ETV Bharat / bharat

BJP नहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हो रहा है राम मंदिर का निर्माण, मध्य प्रदेश में छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान - Ram Mandir Construction by Supreme Court order

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक पहुंचे. यहां उन्होंने मां नर्मदा की पूजा की. सीएम ने बताया कि ''वह छत्तीसगढ़ प्रदेश की खुशहाली और अच्छी बारिश की कामना लेकर यहां आए हैं.'' इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया.

Bhupesh Baghel Rudrabhishek Rudra Mahadev Temple
भूपेश बघेल पहुंचे अमरकंटक
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 9:43 AM IST

Updated : Jun 22, 2023, 11:00 AM IST

अमरकंटक पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

अनूपपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय अमरकंटक दौरे पर पहुंचे. सीएम भूपेश बघेल ने हॉलिडे होम्स में विश्राम के बाद नर्मदा उद्गम स्थल पहुंचकर मां नर्मदा की पूजा अर्चना की और नर्मदा उद्गम स्थल का भ्रमण किया. इसके बाद उद्गमस्थल परिसर में मौजूद 11 रूद्र महादेव मंदिर में रुद्रााभिषेक किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. राम मंदिर निर्माण पर बयान देते हुए सीएम बघेल ने कहा कि ''मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हो रहा है, न की भाजपा के.''

सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हो रहा मंदिर निर्माण: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा "राम मंदिर निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हो रहा है, भाजपा के कहने से नहीं. इनको (भाजपा) न तो राम से मतलब है और न ही हनुमान से. इनको केवल अपने व्यवसाय और वोट से मतलब है. भाजपा की कोई आस्था नहीं है, अगर आस्था होती तो फिल्म आदिपुरुष पर अब तक बैन लगा दिया होता.'' अमरकंटक दौरे पर आए भूपेश बघेल ने कहा कि ''भले ही भाजपा सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई हो, लेकिन राज्य विघटित कर दिया है. कश्मीर और लद्दाख के लोगों के साथ भाजपा ने धोखा किया है.''

सीएम ने की सुख-समृद्धि की प्रार्थना: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "छत्तीसगढ़ की सुख शांति की प्रार्थना के लिए पूजा अर्चना करने अमरकंटक आया था. मां नर्मदा का आशीर्वाद प्रदेश के लोगों को मिले और अच्छी बारिश हो उसके लिए प्रार्थना की है.'' भूपेश बघेल ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा पूरे देश में होती है. समाज और साधु संतों के विचार लेने के बाद नशा बंदी की ओर आगे बढ़ेंगे.'' उन्होंने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की बॉर्डर के हिस्से में आने वाले पर्यटक स्थलों को बढ़ाने की भी बात कही.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

बीजापुर में भाजपा नेता की हत्या पर बोले सीएम: बीजापुर में नक्सलियों ने भाजपा नेता की हत्या कर दी थी. इस मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं गुरुवार को अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि ''उनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, यह किसी के दुख सुख में कभी साथ खड़े नहीं हुए.'' उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाए हैं कि ''छत्तीसगढ़ के विकास में केंद्र सरकार ने सदैव बाधा डालने का कार्य किया है, छत्तीसगढ़ की जनता सब जानती है.''

अमरकंटक पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

अनूपपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय अमरकंटक दौरे पर पहुंचे. सीएम भूपेश बघेल ने हॉलिडे होम्स में विश्राम के बाद नर्मदा उद्गम स्थल पहुंचकर मां नर्मदा की पूजा अर्चना की और नर्मदा उद्गम स्थल का भ्रमण किया. इसके बाद उद्गमस्थल परिसर में मौजूद 11 रूद्र महादेव मंदिर में रुद्रााभिषेक किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. राम मंदिर निर्माण पर बयान देते हुए सीएम बघेल ने कहा कि ''मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हो रहा है, न की भाजपा के.''

सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हो रहा मंदिर निर्माण: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा "राम मंदिर निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हो रहा है, भाजपा के कहने से नहीं. इनको (भाजपा) न तो राम से मतलब है और न ही हनुमान से. इनको केवल अपने व्यवसाय और वोट से मतलब है. भाजपा की कोई आस्था नहीं है, अगर आस्था होती तो फिल्म आदिपुरुष पर अब तक बैन लगा दिया होता.'' अमरकंटक दौरे पर आए भूपेश बघेल ने कहा कि ''भले ही भाजपा सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई हो, लेकिन राज्य विघटित कर दिया है. कश्मीर और लद्दाख के लोगों के साथ भाजपा ने धोखा किया है.''

सीएम ने की सुख-समृद्धि की प्रार्थना: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "छत्तीसगढ़ की सुख शांति की प्रार्थना के लिए पूजा अर्चना करने अमरकंटक आया था. मां नर्मदा का आशीर्वाद प्रदेश के लोगों को मिले और अच्छी बारिश हो उसके लिए प्रार्थना की है.'' भूपेश बघेल ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा पूरे देश में होती है. समाज और साधु संतों के विचार लेने के बाद नशा बंदी की ओर आगे बढ़ेंगे.'' उन्होंने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की बॉर्डर के हिस्से में आने वाले पर्यटक स्थलों को बढ़ाने की भी बात कही.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

बीजापुर में भाजपा नेता की हत्या पर बोले सीएम: बीजापुर में नक्सलियों ने भाजपा नेता की हत्या कर दी थी. इस मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं गुरुवार को अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि ''उनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, यह किसी के दुख सुख में कभी साथ खड़े नहीं हुए.'' उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाए हैं कि ''छत्तीसगढ़ के विकास में केंद्र सरकार ने सदैव बाधा डालने का कार्य किया है, छत्तीसगढ़ की जनता सब जानती है.''

Last Updated : Jun 22, 2023, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.