ETV Bharat / bharat

धर्मांतरण का जाल फैला रहे ईसाई मिशनरी, सरकार लाए कड़ा कानून : VHP

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 10:48 PM IST

विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने धर्मांतरण (conversions) के खिलाफ सख्त कानून लाने की मांग दोहराई है. हाल में पंजाब के कुछ जिलों में धर्मांतरण संबंधी रिपोर्ट सामने आने पर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि ईसाई मिशनरी धर्मांतरण का जाल फैला रहे हैं, जिसमें कमजोर और मजबूर लोग फंस रहे हैं. 'ईटीवी भारत' के संवाददाता अभिजीत ठाकुर से जानिए उन्होंने क्या कहा.

VHP national spokesperson Vinod Bansal
विहिप नेता विनोद बंसल

नई दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने देश में धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून लाने की सरकार से अपनी मांग दोहराई है. पंजाब के कुछ जिलों में चर्चों और धर्मांतरित ईसाइयों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि दिखाने वाली मीडिया रिपोर्टों के बाद यह प्रतिक्रिया आई है. सबसे अधिक प्रभावित अमृतसर, गुरदासपुर और फिरोजपुर हैं जहां पिछले कुछ वर्षों में धर्मांतरण की संख्या में काफी वृद्धि हुई है.

'ईटीवी भारत' से बात करते हुए विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल (VHP national spokesperson Vinod Bansal) ने कहा कि संगठन स्थिति से अवगत है और पंजाब सहित विभिन्न राज्यों में उनकी स्थानीय इकाइयां पहले से ही इन धर्मांतरणों को रोकने के लिए सक्रिय हैं, जो या तो मजबूर हैं या धोखाधड़ी से उनका धर्मांतरण कराया जा रहा है.

सुनिए विहिप नेता विनोद बंसल ने क्या कहा

पंजाब के सीएम पर साधा निशाना
विहिप नेता विनोद बंसल ने कहा कि हम ऐसे धर्मांतरण के खिलाफ आंदोलन चला रहे हैं जहां निर्दोष हिंदुओं को नकदी, नौकरी, शादी आदि के बहाने लालच दिया जाता है. ईसाई मिशनरी लंबे समय से ऐसा कर रहे हैं और वे विशेष रूप से कांग्रेस शासित राज्यों में बढ़ रहे हैं. पिछले महीने पंजाब के मुख्यमंत्री को मोगा में चंगई सभा में शामिल होना था, लेकिन तीखी आलोचना के बाद उन्होंने सभा की अपनी यात्रा रद्द कर दी. ये चंगई सभा भी सामूहिक धर्मांतरण में शामिल हैं और वे झूठे प्रचार करके ऐसा करते हैं. यह देखा गया है कि धर्मांतरण बड़े पैमाने पर उन क्षेत्रों में होता है जहां जनसंख्या समाज के वंचित वर्ग की होती है.

विनोद बंसल ने कहा कि अशिक्षित या कम पढ़े-लिखे लोग जो गरीबी से त्रस्त हैं, वे आमतौर पर धर्मांतरण रैकेट का आसान निशाना (soft target) होते हैं क्योंकि वे आसानी से ऐसे लोगों के जाल में आ जाते हैं.

पैसे के बदले धर्म परिवर्तन के लिए लोगों को बहलाने, नौकरी के वादे, बेहतर इलाज, शिक्षा, पक्का घर आदि की घटनाएं भी समय-समय पर सामने आती रही हैं. मिशनरी आमतौर पर सामाजिक सेवाएं करते हैं और धर्मांतरण रैकेट में शामिल लोग ऐसी सेवाओं का उपयोग जरूरतमंद लोगों को टारगेट करने के लिए करते हैं.

'सामाजिक सेवाओं में वीएचपी के सामने नहीं टिकते मिशनरी'

विहिप प्रवक्ता (VHP Spokesperson) ने कहा, ऐसा नहीं है कि मिशनरी केवल सामाजिक सेवाएं चला रहे हैं. आरएसएस और वीएचपी वर्षों से लोगों की सेवा कर रहे हैं और हम आदिवासी क्षेत्रों में काम कर रहे हैं जहां सरकार भी नहीं पहुंच सकती है. हम आदिवासी क्षेत्रों में एक लाख से अधिक एकल विद्यालय चलाते हैं और कई सेवा कार्य आरएसएस और वीएचपी की हजारों शाखाओं के माध्यम से किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि जब सामाजिक सेवाओं की बात आती है मिशनरी हमारे सामने खड़े नहीं होते हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि वे इसे धर्मांतरण के मकसद से करते हैं लेकिन हमारा मकसद केवल सेवा है. रूपांतरण एक है राष्ट्र के खिलाफ साजिश.

'विहिप-आरएसएस कर रहे लोगों को जागरूक'

उन्होंने कहा कि वीएचपी और आरएसएस (VHP and RSS) जैसे संगठन हिंदुओं के बड़े पैमाने पर धर्मांतरण को रोकने के लिए काउंटर प्लान पर काम कर रहे हैं. जागरूकता अभियान के माध्यम से वे लोगों को अपनी जड़ों के साथ रहने के लिए कहते हैं. साथ ही वे धर्मांतरित लोगों से भी हिंदू धर्म में वापस आने की अपील करते हैं, जिस धर्म के साथ वे पैदा हुए थे. देश भर में फैले इस तरह के धर्मांतरण रैकेटों की बढ़ती संख्या के बीच विहिप ने पिछले महीने इस तरह के धोखाधड़ी वाले धर्मांतरणों के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए 10 दिन का अभियान चलाया.

बंसल ने कहा कि 'हम दोहरी रणनीति पर काम कर रहे हैं, एक जो धर्मांतरण कर रहे हैं उन्हें रोकना है और दूसरा धर्मांतरित लोगों को वापस लाना है. हम उन्हें 'घर वापसी' के लिए मनाते हैं और ज़रूरत में उनकी मदद भी करते हैं.' बंसल ने कहा कि 'पंजाब में एक समृद्ध संस्कृति है और वहां के लोग भी गुरु परम्परा से जुड़ने का काम करेंगे. मैं पंजाब के लोगों से अपील करता हूं कि वे ऐसे मिशनरियों के जाल में न फंसें.'

पढ़ें- धर्मांतरण के विरुद्ध कल से देशव्यापी अभियान चलाएगी विश्व हिंदू परिषद्

विहिप प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि इतने बड़े पैमाने पर धर्मांतरण रैकेट चलाने के लिए, ऐसे मिशनरियों को भारी धन की आवश्यकता होती है. इस तरह के संगठन दशकों से एफसीआरए का दुरुपयोग कर रहे हैं और विदेशों से भी धन प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विहिप स्थिति को चिंताजनक मानती है.

पढ़ें- धर्मांतरण वाला स्कूल! सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में परीक्षा के दौरान हंगामा, चार गिरफ्तार

नई दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने देश में धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून लाने की सरकार से अपनी मांग दोहराई है. पंजाब के कुछ जिलों में चर्चों और धर्मांतरित ईसाइयों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि दिखाने वाली मीडिया रिपोर्टों के बाद यह प्रतिक्रिया आई है. सबसे अधिक प्रभावित अमृतसर, गुरदासपुर और फिरोजपुर हैं जहां पिछले कुछ वर्षों में धर्मांतरण की संख्या में काफी वृद्धि हुई है.

'ईटीवी भारत' से बात करते हुए विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल (VHP national spokesperson Vinod Bansal) ने कहा कि संगठन स्थिति से अवगत है और पंजाब सहित विभिन्न राज्यों में उनकी स्थानीय इकाइयां पहले से ही इन धर्मांतरणों को रोकने के लिए सक्रिय हैं, जो या तो मजबूर हैं या धोखाधड़ी से उनका धर्मांतरण कराया जा रहा है.

सुनिए विहिप नेता विनोद बंसल ने क्या कहा

पंजाब के सीएम पर साधा निशाना
विहिप नेता विनोद बंसल ने कहा कि हम ऐसे धर्मांतरण के खिलाफ आंदोलन चला रहे हैं जहां निर्दोष हिंदुओं को नकदी, नौकरी, शादी आदि के बहाने लालच दिया जाता है. ईसाई मिशनरी लंबे समय से ऐसा कर रहे हैं और वे विशेष रूप से कांग्रेस शासित राज्यों में बढ़ रहे हैं. पिछले महीने पंजाब के मुख्यमंत्री को मोगा में चंगई सभा में शामिल होना था, लेकिन तीखी आलोचना के बाद उन्होंने सभा की अपनी यात्रा रद्द कर दी. ये चंगई सभा भी सामूहिक धर्मांतरण में शामिल हैं और वे झूठे प्रचार करके ऐसा करते हैं. यह देखा गया है कि धर्मांतरण बड़े पैमाने पर उन क्षेत्रों में होता है जहां जनसंख्या समाज के वंचित वर्ग की होती है.

विनोद बंसल ने कहा कि अशिक्षित या कम पढ़े-लिखे लोग जो गरीबी से त्रस्त हैं, वे आमतौर पर धर्मांतरण रैकेट का आसान निशाना (soft target) होते हैं क्योंकि वे आसानी से ऐसे लोगों के जाल में आ जाते हैं.

पैसे के बदले धर्म परिवर्तन के लिए लोगों को बहलाने, नौकरी के वादे, बेहतर इलाज, शिक्षा, पक्का घर आदि की घटनाएं भी समय-समय पर सामने आती रही हैं. मिशनरी आमतौर पर सामाजिक सेवाएं करते हैं और धर्मांतरण रैकेट में शामिल लोग ऐसी सेवाओं का उपयोग जरूरतमंद लोगों को टारगेट करने के लिए करते हैं.

'सामाजिक सेवाओं में वीएचपी के सामने नहीं टिकते मिशनरी'

विहिप प्रवक्ता (VHP Spokesperson) ने कहा, ऐसा नहीं है कि मिशनरी केवल सामाजिक सेवाएं चला रहे हैं. आरएसएस और वीएचपी वर्षों से लोगों की सेवा कर रहे हैं और हम आदिवासी क्षेत्रों में काम कर रहे हैं जहां सरकार भी नहीं पहुंच सकती है. हम आदिवासी क्षेत्रों में एक लाख से अधिक एकल विद्यालय चलाते हैं और कई सेवा कार्य आरएसएस और वीएचपी की हजारों शाखाओं के माध्यम से किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि जब सामाजिक सेवाओं की बात आती है मिशनरी हमारे सामने खड़े नहीं होते हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि वे इसे धर्मांतरण के मकसद से करते हैं लेकिन हमारा मकसद केवल सेवा है. रूपांतरण एक है राष्ट्र के खिलाफ साजिश.

'विहिप-आरएसएस कर रहे लोगों को जागरूक'

उन्होंने कहा कि वीएचपी और आरएसएस (VHP and RSS) जैसे संगठन हिंदुओं के बड़े पैमाने पर धर्मांतरण को रोकने के लिए काउंटर प्लान पर काम कर रहे हैं. जागरूकता अभियान के माध्यम से वे लोगों को अपनी जड़ों के साथ रहने के लिए कहते हैं. साथ ही वे धर्मांतरित लोगों से भी हिंदू धर्म में वापस आने की अपील करते हैं, जिस धर्म के साथ वे पैदा हुए थे. देश भर में फैले इस तरह के धर्मांतरण रैकेटों की बढ़ती संख्या के बीच विहिप ने पिछले महीने इस तरह के धोखाधड़ी वाले धर्मांतरणों के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए 10 दिन का अभियान चलाया.

बंसल ने कहा कि 'हम दोहरी रणनीति पर काम कर रहे हैं, एक जो धर्मांतरण कर रहे हैं उन्हें रोकना है और दूसरा धर्मांतरित लोगों को वापस लाना है. हम उन्हें 'घर वापसी' के लिए मनाते हैं और ज़रूरत में उनकी मदद भी करते हैं.' बंसल ने कहा कि 'पंजाब में एक समृद्ध संस्कृति है और वहां के लोग भी गुरु परम्परा से जुड़ने का काम करेंगे. मैं पंजाब के लोगों से अपील करता हूं कि वे ऐसे मिशनरियों के जाल में न फंसें.'

पढ़ें- धर्मांतरण के विरुद्ध कल से देशव्यापी अभियान चलाएगी विश्व हिंदू परिषद्

विहिप प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि इतने बड़े पैमाने पर धर्मांतरण रैकेट चलाने के लिए, ऐसे मिशनरियों को भारी धन की आवश्यकता होती है. इस तरह के संगठन दशकों से एफसीआरए का दुरुपयोग कर रहे हैं और विदेशों से भी धन प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विहिप स्थिति को चिंताजनक मानती है.

पढ़ें- धर्मांतरण वाला स्कूल! सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में परीक्षा के दौरान हंगामा, चार गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.