गाजीपुर: मुख्तार अंसारी और बेटे अब्बास अंसारी के पैतृक आवास युसुफपुर फाटक पर चित्रकूट पुलिस ने रविवार को छापेमारी की. इस दौरान पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी आवास पर मौजूद थे. उनसे पुलिस ने मौके पर ही पूछताछ की.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने चित्रकूट जेल में बंद मऊ सदर के विधायक अब्बास अंसारी से जेल नियमों के विरुद्ध मिलने गई उनकी पत्नी निखत बानो और उनके ड्राइवर को गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ अब्बास अंसारी को जेल से भगाने की साजिश रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसी के चलते चित्रकूट पुलिस ने उनके पैतृक आवास फाटक पर छापेमारी की.
वहीं, पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि चित्रकूट पुलिस अब्बास निखत प्रकरण में आई थी लेकिन उन्हें कोई भी अपराधिक वस्तु नहीं मिली. दोनों पहले से ही जेल में निरुद्ध है. पुलिस ने यह भी नहीं बताया कि आखिर क्या तलाश करने आई थी. सीओ शिव प्रकाश ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. बता दें कि चित्रकूट के इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह व सब इंस्पेक्टर दिग्विजय सिह, मुहम्मदाबाद के कोतवाल घनानंद त्रिपाठी व एसआई राजीव त्रिपाठी मय फोर्स के साथ मुख्तार अंसारी के आवास पर पहुंचे थे.
गौरतलब है कि पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के पुत्र अभियुक्त अब्बास अंसारी मऊ से विधायक हैं. मनी लांड्रिंग मामले में चित्रकूट जेल में बंद रहने के दौरान अब्बास ने अपनी पत्नी निखत बानो के साथ मिलकर जेल से भागने और कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की हत्या की योजना भी बनाई थी. इसका खुलासा खुद निखत ने पुलिस के सामने किया था.
वहीं, गाजीपुर जिले के रेवतीपुर में मऊ विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत के चालक नियाज अंसारी के रेवतीपुर टोला पश्चिम स्थित पैतृक आवास पर पुलिस ने छापा मारा.शाम को करीब पांच बजे हमीरपुर जिले के सीओ घनश्याम सिंह के नेतृत्व में कई जिलों की पुलिस ने यह छापा मारा. इस छापे में पुलिस ने हजारों की नकदी और कुछ कागज कब्जे में लिए. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. रियाज के पिता मुन्ना अंसारी व चचेरे भाई नेपाली को भी थाने लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें- 'मेरे पास घर नहीं' राहुल गांधी के इस बयान पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, आप पर भी निशाना साधा