ETV Bharat / bharat

चीनी सेना ने उत्तराखंड में एलएसी पर बढ़ाई गतिविधि - पीपुल्स लिबरेशन आर्मी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने उत्तराखंड में बाराहोती क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैन्य गतिविधियों को बढ़ा दी है.

india china
india china
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 4:17 PM IST

नई दिल्ली : चालबाज चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने उत्तराखंड में बाराहोती क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैन्य गतिविधियों को बढ़ा दी है.

सूत्रों ने बताया कि हाल ही में पीएलए की एक प्लाटून (लगभग 35 सैनिकों) को उत्तराखंड के बाराहोती इलाके के आस-पास देखा गया था. इसके बाद आस-पास के इलाकों का सर्वेक्षण किया गया. चीनी सैनिकों को इस क्षेत्र के आस-पास कुछ गतिविधि करते देखा गया है.

चीनी सैनिकों पर हर कदम पर भारतीय सेना पैनी नजर बनाए हुए हैं. सूत्रों ने कहा कि भारतीय पक्ष ने भी इलाके में पर्याप्त इंतजाम किए हैं.

सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा प्रतिष्ठान को लगता है कि चीनी इस क्षेत्र में कुछ गतिविधि का प्रयास कर सकते हैं, लेकिन भारतीय ऑपरेशनल तैयारी पूरे केंद्रीय क्षेत्र में अधिक है.

उन्होंने कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेंट्रोल आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ने भी हाल के दिनों में चीन के साथ केंद्रीय क्षेत्र की सीमा का दौरा किया है और वहां की स्थिति और ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की है.

पढ़ें :- बाइडेन प्रशासन चीन की वजह से भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार जारी रख सकता है : रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि बाराहोटी इलाके के पास एक हवाई अड्डे पर चीनी गतिविधियां भी तेज हो गई हैं और वहां उनके द्वारा बड़ी संख्या में ड्रोन तैनात किए गए हैं.

सूत्रों ने कहा कि भारत ने केंद्रीय क्षेत्र में अतिरिक्त सैनिक तैनात किए हैं और कई रियर फॉर्मेशन वहां आगे बढ़े हैं.

भारतीय वायु सेना ने वहां कुछ हवाई अड्डों को भी सक्रिय कर दिया है, चिनूक हेवी-लिफ्ट हेलीकॉप्टर भी उस क्षेत्र में काम कर रहे हैं.

नई दिल्ली : चालबाज चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने उत्तराखंड में बाराहोती क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैन्य गतिविधियों को बढ़ा दी है.

सूत्रों ने बताया कि हाल ही में पीएलए की एक प्लाटून (लगभग 35 सैनिकों) को उत्तराखंड के बाराहोती इलाके के आस-पास देखा गया था. इसके बाद आस-पास के इलाकों का सर्वेक्षण किया गया. चीनी सैनिकों को इस क्षेत्र के आस-पास कुछ गतिविधि करते देखा गया है.

चीनी सैनिकों पर हर कदम पर भारतीय सेना पैनी नजर बनाए हुए हैं. सूत्रों ने कहा कि भारतीय पक्ष ने भी इलाके में पर्याप्त इंतजाम किए हैं.

सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा प्रतिष्ठान को लगता है कि चीनी इस क्षेत्र में कुछ गतिविधि का प्रयास कर सकते हैं, लेकिन भारतीय ऑपरेशनल तैयारी पूरे केंद्रीय क्षेत्र में अधिक है.

उन्होंने कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेंट्रोल आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ने भी हाल के दिनों में चीन के साथ केंद्रीय क्षेत्र की सीमा का दौरा किया है और वहां की स्थिति और ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की है.

पढ़ें :- बाइडेन प्रशासन चीन की वजह से भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार जारी रख सकता है : रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि बाराहोटी इलाके के पास एक हवाई अड्डे पर चीनी गतिविधियां भी तेज हो गई हैं और वहां उनके द्वारा बड़ी संख्या में ड्रोन तैनात किए गए हैं.

सूत्रों ने कहा कि भारत ने केंद्रीय क्षेत्र में अतिरिक्त सैनिक तैनात किए हैं और कई रियर फॉर्मेशन वहां आगे बढ़े हैं.

भारतीय वायु सेना ने वहां कुछ हवाई अड्डों को भी सक्रिय कर दिया है, चिनूक हेवी-लिफ्ट हेलीकॉप्टर भी उस क्षेत्र में काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.