ETV Bharat / bharat

Chhattisgarh News: छठवीं बार प्रेग्नेंट होने के बाद शराबी पत्नी ने पति का किया ये हाल - कांकेर में पांच बच्चों की मां ने की हत्या

Drunken Wife Kills Husband छत्तीसगढ़ के कांकेर में शराबी गर्भवती पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी. टंगिया मारकर घायल करने के बाद पत्नी घर पर ही जड़ी बूटियों से पति का इलाज कर रही थी. पति की मौत के बाद महिला अंतिम संस्कार की तैयारी कर रही थी लेकिन इसी दौरान पुलिस पहुंच गई और महिला को गिरफ्तार किया. महिला के 5 बच्चे हैं. छठवां बच्चा कोख में हैं.Kanker News

Drunken wife kills husband
शराबी पत्नी ने पति की हत्या की
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 7:55 AM IST

Updated : Jul 22, 2023, 9:31 AM IST

कांकेर: आमाबेड़ा थाना के संवेदनशील गांव राय में शराबी पत्नी ने मामूली घरेलू विवाद में पति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. पति को गंभीर रूप घायल करने के बाद उसका घर पर ही इलाज करती रही.जबकि उसका सिर फट चुका था और स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी. पुलिस में जाने के डर से पत्नी उसे घर पर ही रख खुद उसके सिर में पट्‌टी बांधकर और जड़ी बूटी से इलाज करने लगी. घटना के चार दिन बाद जब पति की मौत हो गई तो महिला उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी में थी लेकिन इससे पहले ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दे दी. जिसके बाद हत्या का खुलासा हुआ.

ये है मामला: घटना पांच दिन पहले 16 जुलाई की शाम पांच बजे की है. महिला मानकी परचापी उम्र 30 साल निवासी राय गांव में अपने घर में शराब पीकर बैठी हुई थी. इसी दौरान पति सगाराम परचापी 35 साल वहां पहुंचा. दोनों के बीच किसी पारिवारिक बात को लेकर विवाद होने लगा. जिससे शराब के नशे में धुत पत्नी अचानक अपना आपा खा बैठी और घर में रखे टंगिया से पति के सिर में भरपूर ताकत से वार कर दिया. एक ही वार में पति गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गया. सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा.

हमले के बाद करने लगी इलाज: हमले के बाद पत्नी खुद को संभालते हुए शांत हुई और पति के सिर में पट्‌टी बांध उसे बिस्तर में लेटा दिया. इसके बाद जड़ीबूटी से इलाज करने वाले बैगा गुनिया से संपर्क कर पति के सिर में चोट लगने की जानकारी देकर खुद ही जड़ी बूटी से इलाज करने लगी. लेकिन घटना के चौथे दिन 19 जुलाई की रात पति की मौत हो गई. इसके बाद भी पत्नी पुलिस के पास नहीं गई और गुपचुप तरीके से पति के अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगी. लेकिन ग्राम प्रमुख व कोटवार वहां जमा हुए और पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और महिला को पूछताछ के लिए आमाबेड़ा थाना लेकर आई. पूछताछ में महिला ने पति की हत्या करना कबूल कर लिया.

Girl Murder In Surguja: युवती का मर्डर कर लाश तालाब में दफनाया, पैर बाहर नजर आने पर हुआ खुलासा
Jagdalpur News : हैदराबाद में आदिवासी युवती की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Child Drowning In Septic Tank: जगदलपुर में निर्माणाधीन घर में बने सेप्टिक टैंक में गिरने से मासूम की मौत

शराबी पत्नी को भी नहीं पता क्यों की हत्या: पुलिस के अनुसार पारिवारिक विवाद के बाद महिला ने पति की हत्या कर दी. लेकिन विवाद का कारण अबतक सामने नहीं आया है. आरोपी पत्नी सिर्फ इतना कह रही है उसने शराब पी रखी थी और पति पर वार कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार पत्नी आदतन शराबी है. जिससे पति नाराज रहता था. आए दिन दोनों के बीच विवाद होता रहता था.

महिला ने पारिवारिक विवाद के बाद पति की हत्या कर दी. पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. वार करने के बाद पत्नी घायल पति का घर पर ही इलाज कर रही थी. हत्या का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है. मामले की जांच जारी है. आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर से कोर्ट में पेश किया गया. जितेंद्र साहू आमाबेड़ा थाना प्रभारी

पांचवा बच्चा गोद में और छठवां कोख में: पति पत्नी के कुल पांच बच्चे हैं. जिसमें पांचवा बच्चा डेढ़ साल का है जो गोद में है/ जबकि महिला वर्तमान में गर्भवती भी है. महिला के पांच बच्चों में दो बच्चे शादी के पहले हो चुके थे. ये सभी बच्चे उसके पति के ही है. डेढ़ साल का बच्चा गोद में होने से पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. महिला कोर्ट में बच्चे को गोद में लेकर ही पेश हुई. माना जा रहा है कोर्ट की अनुमति के बाद महिला को बच्चे समेत जेल भेजा जाएगा.

कांकेर: आमाबेड़ा थाना के संवेदनशील गांव राय में शराबी पत्नी ने मामूली घरेलू विवाद में पति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. पति को गंभीर रूप घायल करने के बाद उसका घर पर ही इलाज करती रही.जबकि उसका सिर फट चुका था और स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी. पुलिस में जाने के डर से पत्नी उसे घर पर ही रख खुद उसके सिर में पट्‌टी बांधकर और जड़ी बूटी से इलाज करने लगी. घटना के चार दिन बाद जब पति की मौत हो गई तो महिला उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी में थी लेकिन इससे पहले ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दे दी. जिसके बाद हत्या का खुलासा हुआ.

ये है मामला: घटना पांच दिन पहले 16 जुलाई की शाम पांच बजे की है. महिला मानकी परचापी उम्र 30 साल निवासी राय गांव में अपने घर में शराब पीकर बैठी हुई थी. इसी दौरान पति सगाराम परचापी 35 साल वहां पहुंचा. दोनों के बीच किसी पारिवारिक बात को लेकर विवाद होने लगा. जिससे शराब के नशे में धुत पत्नी अचानक अपना आपा खा बैठी और घर में रखे टंगिया से पति के सिर में भरपूर ताकत से वार कर दिया. एक ही वार में पति गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गया. सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा.

हमले के बाद करने लगी इलाज: हमले के बाद पत्नी खुद को संभालते हुए शांत हुई और पति के सिर में पट्‌टी बांध उसे बिस्तर में लेटा दिया. इसके बाद जड़ीबूटी से इलाज करने वाले बैगा गुनिया से संपर्क कर पति के सिर में चोट लगने की जानकारी देकर खुद ही जड़ी बूटी से इलाज करने लगी. लेकिन घटना के चौथे दिन 19 जुलाई की रात पति की मौत हो गई. इसके बाद भी पत्नी पुलिस के पास नहीं गई और गुपचुप तरीके से पति के अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगी. लेकिन ग्राम प्रमुख व कोटवार वहां जमा हुए और पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और महिला को पूछताछ के लिए आमाबेड़ा थाना लेकर आई. पूछताछ में महिला ने पति की हत्या करना कबूल कर लिया.

Girl Murder In Surguja: युवती का मर्डर कर लाश तालाब में दफनाया, पैर बाहर नजर आने पर हुआ खुलासा
Jagdalpur News : हैदराबाद में आदिवासी युवती की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Child Drowning In Septic Tank: जगदलपुर में निर्माणाधीन घर में बने सेप्टिक टैंक में गिरने से मासूम की मौत

शराबी पत्नी को भी नहीं पता क्यों की हत्या: पुलिस के अनुसार पारिवारिक विवाद के बाद महिला ने पति की हत्या कर दी. लेकिन विवाद का कारण अबतक सामने नहीं आया है. आरोपी पत्नी सिर्फ इतना कह रही है उसने शराब पी रखी थी और पति पर वार कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार पत्नी आदतन शराबी है. जिससे पति नाराज रहता था. आए दिन दोनों के बीच विवाद होता रहता था.

महिला ने पारिवारिक विवाद के बाद पति की हत्या कर दी. पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. वार करने के बाद पत्नी घायल पति का घर पर ही इलाज कर रही थी. हत्या का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है. मामले की जांच जारी है. आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर से कोर्ट में पेश किया गया. जितेंद्र साहू आमाबेड़ा थाना प्रभारी

पांचवा बच्चा गोद में और छठवां कोख में: पति पत्नी के कुल पांच बच्चे हैं. जिसमें पांचवा बच्चा डेढ़ साल का है जो गोद में है/ जबकि महिला वर्तमान में गर्भवती भी है. महिला के पांच बच्चों में दो बच्चे शादी के पहले हो चुके थे. ये सभी बच्चे उसके पति के ही है. डेढ़ साल का बच्चा गोद में होने से पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. महिला कोर्ट में बच्चे को गोद में लेकर ही पेश हुई. माना जा रहा है कोर्ट की अनुमति के बाद महिला को बच्चे समेत जेल भेजा जाएगा.

Last Updated : Jul 22, 2023, 9:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.