हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार के बाद रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. जानकारी के अनुसार राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने केसीआर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. राज्यपाल ने केसीआर से नई सरकार के गठन तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया.
चंद्रशेखर राव के बेटे एवं भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उनके पिता ने विधानसभा चुनाव में बीआरएस की हार के बाद राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन को अपना इस्तीफा भेज दिया था. सौंदरराजन ने केसीआर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनसे नई सरकार के गठन तक पद पर बने रहने का आग्रह किया.
-
Telangana CM and BRS party president K Chandra Sekhar Rao submits resignation to Governor#TelanganaElections2023 pic.twitter.com/rGa1p7eNZZ
— ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Telangana CM and BRS party president K Chandra Sekhar Rao submits resignation to Governor#TelanganaElections2023 pic.twitter.com/rGa1p7eNZZ
— ANI (@ANI) December 3, 2023Telangana CM and BRS party president K Chandra Sekhar Rao submits resignation to Governor#TelanganaElections2023 pic.twitter.com/rGa1p7eNZZ
— ANI (@ANI) December 3, 2023
राजभवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि केसीआर का इस्तीफा प्राप्त हुआ और राज्यपाल ने इसे स्वीकार कर लिया है. केटी रामा राव ने हार के बाद कहा कि नतीजे वैसे नहीं आये जैसा उनकी पार्टी चाहती थी, लेकिन बीआरएस लगातार दो बार जनता की सेवा करने का मौका देने के लिए राज्य के लोगों की आभारी है.
केटी रामा राव ने कहा कि 'लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत हमारे मुख्यमंत्री पहले ही अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेज चुके हैं. मुझे लगता है कि तय प्रक्रिया का पालन किया जाएगा.'