चंडीगढ़ : चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (Chandigarh University) के वीडियो लीक मामले में पंजाब पुलिस ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में तैनात एक सेना के जवान को गिरफ्तार किया है. इस बारे में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजीव सिंह के रूप में हुई है. आरोपी पर छात्रा को ब्लैकमेल करने और अन्य लड़कियों के अश्लील वीडियो मांगने का आरोप था.
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि फॉरेंसिक और डिजिटल सबूतों के आधार पर एसएएस नगर से पुलिस टीम को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अरुणाचल प्रदेश भेजा गया था. उन्होंने बताया कि आरोपी सेना के जवान को अरुणाचल प्रदेश में सेला पास से अरुणाचल प्रदेश पुलिस, असम पुलिस और सेना के अधिकारियों के सहयोग से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि एसएएस नगर पुलिस ने आरोपी को एसएएस नगर में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) बोमडिला की अदालत से दो दिन की ट्रांजिट रिमांड भी प्राप्त की है.
बता दें कि एसएएस नगर पुलिस पहले ही हिमाचल प्रदेश से छात्रा और दो अन्य लोगों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और उनके कब्जे से कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं. मामले में एसपी काउंटर इंटेलिजेंस लुधियाना रुपिंदर कौर भट्टी के नेतृत्व में एसआईटी, डीएसपी खरड़ -1 रूपिंदर कौर और डीएसपी एजीटीएफ दीपिका सिंह सहित दो सदस्यों के साथ मामले में तेजी से जांच कर रही है. डीजीपी ने कहा, इस मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और न्याय मिलेगा. मामला सामने आने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए गए थे.
ये भी पढ़ें - चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो केस: सभी आरोपियों को 7 दिन का रिमांड, एक क्लिक पर जानें कब क्या हुआ