ETV Bharat / bharat

मूसेवाला हत्याकांड: गैंगस्टर दीपक टीनू के फरार होने पर सीआईए इंचार्ज सस्पेंड व गिरफ्तार - मूसेवाला हत्याकांड

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala Murder Case) का आरोपी दीपक टीनू मनसा (Gangster Deepak Tinu Mansa) बीते शनिवार सीआईए की हिरासत से फरार हो गया. इस मामले में पंजाब के डीजीपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ के प्रभारी (CIA staff in charge) को निलंबित कर दिया है.

गैंस्टर दीपक टीनू मनसा
गैंस्टर दीपक टीनू मनसा
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 6:03 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 7:00 PM IST

चंडीगढ़: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala Murder Case) का आरोपी दीपक टीनू मनसा में सीआईए टीम की हिरासत से फरार हो गया है. इस मामले में प्रभारी सीआईए स्टाफ पर संदेह जताया जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद पंजाब के डीजीपी ने एक बड़ा कदम उठाया है. बता दें कि पंजाब के डीजीपी ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और सीआईए स्टाफ के प्रभारी (CIA staff in charge) को निलंबित कर हिरासत में ले लिया गया है. पंजाब के डीजीपी ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है.

डीजीपी पंजाब पुलिस का ट्वीट
डीजीपी पंजाब पुलिस का ट्वीट

उन्होंने कहा कि उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथिमिकी दर्ज की गई है, जिनकी हिरासत में गैंगस्टर दीपक टीनू मनसा (Gangster Deepak Tinu Mansa) था और उनकी लापरवाही से वह भागने में कामयाब हो गया. उन्होंने कहा कि सीआईए प्रभारी को गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया गया है. धारा 311 के तहत नौकरी से बर्खास्त किया जा रहा है. इस मामले में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस टीमों ने जल्दबाजी की है और आरोपियों की फिर से गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया है.

पढ़ें: मूसेवाला हत्याकांड: जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के दो फरार सदस्य गिरफ्तार

पंजाब पुलिस इंडिया (Punjab Police India) ने ट्वीट कर बताया कि लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ 222,224,225 ए,120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं दूसरी ओर सीआईए प्रभारी को धारा 311 के तहत नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. गौरतलब है कि शनिवार रात मानसा पुलिस द्वारा एक अन्य मामले में गोइंदवाल साहिब जेल से पेशी वारंट पर उसे एक स्थानीय अदालत ले जाया जा रहा था, जिसके दौरान वह फरार हो गया. दीपक टीनू, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है. मूसेवाला की हत्या मामले में बिश्नोई प्रमुख आरोपी है.

इस घटना के बारे में पूछे जाने पर पटियाला रेंज के महानिरीक्षक (आईजी) मुखविंदर सिंह छिना (IG Mukhwinder Singh Chhina) ने कहा कि पुलिस की टीम प्रयास कर रही है और हम उसे जल्द ही पकड़ लेंगे. छिना के पास वर्तमान में बठिंडा रेंज के महानिरीक्षक का भी अतिरिक्त प्रभार है. गैंगस्टर दीपक टीनू मानसा रात के करीब तीन बजे सीआईए स्टाफ मानसा की हिरासत से फरार हुआ. बताया जाता है कि तिहाड़ जेल में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कपूरथला जेल में गैंगस्टर दीपक टीनू मानसा से कॉन्फ्रेंस कॉल की थी, जिसके बाद वह सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में शामिल हुआ था.

चंडीगढ़: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala Murder Case) का आरोपी दीपक टीनू मनसा में सीआईए टीम की हिरासत से फरार हो गया है. इस मामले में प्रभारी सीआईए स्टाफ पर संदेह जताया जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद पंजाब के डीजीपी ने एक बड़ा कदम उठाया है. बता दें कि पंजाब के डीजीपी ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और सीआईए स्टाफ के प्रभारी (CIA staff in charge) को निलंबित कर हिरासत में ले लिया गया है. पंजाब के डीजीपी ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है.

डीजीपी पंजाब पुलिस का ट्वीट
डीजीपी पंजाब पुलिस का ट्वीट

उन्होंने कहा कि उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथिमिकी दर्ज की गई है, जिनकी हिरासत में गैंगस्टर दीपक टीनू मनसा (Gangster Deepak Tinu Mansa) था और उनकी लापरवाही से वह भागने में कामयाब हो गया. उन्होंने कहा कि सीआईए प्रभारी को गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया गया है. धारा 311 के तहत नौकरी से बर्खास्त किया जा रहा है. इस मामले में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस टीमों ने जल्दबाजी की है और आरोपियों की फिर से गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया है.

पढ़ें: मूसेवाला हत्याकांड: जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के दो फरार सदस्य गिरफ्तार

पंजाब पुलिस इंडिया (Punjab Police India) ने ट्वीट कर बताया कि लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ 222,224,225 ए,120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं दूसरी ओर सीआईए प्रभारी को धारा 311 के तहत नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. गौरतलब है कि शनिवार रात मानसा पुलिस द्वारा एक अन्य मामले में गोइंदवाल साहिब जेल से पेशी वारंट पर उसे एक स्थानीय अदालत ले जाया जा रहा था, जिसके दौरान वह फरार हो गया. दीपक टीनू, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है. मूसेवाला की हत्या मामले में बिश्नोई प्रमुख आरोपी है.

इस घटना के बारे में पूछे जाने पर पटियाला रेंज के महानिरीक्षक (आईजी) मुखविंदर सिंह छिना (IG Mukhwinder Singh Chhina) ने कहा कि पुलिस की टीम प्रयास कर रही है और हम उसे जल्द ही पकड़ लेंगे. छिना के पास वर्तमान में बठिंडा रेंज के महानिरीक्षक का भी अतिरिक्त प्रभार है. गैंगस्टर दीपक टीनू मानसा रात के करीब तीन बजे सीआईए स्टाफ मानसा की हिरासत से फरार हुआ. बताया जाता है कि तिहाड़ जेल में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कपूरथला जेल में गैंगस्टर दीपक टीनू मानसा से कॉन्फ्रेंस कॉल की थी, जिसके बाद वह सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में शामिल हुआ था.

Last Updated : Oct 2, 2022, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.