सरकार द्वारा संचालित भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने अगले चार से पांच वर्षों में 20,000 करोड़ रुपये की लागत से देश में हवाई अड्डों के विकास और विस्तार की शुरुआत की है जिससे ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके.'

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी को लिखे पत्र में सिंधिया ने कहा कि एएआई को कुल 161.5 एकड़ जमीन की जरूरत है जिसमें से 104 एकड़ तमिलनाडु में और 57.5 एकड़ जमीन पुडुचेरी हवाई अड्डे पर रनवे का विस्तार करने और इसे संचालन के लिहाज से उपयुक्त बनाने के लिए चाहिए. इन दोनों राज्य सरकारों ने अभी तक एएआई को जमीन नहीं सौंपी है.

ये भी पढ़ें - सिंधिया ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण को लेकर कमलनाथ पर कसा तंज

सिंधिया ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को एक अलग पत्र लिख कर उनसे 88 एकड़ से अधिक जमीन सौंपने का अनुरोध किया. एएआई को चेन्नई हवाई अड्डे पर बुनियादी ढांचे के काम के लिए इस जमीन की जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने स्टालिन को बताया कि रनवे विस्तार, बुनियादी पट्टी, एप्रन, टर्मिनल भवन और संबंधित बुनियादी ढांचे के लिए एएआई को त्रिची हवाई अड्डे पर 642.18 एकड़ भूमि की आवश्यकता है.

उन्होंने बताया कि अभी तक केवल 40.93 एकड़ जमीन एएआई को सौंपी गई है. जबकि शेष 642.18 एकड़ जमीन (त्रिची हवाईअड्डे पर) सौंपी जानी बाकी है. इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे पत्र में सिंधिया ने कहा कि उदयपुर हवाई अड्डे पर 145 एकड़ जमीन, बीकानेर हवाईअड्डे पर 58.55 एकड़, जोधपुर हवाईअड्डे पर 55.9 एकड़, उत्तरलाई हवाईअड्डे पर 51 एकड़ में बुनियादी ढांचागत कार्यों के लिए योजना बनाई गई है.

वही सिंधिया ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा कि अयोध्या हवाई अड्डे के चरणबद्ध विकास के लिए 660 एकड़ भूमि की आवश्यकता है. इसके अलावा गोरखपुर हवाई अड्डे पर नए सिविल एन्क्लेव के विकास के लिए 60 एकड़ भूमि और आगरा हवाई अड्डे पर सिविल एन्क्लेव के विस्तार के लिए 57 एकड़ भूमि की आवश्यकता है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखे पत्र में सिंधिया ने कहा कि एएआई ने बागडोगरा हवाई अड्डे के विकास के लिए 104.65 एकड़ भूमि की आवश्यकता का अनुमान लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.