ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : शहीद जवानों के परिवार को ₹80 लाख सहायता राशि की घोषणा - bijapur naxal attack

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए राज्य के जवानों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. जिसके तहत शहीद जवान के परिवार को 80 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी.

छत्तीसगढ़ नक्सली हमला
छत्तीसगढ़ नक्सली हमला
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 1:43 AM IST

Updated : Apr 6, 2021, 3:29 AM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए राज्य के जवानों के परिजनों को 80 लाख रुपये की सहायता देगी. साथ ही शहीद जवान के परिवार से एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति भी देने की घोषणा की गई है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आर्थिक सहायता और अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं. आर्थिक सहायता के तहत राज्य शासन की ओर से विशेष अनुग्रह अनुदान, सामूहिक विकल्प विशेष अनुदान, शहीद सम्मान निधि, समूह बीमा राशि और आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी.

वहीं, केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल के शहीद पुलिस अधिकारियों और जवानों को राज्य शासन की ओर से विशेष अनुग्रह अनुदान और सामूहिक बीमा विकल्प विशेष अनुदान राशि के रूप में कुल 45.40 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल के शहीद अधिकारियों और जवानों के परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति और अन्य आर्थिक सहायता के संबंध में कार्रवाई अर्द्ध सैनिक बल की और से की जाएगी.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 22 जवान शहीद हो गए हैं तथा 31 अन्य जवान घायल हुए हैं. एक जवान अभी भी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें- आबकारी मंत्री दिलीप पाटिल बने महाराष्ट्र के नए गृह मंत्री

शहीद जवानों में डीआरजी के आठ, एसटीएफ के छह, कोबरा बटालियन के सात जवान और बस्तर बटालियन का एक जवान शामिल है. कोरबा बटालियन के शहीद हुए जवानों में असम के दो, आंध्र प्रदेश के दो, उत्तर प्रदेश के दो और त्रिपुरा का एक जवान है.

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए राज्य के जवानों के परिजनों को 80 लाख रुपये की सहायता देगी. साथ ही शहीद जवान के परिवार से एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति भी देने की घोषणा की गई है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आर्थिक सहायता और अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं. आर्थिक सहायता के तहत राज्य शासन की ओर से विशेष अनुग्रह अनुदान, सामूहिक विकल्प विशेष अनुदान, शहीद सम्मान निधि, समूह बीमा राशि और आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी.

वहीं, केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल के शहीद पुलिस अधिकारियों और जवानों को राज्य शासन की ओर से विशेष अनुग्रह अनुदान और सामूहिक बीमा विकल्प विशेष अनुदान राशि के रूप में कुल 45.40 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल के शहीद अधिकारियों और जवानों के परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति और अन्य आर्थिक सहायता के संबंध में कार्रवाई अर्द्ध सैनिक बल की और से की जाएगी.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 22 जवान शहीद हो गए हैं तथा 31 अन्य जवान घायल हुए हैं. एक जवान अभी भी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें- आबकारी मंत्री दिलीप पाटिल बने महाराष्ट्र के नए गृह मंत्री

शहीद जवानों में डीआरजी के आठ, एसटीएफ के छह, कोबरा बटालियन के सात जवान और बस्तर बटालियन का एक जवान शामिल है. कोरबा बटालियन के शहीद हुए जवानों में असम के दो, आंध्र प्रदेश के दो, उत्तर प्रदेश के दो और त्रिपुरा का एक जवान है.

Last Updated : Apr 6, 2021, 3:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.