ETV Bharat / bharat

Chhattisgarh Elections 2023 Voting Live Update छत्तीसगढ़ में नक्सल घटनाओं के बीच पहले चरण का मतदान हुआ पूरा - Chhattisgarh First phase voting

Chhattisgarh Elections 2023 voting
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 7:13 AM IST

Updated : Nov 7, 2023, 5:29 PM IST

17:28 November 07

छत्तीसगढ़ में नक्सल घटनाओं के बीच पहले चरण का मतदान हुआ पूरा

छत्तीसगढ़ में 20 सीटों के लिए वोटिंग पूरी हो चुकी हैं. 3 बजे तक लगभग 60 प्रतिशत मतदान हुआ.

16:34 November 07

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने परिवार के साथ कवर्धा में किया मतदान

कवर्धा: पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने किया मतदान. पूरे परिवार के साथ मतदान करने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह कवर्धा के स्वामी आत्मानंद हिन्दी मिडिया स्कूल के मतदान क्रमांक 237 पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी वीणा सिंह, बहू ऐश्वर्या सिंह ने वोट डाला

16:02 November 07

छत्तीसगढ़ में 10 सीटों पर मतदान खत्म, मोहला मानपुर में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

छत्तीसगढ़ में 3 बजे तक 10 सीटों पर मतदान पूरा हो गया है. 10 सीटों पर वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी. पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग हो रही है.

15:08 November 07

बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, पुलिस का दावा, नक्सलियों को शव उठाकर भागते देखा

बीजापुर: गंगालूर मार्ग के बीच पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़. 1.30 बजे पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़. एरिया डॉमिनेशन डयूटी पर निकली CRPF 85 और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़. लगभग 5 से 10 मिनट चली मुठभेड़. पुलिस का दावा- नक्सलियों को 2-3 शव उठाकर भागते देखा. मौके पर खून के धब्बे और घसीटने के चिन्ह मिले. सभी जवान है सुरक्षित, आसपास सर्चिंग अभियान है जारी. एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने दी जानकारी

15:05 November 07

दंतेवाड़ा में चुनाव के बीच जवानों ने बरामद किया 2 IED

दंतेवाड़ा विधानसभा चुनाव अरनपुर थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ जवानों ने सर्चिंग के दौरान 2 आईईडी बरामद किया. अरनपुर के अन्तर्गत मतदान दल के आने-जाने के लिये CRPF 111 बटालियन की सी कंपनी को मार्ग सुरक्षा व्यवस्था पर लगाया गया था इसी दौरान जवानों ने IED बरामद किया.

14:23 November 07

कांकेर में चुनाव करवाने गए BSF और बस्तर फाइटर्स के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़

कांकेर: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. चुनाव करवाने गए BSF और बस्तर फाइटर्स के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ आधा घंटे तक चली. माड़पखांजूर और उलिया के जंगल में मुठभेड़ हुई. बांदे थाना के माड़ पखांजूर का मामला. पखांजुर ASP ने पुष्टि KR.

12:55 November 07

कांकेर में आल्दण्ड और सीतराम मतदान केंद्र में 1431 वोटर्स, 11 बजे तक 8 वोटर्स ने डाला वोट

कांकेर में आल्दण्ड और सीतराम मतदान केंद्र में सन्नाटा पसरा हुआ है. आल्दण्ड मतदान केंद्र में 314 में से सिर्फ 3 मतदाताओं ने मतदान किया. सीतराम मतदान केंद्र में 1117 में से 5 मतदाताओं ने वोट डाला. 11 बजे तक दोनों मतदान केंद्र में कुल 8 मतदान हुए.

12:32 November 07

पंडरिया के भरेवापारा में अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने किया मतदान

पंडरिया विधानसभा के ग्राम पंचायत भरेवापारा के ग्रामीणों ने चुनाव शुरू होने के बाद मतदान बहिष्कार कर दिया था ग्रामीणों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए. ग्राम पंचायत भरेवापारा मतदान केंद्र क्रमांक 99 में 876 मतदाता है. अधिकारियों के समझाने के बाद नाराज ग्रामीणों ने वोट डालना शुरू किया.

12:01 November 07

पंडरिया प्रत्याशी भावना बोहरा ने किया मतदान

Chhattisgarh Elections 2023 voting
पंडरिया प्रत्याशी भावना बोहरा ने किया मतदान

पंडरिया: पंडरिया विधानसभा भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा ने रणवीरपुर में किया मतदान.

11:54 November 07

कांकेर में बुलेट पर भारी बैलेट, नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के बाद भी पोलिंग बूथ पर वोटर्स की लंबी कतार

कांकेर के नक्सल प्रभावित सुदूर अंचल गुमझिर में प्रथम चरण के मतदान करने के लिए नक्सलियों की मांद में दिखा वोटिंग को लेकर उत्साह. नक्सलियों के विधानसभा चुनाव बहिष्कार के बाद भी बुलेट पर बैलेट भारी पड़ रहा है. वोट देने ग्रामीणों की लंबी कतारे मतदान केंद्र में लगी हुई हैं. सुरक्षा के साये में मतदाता अपना वोट डाल रहे हैं.

11:17 November 07

अंतागढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विक्रम देव उसेंडी ने बोंदनार में किया मतदान

अंतागढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विक्रम देव उसेंडी ने किया मतदान. अपने गृह ग्राम बोंदानार में किया वोट.

10:37 November 07

खैरागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा, बीजेपी प्रत्याशी विक्रांत सिंह ने किया मतदान

राजनांदगाव की खैरागढ़ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह ने किया मतदान. विक्रांत सिंह ने अपने गांव सहसपुर से किया मतदान. वहीं इसी से कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने परिवार के साथ मतदान किया. यशोदा वर्मा ने अपने गांव देवारीभाट से किया मतदान.

10:32 November 07

पंडरिया के भरेवापारा के मतदाताओं ने किया चुनाव बहिष्कार

पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरेवापारा के मतदाताओं ने मतदान का किया चुनाव बहिष्कार. मतदाता मतदान केंद्र नहीं पहुंच रहे हैं. जिससे मतदान केंद्रों में सन्नाटा पसरा. गांव में विकास कार्य नहीं होने के चलते ग्रामीणों में नाराजगी. अधिकारी ग्रामीणों को मनाने थाने पहुंचे हैं.

09:51 November 07

छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.93 प्रतिशत मतदान

कांकेर में मतदान

राजनांदगांव जिले में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू,सुबह 9 तक जिले में 6.43 प्रतिशत मतदान. कांकेर जिले में 16 प्रतिशत हो चुका है मतदान. केशकाल विधानसभा में सुबह 7 से 9 बजे तक 12.84 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

09:29 November 07

कांकेर में 16 प्रतिशत हुआ मतदान

कांकेर में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. भानुप्रतापपुर के बूथ क्रमांक 126 में ईवीएम खराब होने से देरी से शुरू हुआ है मतदान अब तक जिले में 16 प्रतिशत मतदान शुरू हो चुका है. पूर्व विधायक मन्तु राम पवार ने मतदान किया. पखांजुर के रेनबो मतदान केंद्र में पहुंचकर उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपना वोट डाला और लोगों से मतदान करने की अपील की. मन्तु राम पवार इस चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

09:06 November 07

कवर्धा से भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा ने किया मतदान

कवर्धा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा ने किया मतदान, आदर्श संगवारी बूथ क्रमांक 238 में किया मतदान

09:00 November 07

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह शाम 4 बजे कवर्धा में डालेंगे वोट

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह शाम 4:00 बजे डालेंगे वोट. दोपहर 3:00 बजे राजनांदगांव से कवर्धा के लिए होंगे रवाना. दोपहर 3:45 पर कवर्धा पहुंचकर बूथ जाएंगे. शाम 5:30 बजे वापस लौटेंगे रायपुर.

08:54 November 07

दंतेवाड़ा भाजपा प्रत्याशी चेतराम अटामी ने किया मतदान

दंतेवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी ने डाला वोट
दंतेवाड़ा में चेतराम अटामी ने किया मतदान

दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र 88 में सुबह 7:00 बजे से 3:00 बजे तक वोटिंग जारी है. जिसे लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. भाजपा प्रत्याशी चेतराम अटामी ने अपने ग्रह ग्राम कसौली में मतदान किया और लोगों को अपना मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया.

08:51 November 07

पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने डाला वोट

राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कवर्धा के आत्मानंद हिन्दी मीडियम स्कूल में किया मतदान

08:51 November 07

कांकेर में प्रियंका शुक्ला ने वोट डाला और सेल्फी ली

Chhattisgarh Elections 2023 voting
कांकेर के अधिकारियों ने किया वोट

कांकेर में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला, एसपी दिव्यांग पटेल और जिला पंचायत के सीईओ सुमित अग्रवाल ने आदर्श मतदान केंद्र माहुरबंदपारा में वोट दिया. इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने सेल्फी कॉर्नर और "हम साथ साथ हैं" फ़ोटो कॉर्नर में एक साथ तस्वीर भी खिंचाई और सभी वोटर्स को मतदान करने का संदेश दिया.

08:37 November 07

कवासी लखमा ने मतदान केंद्र संख्या 36 पर किया मतदान

छत्तीसगढ़ के मंत्री और कोंटा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कोंटा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 36 पर अपना वोट डाला।

08:24 November 07

कोंडागांव के किबई बालेंगा के EVM में खराबी, नहीं शुरू हुआ मतदान

कोंडागांव: पोलिंग बूथ किबई बालेंगा के ईवीएम मशीन में आई खराबी. जिले में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है पर किबई बालेंगा पोलिंग बूथ में अब तक नहीं शुरू हो सका मतदान.

07:59 November 07

कांकेर बीजेपी प्रत्याशी आशाराम नेताम ने डाला वोट

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव

कांकेर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी आशाराम नेताम ने डाला वोट

07:58 November 07

कोंडागांव में मोहन मरकाम ने किया मतदान

कोंडागांव कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम ने किया मतदान

07:46 November 07

कोंडागांव से भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी ने सरगीपाल स्कूल में किया मतदान

लता उसेंडी ने डाला वोट

कोंडागांव: प्रथम चरण के मतदान में आज सुबह से ही मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने के लिए कतारों में लग रहे. भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी ने सरगीपाल स्कूल में मतदान किया.

07:45 November 07

कांकेर में लाइन में मतपर्चियां !

कांकेर में प्रथम चरण के मतदान के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. इसी दौरान एक तस्वीर सामने आई है. जिसमे मतदाताओं की एक ऐसी लाइन देखने को मिली जिसमे मतदाता नजर नहीं आ रहे बल्कि उनकी पर्चियां लाइन लगाकर जमीन पर पड़ी हुई है.

07:37 November 07

सुकमा में चुनाव के बीच IED ब्लास्ट, सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का जवान घायल

नक्सलियों का उत्पात: सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया. सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था.

07:30 November 07

भानुप्रतापपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने डाला वोट

कांकेर: भानुप्रतापपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने डाला वोट..मतदान केंद्र क्रमांक 263 प्राथमिक शाला तेलगरा में विधायक ने वोट डाला

07:17 November 07

नारायणपुर बीजेपी प्रत्याशी केदार कश्यप ने भनपुरी में डाला वोट

केदार कश्यप ने भनपुरी में डाला वोट

नारायणपुर से बीजेपी प्रत्याशी केदार कश्यप ने भनपुर मतदान केंद्र में वोट डाला. भनपुरी मतदान केंद्र में सुबह से ही मतदान केंद्रों में लाइन लगी हुई हैं.

07:10 November 07

Chhattisgarh Elections 2023 voting on 20 seats Live updates

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. 20 सीटों पर मतदान हो रहा है. कांकेर जिले में तीन विधानसभा सीटों में 727 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 285 संवेदनशील मतदान केंद्र है.सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा की कड़ी तैयारी के बीच मतदान हो रहा है.

17:28 November 07

छत्तीसगढ़ में नक्सल घटनाओं के बीच पहले चरण का मतदान हुआ पूरा

छत्तीसगढ़ में 20 सीटों के लिए वोटिंग पूरी हो चुकी हैं. 3 बजे तक लगभग 60 प्रतिशत मतदान हुआ.

16:34 November 07

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने परिवार के साथ कवर्धा में किया मतदान

कवर्धा: पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने किया मतदान. पूरे परिवार के साथ मतदान करने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह कवर्धा के स्वामी आत्मानंद हिन्दी मिडिया स्कूल के मतदान क्रमांक 237 पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी वीणा सिंह, बहू ऐश्वर्या सिंह ने वोट डाला

16:02 November 07

छत्तीसगढ़ में 10 सीटों पर मतदान खत्म, मोहला मानपुर में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

छत्तीसगढ़ में 3 बजे तक 10 सीटों पर मतदान पूरा हो गया है. 10 सीटों पर वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी. पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग हो रही है.

15:08 November 07

बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, पुलिस का दावा, नक्सलियों को शव उठाकर भागते देखा

बीजापुर: गंगालूर मार्ग के बीच पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़. 1.30 बजे पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़. एरिया डॉमिनेशन डयूटी पर निकली CRPF 85 और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़. लगभग 5 से 10 मिनट चली मुठभेड़. पुलिस का दावा- नक्सलियों को 2-3 शव उठाकर भागते देखा. मौके पर खून के धब्बे और घसीटने के चिन्ह मिले. सभी जवान है सुरक्षित, आसपास सर्चिंग अभियान है जारी. एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने दी जानकारी

15:05 November 07

दंतेवाड़ा में चुनाव के बीच जवानों ने बरामद किया 2 IED

दंतेवाड़ा विधानसभा चुनाव अरनपुर थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ जवानों ने सर्चिंग के दौरान 2 आईईडी बरामद किया. अरनपुर के अन्तर्गत मतदान दल के आने-जाने के लिये CRPF 111 बटालियन की सी कंपनी को मार्ग सुरक्षा व्यवस्था पर लगाया गया था इसी दौरान जवानों ने IED बरामद किया.

14:23 November 07

कांकेर में चुनाव करवाने गए BSF और बस्तर फाइटर्स के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़

कांकेर: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. चुनाव करवाने गए BSF और बस्तर फाइटर्स के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ आधा घंटे तक चली. माड़पखांजूर और उलिया के जंगल में मुठभेड़ हुई. बांदे थाना के माड़ पखांजूर का मामला. पखांजुर ASP ने पुष्टि KR.

12:55 November 07

कांकेर में आल्दण्ड और सीतराम मतदान केंद्र में 1431 वोटर्स, 11 बजे तक 8 वोटर्स ने डाला वोट

कांकेर में आल्दण्ड और सीतराम मतदान केंद्र में सन्नाटा पसरा हुआ है. आल्दण्ड मतदान केंद्र में 314 में से सिर्फ 3 मतदाताओं ने मतदान किया. सीतराम मतदान केंद्र में 1117 में से 5 मतदाताओं ने वोट डाला. 11 बजे तक दोनों मतदान केंद्र में कुल 8 मतदान हुए.

12:32 November 07

पंडरिया के भरेवापारा में अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने किया मतदान

पंडरिया विधानसभा के ग्राम पंचायत भरेवापारा के ग्रामीणों ने चुनाव शुरू होने के बाद मतदान बहिष्कार कर दिया था ग्रामीणों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए. ग्राम पंचायत भरेवापारा मतदान केंद्र क्रमांक 99 में 876 मतदाता है. अधिकारियों के समझाने के बाद नाराज ग्रामीणों ने वोट डालना शुरू किया.

12:01 November 07

पंडरिया प्रत्याशी भावना बोहरा ने किया मतदान

Chhattisgarh Elections 2023 voting
पंडरिया प्रत्याशी भावना बोहरा ने किया मतदान

पंडरिया: पंडरिया विधानसभा भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा ने रणवीरपुर में किया मतदान.

11:54 November 07

कांकेर में बुलेट पर भारी बैलेट, नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के बाद भी पोलिंग बूथ पर वोटर्स की लंबी कतार

कांकेर के नक्सल प्रभावित सुदूर अंचल गुमझिर में प्रथम चरण के मतदान करने के लिए नक्सलियों की मांद में दिखा वोटिंग को लेकर उत्साह. नक्सलियों के विधानसभा चुनाव बहिष्कार के बाद भी बुलेट पर बैलेट भारी पड़ रहा है. वोट देने ग्रामीणों की लंबी कतारे मतदान केंद्र में लगी हुई हैं. सुरक्षा के साये में मतदाता अपना वोट डाल रहे हैं.

11:17 November 07

अंतागढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विक्रम देव उसेंडी ने बोंदनार में किया मतदान

अंतागढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विक्रम देव उसेंडी ने किया मतदान. अपने गृह ग्राम बोंदानार में किया वोट.

10:37 November 07

खैरागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा, बीजेपी प्रत्याशी विक्रांत सिंह ने किया मतदान

राजनांदगाव की खैरागढ़ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह ने किया मतदान. विक्रांत सिंह ने अपने गांव सहसपुर से किया मतदान. वहीं इसी से कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने परिवार के साथ मतदान किया. यशोदा वर्मा ने अपने गांव देवारीभाट से किया मतदान.

10:32 November 07

पंडरिया के भरेवापारा के मतदाताओं ने किया चुनाव बहिष्कार

पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरेवापारा के मतदाताओं ने मतदान का किया चुनाव बहिष्कार. मतदाता मतदान केंद्र नहीं पहुंच रहे हैं. जिससे मतदान केंद्रों में सन्नाटा पसरा. गांव में विकास कार्य नहीं होने के चलते ग्रामीणों में नाराजगी. अधिकारी ग्रामीणों को मनाने थाने पहुंचे हैं.

09:51 November 07

छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.93 प्रतिशत मतदान

कांकेर में मतदान

राजनांदगांव जिले में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू,सुबह 9 तक जिले में 6.43 प्रतिशत मतदान. कांकेर जिले में 16 प्रतिशत हो चुका है मतदान. केशकाल विधानसभा में सुबह 7 से 9 बजे तक 12.84 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

09:29 November 07

कांकेर में 16 प्रतिशत हुआ मतदान

कांकेर में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. भानुप्रतापपुर के बूथ क्रमांक 126 में ईवीएम खराब होने से देरी से शुरू हुआ है मतदान अब तक जिले में 16 प्रतिशत मतदान शुरू हो चुका है. पूर्व विधायक मन्तु राम पवार ने मतदान किया. पखांजुर के रेनबो मतदान केंद्र में पहुंचकर उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपना वोट डाला और लोगों से मतदान करने की अपील की. मन्तु राम पवार इस चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

09:06 November 07

कवर्धा से भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा ने किया मतदान

कवर्धा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा ने किया मतदान, आदर्श संगवारी बूथ क्रमांक 238 में किया मतदान

09:00 November 07

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह शाम 4 बजे कवर्धा में डालेंगे वोट

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह शाम 4:00 बजे डालेंगे वोट. दोपहर 3:00 बजे राजनांदगांव से कवर्धा के लिए होंगे रवाना. दोपहर 3:45 पर कवर्धा पहुंचकर बूथ जाएंगे. शाम 5:30 बजे वापस लौटेंगे रायपुर.

08:54 November 07

दंतेवाड़ा भाजपा प्रत्याशी चेतराम अटामी ने किया मतदान

दंतेवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी ने डाला वोट
दंतेवाड़ा में चेतराम अटामी ने किया मतदान

दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र 88 में सुबह 7:00 बजे से 3:00 बजे तक वोटिंग जारी है. जिसे लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. भाजपा प्रत्याशी चेतराम अटामी ने अपने ग्रह ग्राम कसौली में मतदान किया और लोगों को अपना मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया.

08:51 November 07

पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने डाला वोट

राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कवर्धा के आत्मानंद हिन्दी मीडियम स्कूल में किया मतदान

08:51 November 07

कांकेर में प्रियंका शुक्ला ने वोट डाला और सेल्फी ली

Chhattisgarh Elections 2023 voting
कांकेर के अधिकारियों ने किया वोट

कांकेर में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला, एसपी दिव्यांग पटेल और जिला पंचायत के सीईओ सुमित अग्रवाल ने आदर्श मतदान केंद्र माहुरबंदपारा में वोट दिया. इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने सेल्फी कॉर्नर और "हम साथ साथ हैं" फ़ोटो कॉर्नर में एक साथ तस्वीर भी खिंचाई और सभी वोटर्स को मतदान करने का संदेश दिया.

08:37 November 07

कवासी लखमा ने मतदान केंद्र संख्या 36 पर किया मतदान

छत्तीसगढ़ के मंत्री और कोंटा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कोंटा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 36 पर अपना वोट डाला।

08:24 November 07

कोंडागांव के किबई बालेंगा के EVM में खराबी, नहीं शुरू हुआ मतदान

कोंडागांव: पोलिंग बूथ किबई बालेंगा के ईवीएम मशीन में आई खराबी. जिले में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है पर किबई बालेंगा पोलिंग बूथ में अब तक नहीं शुरू हो सका मतदान.

07:59 November 07

कांकेर बीजेपी प्रत्याशी आशाराम नेताम ने डाला वोट

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव

कांकेर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी आशाराम नेताम ने डाला वोट

07:58 November 07

कोंडागांव में मोहन मरकाम ने किया मतदान

कोंडागांव कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम ने किया मतदान

07:46 November 07

कोंडागांव से भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी ने सरगीपाल स्कूल में किया मतदान

लता उसेंडी ने डाला वोट

कोंडागांव: प्रथम चरण के मतदान में आज सुबह से ही मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने के लिए कतारों में लग रहे. भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी ने सरगीपाल स्कूल में मतदान किया.

07:45 November 07

कांकेर में लाइन में मतपर्चियां !

कांकेर में प्रथम चरण के मतदान के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. इसी दौरान एक तस्वीर सामने आई है. जिसमे मतदाताओं की एक ऐसी लाइन देखने को मिली जिसमे मतदाता नजर नहीं आ रहे बल्कि उनकी पर्चियां लाइन लगाकर जमीन पर पड़ी हुई है.

07:37 November 07

सुकमा में चुनाव के बीच IED ब्लास्ट, सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का जवान घायल

नक्सलियों का उत्पात: सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया. सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था.

07:30 November 07

भानुप्रतापपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने डाला वोट

कांकेर: भानुप्रतापपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने डाला वोट..मतदान केंद्र क्रमांक 263 प्राथमिक शाला तेलगरा में विधायक ने वोट डाला

07:17 November 07

नारायणपुर बीजेपी प्रत्याशी केदार कश्यप ने भनपुरी में डाला वोट

केदार कश्यप ने भनपुरी में डाला वोट

नारायणपुर से बीजेपी प्रत्याशी केदार कश्यप ने भनपुर मतदान केंद्र में वोट डाला. भनपुरी मतदान केंद्र में सुबह से ही मतदान केंद्रों में लाइन लगी हुई हैं.

07:10 November 07

Chhattisgarh Elections 2023 voting on 20 seats Live updates

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. 20 सीटों पर मतदान हो रहा है. कांकेर जिले में तीन विधानसभा सीटों में 727 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 285 संवेदनशील मतदान केंद्र है.सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा की कड़ी तैयारी के बीच मतदान हो रहा है.

Last Updated : Nov 7, 2023, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.