ETV Bharat / bharat

Allegation Of Fake Encounter In Kanker: कांकेर पुलिस पर कथित नक्सलियों के परिजनों का आरोप, कहा- ग्रामीणों को मारकर वर्दीधारी नक्सली बताया - Kanker News

Allegation Of Fake Encounter In Kanker कांकेर के कोयलीबेड़ा में शनिवार को हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ को परिजनों ने फर्जी बताया. परिजनों ने कथित नक्सलियों का शव लेने से इंकार करते हुए एसपी से जांच की मांग की. Kanker News

Allegation Of Fake Encounter In Kanker
कांकेर में पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 23, 2023, 11:02 AM IST

Updated : Oct 23, 2023, 1:10 PM IST

कांकेर में पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप

कांकेर: शनिवार को कांकेर के कोयलीबेड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ हुआ थी. पुलिस के मुताबिक इस मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए थे. मारे गए नक्सलियों के परिजन दोनों के शव लेने रविवार को कांकेर थाने पहुंचे. वहां उन्होंने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया.

कांकेर पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप: परिजनों ने बताया कि कांकेर पुलिस ने जिन्हें नक्सली बता कर मारा है वो नक्सली नहीं है बल्कि गांव के आम लोग हैं. दोनों कथित नक्सली ओरछा ब्लॉक के आदनार पंचायत अंतर्गत काकनार गांव के रहने वाले हैं. मृतक कथित नक्सली मोडा राम पद्दा (18) के भाई बोरो पद्दा ने बताया कि साप्ताहिक बाजार से लौटने के दौरान पुलिस ने उन पर हमला कर दिया.

शुक्रवार को कोयलीबेड़ा साप्ताहिक बाजार से अपने गांव वापस जाते समय शाम होने के कारण गोमे गांव में पुनेश मंडावी के घर में मेरा भाई रात रुका हुआ था. वहां से शनिवार सुबह 6:30 बजे अपने गांव काकनार जा रहे थे. तभी पुलिस के लोगों ने हालेमाड़ के बीच जंगल में उन्हें पकड़ा लिया. बाद में खबरों में पता चला कि उन्हें मार के नक्सली घोषित कर दिए हैं.- बोरो पद्दा, कथित नक्सली मोडा राम पद्दा का भाई

नक्सलियों के डेरे में ले जाकर हत्या का आरोप: शव लेने पहुंचे परिजन दोनों कथित नक्सलियों का आधार कार्ड भी साथ लेकर आए थे. दोनों के रिश्तेदारों ने बताया कि जिस जगह पर ये एनकाउंटर हुआ वहां नक्सलियों का डेरा था, जहां से वो भाग गए थे और अपना समान छोड़ गए थे. जंगल में हमारे परिवार के दोनों लोगों को देखने के बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और उसी डेरे में ले जाकर मार दिया.

नक्सली अपना हथियार वहीं छोड़ कर भागे थे, उसी हथियार को इनका हथियार बता दिया गया. - सुकलाल, कथित नक्सली के रिश्तेदार

कांकेर पुलिस ने की जांच की बात
Kanker Encounter: कांकेर में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, राइफल बरामद
Balrampur News: नक्सली साजिशों को फेल करने जुटी बीडीएस और पुलिस, सड़क निर्माण के बीच सर्चिंग अभियान जारी
Naxalite Camp In Sukma: सुकमा में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, नक्सली कैंप को किया ध्वस्त , 100 नक्सलियों का था डेरा


मोडा और काना के साथ तीन-चार महिलाएं थीं. कोयलीबेड़ा जाने के लिए पहाड़ियों से दूर जाना पड़ता है. चावल कोयलीबेड़ा में मिलता है, इसलिए चावल लेने आए थे. लेकिन चावल नहीं मिला, तो वापस आकर गोमे गांव में दोनों सोए थे. गोमे गांव से सुबह अपने गांव जा रहे थे. तभी जंगल में उनको पकड़े और नक्सलवादी बोलकर मार डाले, फिर नक्सली वर्दी पहना दिए.- कथित नक्सली काना वेडदा का भाई

परिजनों के विरोध के बाद बैकफुट पर कांकेर पुलिस: कथित नक्सली के परिजनों के आरोपों और शव नहीं ले जाने की चेतावनी के बाद पुलिस ने परिजनों के बयान लिए और उनके आधार पर जांच के बाद आगे की कार्रवाई का आश्वासन परिजनों को दिया. हालांकि पुलिस का दावा है कि उन्हें मारे गए नक्सलियों को लेकर किसी तरह का कोई शक नहीं है.

नक्सल एनकाउंटर में दो नक्सली मारे गए थे उसमें अपराध पंजीबद्ध किया गया है. परिजन आए थे सभी परिजनों का बयान लिया गया है. उसके आधार पर जांच किया जाएगा. अभी तक जो जांच है उसके आधार पर ऑटोमैटिक हथियार मिला है, सामान मिला है. इसके आधार पर हम आगे कार्रवाई करेंगे.- दिव्यांग पटेल, एसपी

पुलिस के आश्वासन के बाद कथित नक्सलियों के परिजन उनके शव लेकर चले गए हैं. अब देखना होगा कि पुलिस इसकी जांच कब तक करती हैं.

कांकेर में पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप

कांकेर: शनिवार को कांकेर के कोयलीबेड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ हुआ थी. पुलिस के मुताबिक इस मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए थे. मारे गए नक्सलियों के परिजन दोनों के शव लेने रविवार को कांकेर थाने पहुंचे. वहां उन्होंने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया.

कांकेर पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप: परिजनों ने बताया कि कांकेर पुलिस ने जिन्हें नक्सली बता कर मारा है वो नक्सली नहीं है बल्कि गांव के आम लोग हैं. दोनों कथित नक्सली ओरछा ब्लॉक के आदनार पंचायत अंतर्गत काकनार गांव के रहने वाले हैं. मृतक कथित नक्सली मोडा राम पद्दा (18) के भाई बोरो पद्दा ने बताया कि साप्ताहिक बाजार से लौटने के दौरान पुलिस ने उन पर हमला कर दिया.

शुक्रवार को कोयलीबेड़ा साप्ताहिक बाजार से अपने गांव वापस जाते समय शाम होने के कारण गोमे गांव में पुनेश मंडावी के घर में मेरा भाई रात रुका हुआ था. वहां से शनिवार सुबह 6:30 बजे अपने गांव काकनार जा रहे थे. तभी पुलिस के लोगों ने हालेमाड़ के बीच जंगल में उन्हें पकड़ा लिया. बाद में खबरों में पता चला कि उन्हें मार के नक्सली घोषित कर दिए हैं.- बोरो पद्दा, कथित नक्सली मोडा राम पद्दा का भाई

नक्सलियों के डेरे में ले जाकर हत्या का आरोप: शव लेने पहुंचे परिजन दोनों कथित नक्सलियों का आधार कार्ड भी साथ लेकर आए थे. दोनों के रिश्तेदारों ने बताया कि जिस जगह पर ये एनकाउंटर हुआ वहां नक्सलियों का डेरा था, जहां से वो भाग गए थे और अपना समान छोड़ गए थे. जंगल में हमारे परिवार के दोनों लोगों को देखने के बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और उसी डेरे में ले जाकर मार दिया.

नक्सली अपना हथियार वहीं छोड़ कर भागे थे, उसी हथियार को इनका हथियार बता दिया गया. - सुकलाल, कथित नक्सली के रिश्तेदार

कांकेर पुलिस ने की जांच की बात
Kanker Encounter: कांकेर में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, राइफल बरामद
Balrampur News: नक्सली साजिशों को फेल करने जुटी बीडीएस और पुलिस, सड़क निर्माण के बीच सर्चिंग अभियान जारी
Naxalite Camp In Sukma: सुकमा में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, नक्सली कैंप को किया ध्वस्त , 100 नक्सलियों का था डेरा


मोडा और काना के साथ तीन-चार महिलाएं थीं. कोयलीबेड़ा जाने के लिए पहाड़ियों से दूर जाना पड़ता है. चावल कोयलीबेड़ा में मिलता है, इसलिए चावल लेने आए थे. लेकिन चावल नहीं मिला, तो वापस आकर गोमे गांव में दोनों सोए थे. गोमे गांव से सुबह अपने गांव जा रहे थे. तभी जंगल में उनको पकड़े और नक्सलवादी बोलकर मार डाले, फिर नक्सली वर्दी पहना दिए.- कथित नक्सली काना वेडदा का भाई

परिजनों के विरोध के बाद बैकफुट पर कांकेर पुलिस: कथित नक्सली के परिजनों के आरोपों और शव नहीं ले जाने की चेतावनी के बाद पुलिस ने परिजनों के बयान लिए और उनके आधार पर जांच के बाद आगे की कार्रवाई का आश्वासन परिजनों को दिया. हालांकि पुलिस का दावा है कि उन्हें मारे गए नक्सलियों को लेकर किसी तरह का कोई शक नहीं है.

नक्सल एनकाउंटर में दो नक्सली मारे गए थे उसमें अपराध पंजीबद्ध किया गया है. परिजन आए थे सभी परिजनों का बयान लिया गया है. उसके आधार पर जांच किया जाएगा. अभी तक जो जांच है उसके आधार पर ऑटोमैटिक हथियार मिला है, सामान मिला है. इसके आधार पर हम आगे कार्रवाई करेंगे.- दिव्यांग पटेल, एसपी

पुलिस के आश्वासन के बाद कथित नक्सलियों के परिजन उनके शव लेकर चले गए हैं. अब देखना होगा कि पुलिस इसकी जांच कब तक करती हैं.

Last Updated : Oct 23, 2023, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.