ETV Bharat / bharat

नक्सलियों से वीडियो कॉल पर भी सरकार करेगी बात, नक्सलवाद पर अबतक का सबसे बड़ा बयान - Chhattisgarh govt on Maoist problem

talk to Naxalites on video call नक्सलवाद के खात्मे के लिए छ्त्तीसगढ़ सरकार का अबतक का सबसे बड़ा बयान सामने आया है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि जरुरत पड़ी तो वीडियो कॉल के जरिए भी हम नक्सलियों से बातचीत के लिए तैयार हैं. Chhattisgarh govt on Maoist problem, Deputy CM Vijay Sharma

talk to Naxalites on video call
नक्सलवाद पर अबतक का सबसे बड़ा बयान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2024, 10:14 PM IST

नक्सलवाद पर अबतक का सबसे बड़ा बयान

रापयुर: नक्सलवाद से जूझ रहे छत्तीसगढ़ को लाल आतंक से मुक्त कराने के लिए सरकार लगातार अपनी कोशिशों में जुटी है. इसी कड़ी में रायपुर में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि जरुरत होने पर हम वीडियो कॉल के जरिए भी नक्सलियों से बातचीत के लिए तैयार हैं. नक्सलियों को जवाब देना चाहिए कि आखिर वो विकास के रास्ते में बाधा बनकर क्यों सालों से खड़े हैं.

वीडियो कॉल से नक्सलियों से बातचीत के लिए सरकार तैयार: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं. वो सामने आकर नहीं बात कर सकते तो वीडियो कॉल के जरिए भी हम बात करने के लिए तैयार हैं. बातचीत होगी तो सालों से चली आ रही समस्या का समाधान होगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि लेकिन नक्सलियों को भी जवाब देना होगा कि वो क्यों युवाओं की आंखों पर हिंसा का पट्टी बांधकर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं. क्यों युवाओं को बहकाकर सालों से उनको जंगल से बाहर नहीं आने दे रहे. नक्सलियों को इस बात का भी जवाब देना होगा कि वो क्यों लोकतंत्र को खत्म करने पर आमादा हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि बस्तर के लोग भी चाहते हैं उनके घरों में बिजली आए, लोग चाहते हैं कि उनके बच्चे भी स्कूलों में पढ़े लिखें लेकिन वो स्कूल क्यों नहीं खुलने देना चाहते, क्यों सड़कों को खोद देते हैं

कांग्रेस ने साय सरकार को बताया कन्फ्यूज: कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने डिप्टी सीएम के बयान का मजाक उड़ाया है. शुक्ला ने कहा कि नक्सलवाद की समस्या को लेकर बीजेपी में कंफ्यूजन है. कभी बीजेपी के नेता जब विपक्ष में थे तो कहते थे सरकार में आए तो घर में घुसकर मारेंगे. बीजेपी की अब छत्तीसगढ़ में सरकार है तो ऐसे में उसका बयान कैसे बदल गया. कांग्रेस की जब सरकार थी तो हमने 80 फीसदी माओवाद पर लगाम लगा दिया था. अब जो 20 फीसदी माओवाद बचा था उसे ये सरकार खत्म करे. बेवजह की बयानबाजी कर डिप्टी सीएम अपने पद की गरिमा गिरा रहे हैं.

डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहुंचे बस्तर, नक्सली क्षेत्रों में विकास का किया दावा
नक्सली वारदात षड़यंत्र का हिस्सा, सख्ती से निपटेगी सरकार : विजय शर्मा
दंतेवाड़ा के मलगेर नाले पर जल्द बनेगा पुलिया, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने लिया संज्ञान ?

नक्सलवाद पर अबतक का सबसे बड़ा बयान

रापयुर: नक्सलवाद से जूझ रहे छत्तीसगढ़ को लाल आतंक से मुक्त कराने के लिए सरकार लगातार अपनी कोशिशों में जुटी है. इसी कड़ी में रायपुर में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि जरुरत होने पर हम वीडियो कॉल के जरिए भी नक्सलियों से बातचीत के लिए तैयार हैं. नक्सलियों को जवाब देना चाहिए कि आखिर वो विकास के रास्ते में बाधा बनकर क्यों सालों से खड़े हैं.

वीडियो कॉल से नक्सलियों से बातचीत के लिए सरकार तैयार: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं. वो सामने आकर नहीं बात कर सकते तो वीडियो कॉल के जरिए भी हम बात करने के लिए तैयार हैं. बातचीत होगी तो सालों से चली आ रही समस्या का समाधान होगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि लेकिन नक्सलियों को भी जवाब देना होगा कि वो क्यों युवाओं की आंखों पर हिंसा का पट्टी बांधकर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं. क्यों युवाओं को बहकाकर सालों से उनको जंगल से बाहर नहीं आने दे रहे. नक्सलियों को इस बात का भी जवाब देना होगा कि वो क्यों लोकतंत्र को खत्म करने पर आमादा हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि बस्तर के लोग भी चाहते हैं उनके घरों में बिजली आए, लोग चाहते हैं कि उनके बच्चे भी स्कूलों में पढ़े लिखें लेकिन वो स्कूल क्यों नहीं खुलने देना चाहते, क्यों सड़कों को खोद देते हैं

कांग्रेस ने साय सरकार को बताया कन्फ्यूज: कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने डिप्टी सीएम के बयान का मजाक उड़ाया है. शुक्ला ने कहा कि नक्सलवाद की समस्या को लेकर बीजेपी में कंफ्यूजन है. कभी बीजेपी के नेता जब विपक्ष में थे तो कहते थे सरकार में आए तो घर में घुसकर मारेंगे. बीजेपी की अब छत्तीसगढ़ में सरकार है तो ऐसे में उसका बयान कैसे बदल गया. कांग्रेस की जब सरकार थी तो हमने 80 फीसदी माओवाद पर लगाम लगा दिया था. अब जो 20 फीसदी माओवाद बचा था उसे ये सरकार खत्म करे. बेवजह की बयानबाजी कर डिप्टी सीएम अपने पद की गरिमा गिरा रहे हैं.

डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहुंचे बस्तर, नक्सली क्षेत्रों में विकास का किया दावा
नक्सली वारदात षड़यंत्र का हिस्सा, सख्ती से निपटेगी सरकार : विजय शर्मा
दंतेवाड़ा के मलगेर नाले पर जल्द बनेगा पुलिया, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने लिया संज्ञान ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.