रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में लगातार भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है. छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. दुर्ग में केंद्रीय मंत्री अमित शाह की सभा के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं. बिलासपुर में नड्डा बड़ी सभा को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस कार्यक्रम का नाम महा जनसंपर्क अभियान रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है.
जेपी नड्डा के सभा की जोरदार तैयारी: जेपी नड्डा रेलवे नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट फुटबॉल मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान बिलासपुर और सरगुजा संभाग के भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे. जेपी नड्डा की सभा में प्रदेश के दिग्गज नेता सहित 2 संभाग के भाजपा कार्यकर्ता उन्हें सुनने पहुंच रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुवाई के लिए प्रदेश भाजपा के नेता बिलासपुर पहुंच गए हैं. जय प्रकाश नड्डा शाम 4:35 बजे चकरभाटा एयरपोर्ट में उतरेंगे. इसके बाद 4:40 पर एयरपोर्ट से निकलकर शाम 5:00 बजे नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान सभा स्थल पहुंचेंगे.
जनसभा में 80 हजार लोगों की जुटेगी भीड़: फुटबॉल मैदान में 80 हजार लोगों के शामिल होने की तैयारी की गई है. बैठक व्यवस्था के साथ ही आवश्यक सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. सभा स्थल में विशाल मंच के साथ ही बारिश से बचने के इंतजाम किए गए हैं. आमसभा और भाजपाइयों के लिए बैठक व्यवस्था डोम के अंदर की गई है. माना जा रहा है कि बिलासपुर संभाग और सरगुजा संभाग के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में यहां पहुंचेंगे. जिनके लिए आवश्यक इंतजाम किए गए हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सभा के बाद भाजपा नेताओं के लिए 15 मिनट उन्हें देंगे और उनसे जरूरी चर्चा करेंगे.
जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम: अपने तय कार्यक्रम के अनुसार जेपी नड्डा दोपहर 2: 50 बजे इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट से सीधे बिलासपुर के लिए निकलेंगे. शाम 4 बजे बिलासपुर के बिलासा केवट एयरपोर्ट पर नड्डा का आगमन होगा. 4.15 बजे बिलासा एयरपोर्ट से रेलवे ग्राउंड के लिए निकलेंगे. 4: 30 बजे नड्डा रेलवे मैदान पहुंचेंगे जहां 5: 30 बजे तक राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा के बाद संपर्क से समर्थन अभियान के तहत सिंधु अमरधाम आश्रम पहुचेंगे. शाम 5: 50 से 6: 05 बजे तक आश्रम में ही साई लाल दास से मुलाकात करेंगे. शाम 6: 30 बजे बिलासा एयरपोर्ट से विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.