अमरावती : भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना तिरुमाला मंदिर पहुंचे. जहां टीटीडी ट्रस्ट बोर्ड के ईओ धर्म रेड्डी, सीवीएसओ गोपीनाथ रेड्डी और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. बता दें न्यायमूर्ति रमना ने अपनी पत्नी श्रीमती एन शिवमाला के साथ गुरुवार (10 जून) को भगवान वेंकटेश्वर के पहाड़ी तीर्थ में पूजा की.
भारत के प्रधान न्यायाधीश के परिवार के साथ उनके आगमन पर वेद पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर के मुख्य द्वार पर उनका स्वागत किया गया.
इंटर के छात्र ने मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र, CJI ने भाषा और लेखन की प्रशंसा
CJI जस्टिस एन.वी. रमना ने कहा, वेंकटेश्वर के आशीर्वाद से मैं अपने जीवन में इस स्तर पर पहुंच गया हूं. वेंकटेश्वर स्वामी के आशीर्वाद से मेरे जीवन में कई चमत्कार हुए. मैं न्याय व्यवस्था को उच्चतम स्तर तक ले जाने का प्रयास करूंगा.
एनवी रमना का जन्म 27 अगस्त 1957 को आंध्र प्रदेश के कृष्ण जिले के पोन्नवरम गांव में एक कृषि परिवार में हुआ था. उन्हाेंने स्थानीय कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई की. जिस स्कूल से न्यायमूर्ति एनवी रमना ने पढ़ाई की थी. न्यायमूर्ति रमन्ना ने दस फरवरी 1983 में वकालत शुरू कर दी थी. उन्होंने विज्ञान और वकालत में स्नातक किया है. 27 जून 2000 को जस्टिस रमन्ना आंध प्रदेश हाई कोर्ट के स्थाई जज के तौर पर नियुक्त हुए.