श्रीनगर : कश्मीर घाटी में बर्फबारी सामान्य जीवन को पंगु बना देती है और लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर देती है. इसके अलावा बर्फबारी में खेल गतिविधियों को रोक दिया जाता है. यह बर्फ बच्चों के लिए जेल बन जाती है, लेकिन बच्चों के लिए आजादी कहां कोई रोक पाया है?
कड़कड़ाती ठंड के बावजूद बच्चे मस्ती करने का एक तरीका ढूंढ ही लेते हैं. इसकी एक मिसाल जम्मू कश्मीर के बडगाम में देखने को मिली, जहां बच्चे कहीं बर्फ को मैदान बनाकर क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं, तो कहीं कभी प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग करके बर्फ से ढके ढलानों पर स्केटिंग का आनंद लेते.
बच्चे ठंड की परवाह नहीं करते और न ही चोट लगने से डरते हैं. वो तो बस मस्ती में रहकर अपनी इच्छाओं को पूरा कर रहे हैं.
पढ़ें - जम्मू कश्मीर में फुल ड्रेस रिहर्सल, देशभक्ति के नारों के बीच शान से लहराया तिरंगा
बच्चे प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग करके ऊंचाई पर फिसल रहे हैं. इसके लिए वे पहले एक ट्रैक तैयार करते हैं. इन बच्चों को भी नहीं पता कि आगे क्या होगा, लेकिन वो फिर भी खेल रहे हैं.
हालांकि, ये गतिविधियां इन बच्चों को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में मदद करती हैं.