हैदराबाद : कोरोना का कहर बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक फैला हुआ है. इसी बीच टॉलीवुड के मेगास्टार चिरंजीवी के भी कोरोना पॉजिटीव होने की खबर सामने आई थी. लेकिन चिरंजीवी ने जानकारी दी की उनकी कोरोना रिपोर्ट नकारात्मक आई है.
हाल ही में उन्होंने कहा था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं.अभिनेता ने ट्वीट किया कि डॉक्टरों ने उनकी तीन अलग-अलग जांचे की जिसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई. उन्होंने कहा कि इससे पहले की गई जांच में जो परिणाम सामने आया था वह आरटी-पीसीआर किट की खराबी का नतीजा था.
पढ़ें : चिरंजीवी ने किया सोशल मीडिया जॉइन, 24 घंटे से पहले हुए लाख फॉलोअर्स
प्रजा राज्यम पार्टी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उनकी भलाई के लिए प्यार और चिंता के लिए सभी को धन्यवाद दिया.
वहीं कोविड-19 के 44,879 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 87,28,795 हो गए हैं. वहीं 547 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,28,668 हो गई है. आंकड़े शुक्रवार पूर्वाह्न आठ बजे स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए.