हैदराबाद : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में सुरक्षा बलों के 22 जवानों के शहीद होने के बाद तेलंगाना ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी है, राज्य पुलिस अलर्ट पर है और उन्होंने तलाशी अभियान तेज कर दिया है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि तेलंगाना पुलिस ने खास तौर पर भद्रादरी, कोठागुडेम और मुलुगु जिलों में निगरानी बढ़ा दी है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने को बताया, 'हम सचेत हैं और सामान्य तलाशी अभियान जारी है. इसके (छत्तीसगढ़ नक्सली हमले के) मद्देनजर, तलाशी तेज कर दी गई है और (छत्तीसगढ़-तेलंगाना की सीमाओं पर) सुरक्षा बढ़ा दी गई है.'
अधिकारी ने कहा कि माओवादियों को तेलंगाना में घुसने से रोकने के लिए पुलिस दल जांच, घेराबंदी और तलाशी अभियान चला रह है.
पढ़ें-मार्च से जून तक सुरक्षाबलों को जाल में फंसाने के लिए ऐसा खेल खेलते हैं नक्सली
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर शनिवार को नक्सलियों के हमले में सुरक्षा बल के 22 जवान शहीद हो गए तथा 31 अन्य जवान घायल हुए हैं.