ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड आपदा : अब तक सात की मौत, 170 लापता, रातभर जारी रहेगा रेस्क्यू

उत्तराखंड : जोशीमठ में टूटा ग्लेशियर, PM ने दिया मदद का आश्वासन
उत्तराखंड : जोशीमठ में टूटा ग्लेशियर, PM ने दिया मदद का आश्वासन
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 2:53 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 12:30 PM IST

23:01 February 07

भारतीय वायु सेना के पीआरओ का बयान

भारतीय वायु सेना के पीआरओ का बयान

भारतीय वायु सेना के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने कहा कि दिल्ली से एयरलिफ्ट किए गए सभी विशेष जवान देहरादून पहुंच गए हैं. देहरादून से इन जवानों को सुबह 6:45 बजे प्रभावित क्षेत्रों में एयरलिफ्ट किया जाएगा.

22:59 February 07

एनटीपीसी की सुरंग में बचाव कार्य रुका

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि जल स्तर बढ़ने के कारण एनटीपीसी की 900 मीटर लंबी तपोवन सुरंग में बचाव कार्य रोकना पड़ा.

22:38 February 07

पीएम मोदी ने सीएम रावत को किया फोन

  • आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने अभी-अभी फ़ोन कर तपोवन आपदा के बारे में जानकारी ली।प्रधानमंत्री जी ने सभी ज़रूरी मदद का आश्वासन दिया एवं राहत कार्यों में कोई भी कसर ना छोड़ने की हिदायत दी। प्रधानमंत्री जी का उत्तराखंड के प्रति स्नेह ही है कि आज यह उनका चौथा कॉल था।

    — Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) February 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम ने सीएम रावत को फोन कर ली जानकारी  

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देर रात ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी-अभी फोन कर तपोवन आपदा के बारे में जानकारी ली. प्रधानमंत्री ने सभी जरूरी मदद का आश्वासन दिया एवं राहत कार्यों में कोई भी कसर न छोड़ने की हिदायत दी.

रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के प्रति स्नेह ही है कि आज यह उनका चौथा कॉल था.

22:38 February 07

देखें, सुदर्शन पटनायक की कलाकृति का वीडियो

सुदर्शन पटनायक ने पहाड़ की कलाकृति बनाकर की प्रार्थना

22:18 February 07

सुदर्शन पटनायक ने पहाड़ की कलाकृति बनाकर की प्रार्थना

सुदर्शन पटनायक ने पहाड़ की कलाकृति बनाकर की प्रार्थना
सुदर्शन पटनायक ने पहाड़ की कलाकृति बनाकर की प्रार्थना

ओडिशा के रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी के समुद्र तट पर रेत पर पहाड़ की कलाकृति बनाकर उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से प्रभावित हुए लोगों के लिए प्रार्थना की.

21:53 February 07

ऋषिकेश-जोशीमठ-मान सड़क बहाल

ऋषिकेश-जोशीमठ-मान सड़क बहाल
ऋषिकेश-जोशीमठ-मान सड़क बहाल

ऋषिकेश-जोशीमठ-मान सड़क बहाल

धौली गंगा में बाढ़ के कारण हाथीपहाड़ में अवरुद्ध हुई ऋषिकेश-जोशीमठ-मान सड़क को बीआरओ ने खोल दिया है. बीआरओ की कई टीमें राहत कार्यों के लिए क्षेत्र में मौजूद हैं.

21:41 February 07

एनडीआरएफ आईजी का बयान

एनडीआरएफ आईजी अमरेंद्र कुमार सेंगर ने बताया कि ग्लेशियर टूटने के बाद शुरुआत में पानी का बहाव काफी तेज था, इसलिए घटनास्थल से काफी दूर शव बरामद किए जा रहे हैं. कुछ लोग गहरे इलाकों में और अन्य सुरंगों में फंसे हुए हैं.

21:35 February 07

एरियल व्यू में देखें आपदा का मंजर

देखें, ग्लेशियर आपदा के बाद का मंजर

रातभर जारी रहेगा रेस्क्यू ऑपरेशन  

आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडे ने बताया कि अब हम दूसरी सुरंग पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो कि सुरंग नंबर एक है. हमें पता चला है कि लगभग 30 लोग वहां फंसे हुए हैं. हम रातभर ऑपरेशन जारी रखेंगे. हमारी टीमें पहले से ही काम पर हैं और हमें उम्मीद है कि हम फंसे हुए लोगों को बचा पाएंगे.

21:15 February 07

अब भी 170 लोग लापता

राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र ने बताया कि जोशीमठ आपदा में अब तक सात लोगों की मौत हुई और छह अन्य घायल हुए हैं. आपदा प्रबंधन केंद्र के मुताबिक, जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने और अचानक बाढ़ आने की घटना में करीब 170 लोग लापता हैं.

20:01 February 07

बचाव अभियान में शामिल हुए सशस्त्र बल 

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सशस्त्र बलों ने बचाव अभियान में लगीं एजेंसियों की सहायता के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. जोशीमठ से गढ़वाल स्काउट्स की दो टुकड़ियां और औली से 22 ग्रेनेडियर्स की दो टुकड़ियां तैनात की गई हैं. 11 मद्रास की दो टुकड़ियां स्टैंडबाय पर हैं. जोशीमठ में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.

19:49 February 07

केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया ने जताई संवेदना

केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने उत्तराखंड आपदा में मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. हरियाणा के रोहतक में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कटारिया ने कहा कि उनका मंत्रालय लगातार उत्तराखंड सरकार के संपर्क में है और पीड़ित लोगों की सहायता के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार है.

उन्होंने कहा कि हादसे में उत्तराखंड के जोशीमठ के आसपास भारी तबाही हुई है, लेकिन संतोष की बात ये है कि सैलाब हरिद्वार तक आते-आते शांत हो जाएगा.

19:39 February 07

तपोवन टनल में फंसे 16 लोगों की बचाया गया

आईटीबीपी के जवानों ने चमोली के तपोवन के पास निर्माणाधीन टनल में फंसे सभी 16 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है. ग्लेशियर टूटने के बाद आई बाढ़ के कारण ये सभी टनल में फंस गए थे.

19:25 February 07

125 लोगों के लापता होने की आशंका

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 180 भेड़ और बकरियों के साथ चरवाहों सहित पांच स्थानीय लोग बाढ़ में बह गए हैं. हम मान रहे हैं कि लगभग 125 लोग लापता हैं. यह संख्या अधिक हो सकती है.

उन्होंने कहा कि अभी हमारी मुख्य प्राथमिकता राहत व बचाव कार्य चलाना है.

19:19 February 07

जोशीमठ आपदा पर गृह मंत्री अमित शाह और सीएम रावत का बयान

जोशीमठ आपदा पर गृह मंत्री अमित शाह और सीएम रावत का बयान

19:11 February 07

तपोवन सुरंग में फंसे 16 मजदूर, रेस्क्यू जारी

जोशीमठ में तबाही

तपोवन सुरंग में फंसे 16 मजदूर

जोशीमठ आपदा में सात लोगों की मौत हो गई. आईटीबीपी के डीजी एसएस देसवाल ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि तपोवन निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 16 मजदूरों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

19:03 February 07

पीएमएनआरएफ से सहायता राशि की घोषणा 

पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से जोशीमठ हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी है. गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी. 

18:49 February 07

प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रतिक्रिया

प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रतिक्रिया
प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रतिक्रिया

पूरा देश उत्तराखंड के साथ

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा, 'उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से आई त्रासदी की खबर बहुत दुखद है. इस मुश्किल समय में पूरा देश उत्तराखंड के निवासियों के साथ खड़ा है. आपदा में फंसे लोगों के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि राहत और बचाव कार्यों में भरपूर सहयोग करें.'

18:39 February 07

एनडीआरएफ की तीन कंपनियां भेजी गईं

रक्षा अधिकारियों ने बताया कि जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद बाढ़ के मद्देनजर बचाव कार्यों में समन्वय के लिए वायु सेना द्वारा टास्क फोर्स कमांडर के रूप में जॉली ग्रांट में एक एयर कमांडर-रैंक अधिकारी को तैनात किया गया है. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत बचाव कार्यों के लिए सैन्य प्रयासों की निगरानी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की तीन कंपनियों और 15 टन अन्य भार व उपकरणों के साथ दो सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से भेजे गए हैं.

18:26 February 07

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान

सीएम ने किया मुआवजे का एलान
सीएम ने किया मुआवजे का एलान

सीएम ने किया मुआवजे का एलान 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जोशीमठ की घटना पर प्रेस वार्ता कर कहा है कि केंद्र सरकार पूरी मदद कर रही है. हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तत्काल बात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मदद का भरोसा दिया है.  

उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं. उन्होंने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी.

18:07 February 07

संकट की इस घड़ी में यूपी सरकार उत्तराखंड के साथ : योगी

उत्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से हुई तबाही पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संकट की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखंड सरकार के साथ खड़ी है. उत्तराखंड सरकार को आवश्यकता पड़ने पर सभी आवश्यक मदद दी जाएगी.

17:34 February 07

सोनिया ने की कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मदद की अपील  

उत्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से हुई त्रासदी पर कांग्रेस की अतंरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी संवेदना जताई है. सोनिया गांधी ने कहा कि वह उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से बाढ़ और विनाश की घटना से परेशान हैं.

सोनिया गांधी ने एक बयान में कहा, 'मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वालंटियर्स से अनुरोध करती हूं कि वे राहत और बचाव के कार्य में लगे अधिकारियों और प्रभावित लोगों की मदद करें.'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस त्रासदी और संकट की घड़ी में उत्तराखंड के लोगों के साथ खड़ी है.

17:28 February 07

भारतीय सेना को सरहद से जोड़ने वाला पुल भी बहा

विकराल बाढ़ के बाद मलारी को जोड़ने वाला पुल भी बह गया है. यह पुल भारतीय सेना को सरहद तक जोड़ने का काम करता है. घटना के फौरन बाद भारत तिब्बत सीमा पुलिस के गोचर सेंटर से एक बड़ी टीम को राहत और बचाव के लिए भेजा गया है.

वहीं, आईटीबीपी के जवान रेस्क्यू में जुटे हुए हैं. जवानों ने टनल में फंसे कई मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला है. 

16:51 February 07

आईटीबीपी ने सुरंग में फंसे 16 लोगों को बचाया.

SD
आईटीबीपी ने सुरंग में फंसे 16 लोगों को बचाया

16:48 February 07

पहले ही एक टीम देहरादून से रवाना

एनडीआरएफ आठवीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट ने दी जानकारी

एनडीआरएफ आठवीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि जैसे ही सूचना प्राप्त हुई थी, उसके तुरंत बाद चमोली के लिए देहरादून से एनडीआरएफ की टीमें रवाना कर दी गई थी. उसके बाद पूरी घटना को वेरीफाई किया गया,और घटना की गंभीरता को समझते हुए गाजियाबाद से भी एनडीआरएफ की कई टीमें रवाना की गई है. जिनके पास सभी आधुनिक इंतजाम मौजूद है. 

16:45 February 07

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के संजीव रेड्डी नामक इंजीनियर घटनास्थल के काफी करीब थे. उनके अनुसार, पीड़ित लोग ज्यादातर तेलुगु भाषी लोग हैं.

16:44 February 07

फंसे लोगों को बचाने के लिए चमोली में तपोवन बांध के पास सुरंग पर बचाव अभियान चल रहा है. 

16:33 February 07

उपराष्ट्रपति ने व्यक्त की संवेदनाएं

े्
उपराष्ट्रपति ने व्यक्त की संवेदनाएं

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा कि मैं उत्तराखंड के चमोली जिले में एक ग्लेशियर के टूटने से आई बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं. मुझे यकीन है कि राज्य और केंद्र सरकारें जोखिम कम करने की पूरी कोशिश कर रही हैं. 

16:26 February 07

रेस्क्यू कार्यों में जुटे आईटीबीपी के जवान

लोगों को बचाने की कोशिश में जुटे ITBP के जवान

आईटीबीपी के जवान फंसे हुए 16-17 लोगों को बचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. 

16:04 February 07

नदी का बहाव सामान्य, बाढ़ का खतरा नहीं- DGP

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि श्रीनगर में नदी का बहाव सामान्य है. साथ ही बाढ़ का भी खतरा नहीं है. 

उन्होंने बताया कि तपोवन डैम में फंसे लोगों को बचाया जा रहा है. 

15:59 February 07

9-10 शव बरामद : आईटीबीपी के डीजी

े्
9-10 शव बरामद

आईटीबीपी के डीजी एसएस देसवाल ने कहा कि ऐसा संदेह है कि साइट पर लगभग 100 लोग थे, जिनमें से 9-10 शव नदी से बरामद किए गए हैं. सर्च ऑपरेशन चल रहा है. 250 आईटीबीपी के जवान मौजूद हैं. 

15:59 February 07

उत्तराखंड में तपोवन बांध के पास एक निर्माणाधीन सुरंग थी जहाँ लगभग 20 मजदूर फंसे हुए हैं। घटनास्थल पर तैनात ITBP की टीम बचाव अभियान चला रही है। हम लापता लोगों की जानकारी जुटाने के लिए एनटीपीसी के प्रबंधन दल के संपर्क में हैं: एसएस देसवाल, महानिदेशक, आईटीबीपी

15:49 February 07

शेखावत बोले- ऋषिगंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के कारण ऋषिगंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त हुआ है. इसके साथ ही नदी के जल स्तर के बढ़ने के सूचना मिली है. 

15:42 February 07

राष्ट्रपति कोविंद ने जताई चिंता

राष्ट्रपति कोविंद ने जताई चिंता
राष्ट्रपति कोविंद ने जताई चिंता

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने के हादसे के बाद चिंता जाहिर की है. उन्होंने लोगों की कुशलता की कामना करते हुए कहा कि उन्हें राहत और बचाव कार्य ठीक से जारी है, इस बात का पूरा यकीन है.

15:19 February 07

50-60 लोग मारे जा चुके- टिकैत 

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटा है, रिपोर्ट के मुताबिक वहां 50-60 लोग मारे जा चुके हैं. पानी बहुत तबाही मचाते हुए आ रहा है, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में सब जगह अलर्ट कर दिया गया है. हम प्रशासन के साथ मिलकर हर संभव मदद करेंगे. 

15:16 February 07

राहुल गांधी का ट्वीट

े्
राहुल गांधी का ट्वीट

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि चमोली में ग्लेशियर फटने से बाढ़ त्रासदी बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं उत्तराखंड की जनता के साथ हैं. राज्य सरकार सभी पीड़ितों को तुरंत सहायता दें. कांग्रेस साथी भी राहत कार्य में हाथ बटाएं. 

15:14 February 07

आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांंडे

आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांंडे ने जानकारी दी. 

15:08 February 07

50-100 लोग लापता : डीजीपी अशोक कुमार 

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी दी है कि करीब 50-100 लोग लापता हैं. दो शव मिले हैं तथा कुछ घायलों को बचाया गया है. उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. इसके साथ ही तपोवन-रेणी में स्थित बिजली संयंत्र पूरी तरह से बह गया है. 

15:07 February 07

तीन शव बरामद 

आईटीबीपी ने जानकारी दी कि चमोली के तपोवन इलाके में एनटीपीसी साइट से तीन शव बरामद हुए. 

15:01 February 07

अनिल बलूनी ने दी जानकारी 

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने ट्वीट कर कहा कि उत्तराखंड में ऋषि गंगा नदी में ग्लेशियर टूटने से आयी बाढ़ के संबंध में माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी से बात हुई. उन्होंने बताया की गृह मंत्रालय ने एनडीआरएफ, वायु सेना और संबंधित विभागों को ज्वाइंट ऑपरेशन के लिए अलर्ट रखा गया है. हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता जान माल की रक्षा है. 

14:57 February 07

हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क 

रक्षा बलों ने जानकारी दी है कि SDRF अलर्ट पर है अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें. सरकारी प्रमाणिक सूचनाओं पर ही ध्यान दें. अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं और आपको किसी भी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 9557444486 तथा CM हेल्पलाइन 1905 पर संपर्क करें. 

14:54 February 07

सीएम देख रहे राहत और बचाव कार्य : नड्डा 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड के चमोली ज़िले में अकस्मात ग्लेशियर टूटने से उत्पन्न परिस्थितियों को लेकर प्रशासन सजग है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद राहत और बचाव कार्य देख रहे हैं. 

14:54 February 07

सीएम ने ली जानकारी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जोशीमठ के तपोवन इलाके में सेना और आईटीबीपी के जवानों से ग्लेशियर टूटने से हुए नुकसान की जानकारी ली. 

14:53 February 07

पानी का बहाव ज्यादा : शाह 

शाह ने कहा कि उत्तराखंड में आज सुबह 11 बजे जोशीमठ के आसपास एक बहुत बड़ी दुर्घटना हुई. ग्लेशियर टूटने से पानी का बहाव बहुत बड़ा है, पहले ऋषिगंगा और बाद में अलकनंदा में जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है. कुछ लोगों के हताहत होने की प्राथमिक सूचना मिली है. 

उन्होंने कहा कि NDRF की 3 टीमें वहां पहुंच गई हैं, बाकी टीमें दिल्ली से रवाना होने के लिए तैयार है. मेरी मुख्यमंत्री से बात हुई वो रास्ते में हैं. वायुसेना को बचाव कार्य में लगाने की पूरी तैयार कर ली है. हादसे के लिए जितनी मदद की जरूरत है वो मदद केंद्र सरकार उत्तराखंड सरकार को देगी. 

14:46 February 07

राज्यपाल ने किया ट्वीट

etv bharat
राज्यपाल का ट्वीट

चमोली में प्राकृतिक आपदा और नदी का जल स्तर तेज़ी से बढ़ने की सूचना पर मैंने मुख्यमंत्री से बात की है. वरिष्ठ अधिकारियों के निरंतर सम्पर्क में हूँ. राहत बचाव कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है. मैं घटना में प्रभावित लोगों की कुशलता की ईश्वर से प्रार्थना करती हूं. 

14:45 February 07

देवभूमि को केंद्र से हरसंभव मदद : अमित शाह
इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर बताया कि उत्तराखंड की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि देवभूमि को हरसंभव मदद दी जाएगी.

14:45 February 07

प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि वे उत्तराखंड के हालात पर करीबी नजर रख रहे हैं. पीएम ने कहा कि पूरा देश घटनास्थल पर लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा है. पीएम ने बताया कि राहत और बचाव कार्यों के संबंध में भी वे अधिकारियों से लगातार जानकारी ले रहे हैं.

14:35 February 07

जोशीमठ में भीषण बाढ़ लाइव

चमोली : उत्तराखंड के चमोली जिले के रेनी गांव के पास एक पॉवर प्रोजेक्ट के पास हिमस्खलन होने से धौलीगंगा नदी के जल स्तर में भारी बढ़ोतरी हो गई, जिसकी वजह से जोशीमठ क्षेत्र में लोगों को भीषण बाढ़ का सामना करना पड़ा है. घटना रेनी गांव के पास हुई, जो जोशीमठ से 26 किमी दूर है. धौलीगंगा नदी के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी हो गई और इसके किनारे कई घर नष्ट हो गए. 

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने कहा कि लगभग 10 बजे कुछ बादल फटने या जलाशय में जलस्तर में तीव्र वृद्धि से धौलीगंगा नदी में बाढ़ आ गई, जोकि गंगा नदी के 6 स्रोत धाराओं में से एक है.

पढ़ें : उत्तराखंड : जोशीमठ में टूटा ग्लेशियर, 150 लोगों के लापता होने की आशंका, पीएम की करीबी नजर

ग्लेशियर टूटने के बाद ऋषि गंगा पनबिजली परियोजना में काम करने वाले कई मजदूरों के लापता होने की आशंका है. 

तपोवन बिजली परियोजना का एक बांध टूट गया और उसके बह जाने की आशंका है. 

आईटीबीपी और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों को फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए प्रभावित इलाकों में भेजा गया है. 

आईटीबीपी ने कहा, 'हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है. सैकड़ों आईटीबीपी के जवान बचाव अभियान के लिए पहुंचे हैं.'

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्थिति का जायजा लेने और बचाव और राहत कार्यो की निगरानी के लिए एक आपात बैठक बुलाई है. 

ऋषिकेश और हरिद्वार में भले ही आपदा का असर महसूस न हो, लेकिन शहरों को अलर्ट पर रखा गया है. 

सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि जिस जगह पर ग्लेशियर टूटे हैं वहां बहुत ज्यादा मानव बसाव नहीं था, लेकिन कई बिजली परियोजनाएं प्रभावित हुई हैं. 

सरकार ने लोगों से गंगा नदी के पास न जाने की अपील भी की है. 

23:01 February 07

भारतीय वायु सेना के पीआरओ का बयान

भारतीय वायु सेना के पीआरओ का बयान

भारतीय वायु सेना के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने कहा कि दिल्ली से एयरलिफ्ट किए गए सभी विशेष जवान देहरादून पहुंच गए हैं. देहरादून से इन जवानों को सुबह 6:45 बजे प्रभावित क्षेत्रों में एयरलिफ्ट किया जाएगा.

22:59 February 07

एनटीपीसी की सुरंग में बचाव कार्य रुका

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि जल स्तर बढ़ने के कारण एनटीपीसी की 900 मीटर लंबी तपोवन सुरंग में बचाव कार्य रोकना पड़ा.

22:38 February 07

पीएम मोदी ने सीएम रावत को किया फोन

  • आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने अभी-अभी फ़ोन कर तपोवन आपदा के बारे में जानकारी ली।प्रधानमंत्री जी ने सभी ज़रूरी मदद का आश्वासन दिया एवं राहत कार्यों में कोई भी कसर ना छोड़ने की हिदायत दी। प्रधानमंत्री जी का उत्तराखंड के प्रति स्नेह ही है कि आज यह उनका चौथा कॉल था।

    — Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) February 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम ने सीएम रावत को फोन कर ली जानकारी  

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देर रात ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी-अभी फोन कर तपोवन आपदा के बारे में जानकारी ली. प्रधानमंत्री ने सभी जरूरी मदद का आश्वासन दिया एवं राहत कार्यों में कोई भी कसर न छोड़ने की हिदायत दी.

रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के प्रति स्नेह ही है कि आज यह उनका चौथा कॉल था.

22:38 February 07

देखें, सुदर्शन पटनायक की कलाकृति का वीडियो

सुदर्शन पटनायक ने पहाड़ की कलाकृति बनाकर की प्रार्थना

22:18 February 07

सुदर्शन पटनायक ने पहाड़ की कलाकृति बनाकर की प्रार्थना

सुदर्शन पटनायक ने पहाड़ की कलाकृति बनाकर की प्रार्थना
सुदर्शन पटनायक ने पहाड़ की कलाकृति बनाकर की प्रार्थना

ओडिशा के रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी के समुद्र तट पर रेत पर पहाड़ की कलाकृति बनाकर उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से प्रभावित हुए लोगों के लिए प्रार्थना की.

21:53 February 07

ऋषिकेश-जोशीमठ-मान सड़क बहाल

ऋषिकेश-जोशीमठ-मान सड़क बहाल
ऋषिकेश-जोशीमठ-मान सड़क बहाल

ऋषिकेश-जोशीमठ-मान सड़क बहाल

धौली गंगा में बाढ़ के कारण हाथीपहाड़ में अवरुद्ध हुई ऋषिकेश-जोशीमठ-मान सड़क को बीआरओ ने खोल दिया है. बीआरओ की कई टीमें राहत कार्यों के लिए क्षेत्र में मौजूद हैं.

21:41 February 07

एनडीआरएफ आईजी का बयान

एनडीआरएफ आईजी अमरेंद्र कुमार सेंगर ने बताया कि ग्लेशियर टूटने के बाद शुरुआत में पानी का बहाव काफी तेज था, इसलिए घटनास्थल से काफी दूर शव बरामद किए जा रहे हैं. कुछ लोग गहरे इलाकों में और अन्य सुरंगों में फंसे हुए हैं.

21:35 February 07

एरियल व्यू में देखें आपदा का मंजर

देखें, ग्लेशियर आपदा के बाद का मंजर

रातभर जारी रहेगा रेस्क्यू ऑपरेशन  

आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडे ने बताया कि अब हम दूसरी सुरंग पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो कि सुरंग नंबर एक है. हमें पता चला है कि लगभग 30 लोग वहां फंसे हुए हैं. हम रातभर ऑपरेशन जारी रखेंगे. हमारी टीमें पहले से ही काम पर हैं और हमें उम्मीद है कि हम फंसे हुए लोगों को बचा पाएंगे.

21:15 February 07

अब भी 170 लोग लापता

राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र ने बताया कि जोशीमठ आपदा में अब तक सात लोगों की मौत हुई और छह अन्य घायल हुए हैं. आपदा प्रबंधन केंद्र के मुताबिक, जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने और अचानक बाढ़ आने की घटना में करीब 170 लोग लापता हैं.

20:01 February 07

बचाव अभियान में शामिल हुए सशस्त्र बल 

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सशस्त्र बलों ने बचाव अभियान में लगीं एजेंसियों की सहायता के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. जोशीमठ से गढ़वाल स्काउट्स की दो टुकड़ियां और औली से 22 ग्रेनेडियर्स की दो टुकड़ियां तैनात की गई हैं. 11 मद्रास की दो टुकड़ियां स्टैंडबाय पर हैं. जोशीमठ में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.

19:49 February 07

केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया ने जताई संवेदना

केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने उत्तराखंड आपदा में मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. हरियाणा के रोहतक में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कटारिया ने कहा कि उनका मंत्रालय लगातार उत्तराखंड सरकार के संपर्क में है और पीड़ित लोगों की सहायता के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार है.

उन्होंने कहा कि हादसे में उत्तराखंड के जोशीमठ के आसपास भारी तबाही हुई है, लेकिन संतोष की बात ये है कि सैलाब हरिद्वार तक आते-आते शांत हो जाएगा.

19:39 February 07

तपोवन टनल में फंसे 16 लोगों की बचाया गया

आईटीबीपी के जवानों ने चमोली के तपोवन के पास निर्माणाधीन टनल में फंसे सभी 16 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है. ग्लेशियर टूटने के बाद आई बाढ़ के कारण ये सभी टनल में फंस गए थे.

19:25 February 07

125 लोगों के लापता होने की आशंका

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 180 भेड़ और बकरियों के साथ चरवाहों सहित पांच स्थानीय लोग बाढ़ में बह गए हैं. हम मान रहे हैं कि लगभग 125 लोग लापता हैं. यह संख्या अधिक हो सकती है.

उन्होंने कहा कि अभी हमारी मुख्य प्राथमिकता राहत व बचाव कार्य चलाना है.

19:19 February 07

जोशीमठ आपदा पर गृह मंत्री अमित शाह और सीएम रावत का बयान

जोशीमठ आपदा पर गृह मंत्री अमित शाह और सीएम रावत का बयान

19:11 February 07

तपोवन सुरंग में फंसे 16 मजदूर, रेस्क्यू जारी

जोशीमठ में तबाही

तपोवन सुरंग में फंसे 16 मजदूर

जोशीमठ आपदा में सात लोगों की मौत हो गई. आईटीबीपी के डीजी एसएस देसवाल ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि तपोवन निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 16 मजदूरों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

19:03 February 07

पीएमएनआरएफ से सहायता राशि की घोषणा 

पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से जोशीमठ हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी है. गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी. 

18:49 February 07

प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रतिक्रिया

प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रतिक्रिया
प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रतिक्रिया

पूरा देश उत्तराखंड के साथ

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा, 'उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से आई त्रासदी की खबर बहुत दुखद है. इस मुश्किल समय में पूरा देश उत्तराखंड के निवासियों के साथ खड़ा है. आपदा में फंसे लोगों के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि राहत और बचाव कार्यों में भरपूर सहयोग करें.'

18:39 February 07

एनडीआरएफ की तीन कंपनियां भेजी गईं

रक्षा अधिकारियों ने बताया कि जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद बाढ़ के मद्देनजर बचाव कार्यों में समन्वय के लिए वायु सेना द्वारा टास्क फोर्स कमांडर के रूप में जॉली ग्रांट में एक एयर कमांडर-रैंक अधिकारी को तैनात किया गया है. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत बचाव कार्यों के लिए सैन्य प्रयासों की निगरानी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की तीन कंपनियों और 15 टन अन्य भार व उपकरणों के साथ दो सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से भेजे गए हैं.

18:26 February 07

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान

सीएम ने किया मुआवजे का एलान
सीएम ने किया मुआवजे का एलान

सीएम ने किया मुआवजे का एलान 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जोशीमठ की घटना पर प्रेस वार्ता कर कहा है कि केंद्र सरकार पूरी मदद कर रही है. हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तत्काल बात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मदद का भरोसा दिया है.  

उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं. उन्होंने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी.

18:07 February 07

संकट की इस घड़ी में यूपी सरकार उत्तराखंड के साथ : योगी

उत्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से हुई तबाही पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संकट की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखंड सरकार के साथ खड़ी है. उत्तराखंड सरकार को आवश्यकता पड़ने पर सभी आवश्यक मदद दी जाएगी.

17:34 February 07

सोनिया ने की कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मदद की अपील  

उत्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से हुई त्रासदी पर कांग्रेस की अतंरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी संवेदना जताई है. सोनिया गांधी ने कहा कि वह उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से बाढ़ और विनाश की घटना से परेशान हैं.

सोनिया गांधी ने एक बयान में कहा, 'मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वालंटियर्स से अनुरोध करती हूं कि वे राहत और बचाव के कार्य में लगे अधिकारियों और प्रभावित लोगों की मदद करें.'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस त्रासदी और संकट की घड़ी में उत्तराखंड के लोगों के साथ खड़ी है.

17:28 February 07

भारतीय सेना को सरहद से जोड़ने वाला पुल भी बहा

विकराल बाढ़ के बाद मलारी को जोड़ने वाला पुल भी बह गया है. यह पुल भारतीय सेना को सरहद तक जोड़ने का काम करता है. घटना के फौरन बाद भारत तिब्बत सीमा पुलिस के गोचर सेंटर से एक बड़ी टीम को राहत और बचाव के लिए भेजा गया है.

वहीं, आईटीबीपी के जवान रेस्क्यू में जुटे हुए हैं. जवानों ने टनल में फंसे कई मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला है. 

16:51 February 07

आईटीबीपी ने सुरंग में फंसे 16 लोगों को बचाया.

SD
आईटीबीपी ने सुरंग में फंसे 16 लोगों को बचाया

16:48 February 07

पहले ही एक टीम देहरादून से रवाना

एनडीआरएफ आठवीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट ने दी जानकारी

एनडीआरएफ आठवीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि जैसे ही सूचना प्राप्त हुई थी, उसके तुरंत बाद चमोली के लिए देहरादून से एनडीआरएफ की टीमें रवाना कर दी गई थी. उसके बाद पूरी घटना को वेरीफाई किया गया,और घटना की गंभीरता को समझते हुए गाजियाबाद से भी एनडीआरएफ की कई टीमें रवाना की गई है. जिनके पास सभी आधुनिक इंतजाम मौजूद है. 

16:45 February 07

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के संजीव रेड्डी नामक इंजीनियर घटनास्थल के काफी करीब थे. उनके अनुसार, पीड़ित लोग ज्यादातर तेलुगु भाषी लोग हैं.

16:44 February 07

फंसे लोगों को बचाने के लिए चमोली में तपोवन बांध के पास सुरंग पर बचाव अभियान चल रहा है. 

16:33 February 07

उपराष्ट्रपति ने व्यक्त की संवेदनाएं

े्
उपराष्ट्रपति ने व्यक्त की संवेदनाएं

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा कि मैं उत्तराखंड के चमोली जिले में एक ग्लेशियर के टूटने से आई बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं. मुझे यकीन है कि राज्य और केंद्र सरकारें जोखिम कम करने की पूरी कोशिश कर रही हैं. 

16:26 February 07

रेस्क्यू कार्यों में जुटे आईटीबीपी के जवान

लोगों को बचाने की कोशिश में जुटे ITBP के जवान

आईटीबीपी के जवान फंसे हुए 16-17 लोगों को बचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. 

16:04 February 07

नदी का बहाव सामान्य, बाढ़ का खतरा नहीं- DGP

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि श्रीनगर में नदी का बहाव सामान्य है. साथ ही बाढ़ का भी खतरा नहीं है. 

उन्होंने बताया कि तपोवन डैम में फंसे लोगों को बचाया जा रहा है. 

15:59 February 07

9-10 शव बरामद : आईटीबीपी के डीजी

े्
9-10 शव बरामद

आईटीबीपी के डीजी एसएस देसवाल ने कहा कि ऐसा संदेह है कि साइट पर लगभग 100 लोग थे, जिनमें से 9-10 शव नदी से बरामद किए गए हैं. सर्च ऑपरेशन चल रहा है. 250 आईटीबीपी के जवान मौजूद हैं. 

15:59 February 07

उत्तराखंड में तपोवन बांध के पास एक निर्माणाधीन सुरंग थी जहाँ लगभग 20 मजदूर फंसे हुए हैं। घटनास्थल पर तैनात ITBP की टीम बचाव अभियान चला रही है। हम लापता लोगों की जानकारी जुटाने के लिए एनटीपीसी के प्रबंधन दल के संपर्क में हैं: एसएस देसवाल, महानिदेशक, आईटीबीपी

15:49 February 07

शेखावत बोले- ऋषिगंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के कारण ऋषिगंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त हुआ है. इसके साथ ही नदी के जल स्तर के बढ़ने के सूचना मिली है. 

15:42 February 07

राष्ट्रपति कोविंद ने जताई चिंता

राष्ट्रपति कोविंद ने जताई चिंता
राष्ट्रपति कोविंद ने जताई चिंता

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने के हादसे के बाद चिंता जाहिर की है. उन्होंने लोगों की कुशलता की कामना करते हुए कहा कि उन्हें राहत और बचाव कार्य ठीक से जारी है, इस बात का पूरा यकीन है.

15:19 February 07

50-60 लोग मारे जा चुके- टिकैत 

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटा है, रिपोर्ट के मुताबिक वहां 50-60 लोग मारे जा चुके हैं. पानी बहुत तबाही मचाते हुए आ रहा है, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में सब जगह अलर्ट कर दिया गया है. हम प्रशासन के साथ मिलकर हर संभव मदद करेंगे. 

15:16 February 07

राहुल गांधी का ट्वीट

े्
राहुल गांधी का ट्वीट

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि चमोली में ग्लेशियर फटने से बाढ़ त्रासदी बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं उत्तराखंड की जनता के साथ हैं. राज्य सरकार सभी पीड़ितों को तुरंत सहायता दें. कांग्रेस साथी भी राहत कार्य में हाथ बटाएं. 

15:14 February 07

आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांंडे

आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांंडे ने जानकारी दी. 

15:08 February 07

50-100 लोग लापता : डीजीपी अशोक कुमार 

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी दी है कि करीब 50-100 लोग लापता हैं. दो शव मिले हैं तथा कुछ घायलों को बचाया गया है. उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. इसके साथ ही तपोवन-रेणी में स्थित बिजली संयंत्र पूरी तरह से बह गया है. 

15:07 February 07

तीन शव बरामद 

आईटीबीपी ने जानकारी दी कि चमोली के तपोवन इलाके में एनटीपीसी साइट से तीन शव बरामद हुए. 

15:01 February 07

अनिल बलूनी ने दी जानकारी 

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने ट्वीट कर कहा कि उत्तराखंड में ऋषि गंगा नदी में ग्लेशियर टूटने से आयी बाढ़ के संबंध में माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी से बात हुई. उन्होंने बताया की गृह मंत्रालय ने एनडीआरएफ, वायु सेना और संबंधित विभागों को ज्वाइंट ऑपरेशन के लिए अलर्ट रखा गया है. हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता जान माल की रक्षा है. 

14:57 February 07

हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क 

रक्षा बलों ने जानकारी दी है कि SDRF अलर्ट पर है अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें. सरकारी प्रमाणिक सूचनाओं पर ही ध्यान दें. अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं और आपको किसी भी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 9557444486 तथा CM हेल्पलाइन 1905 पर संपर्क करें. 

14:54 February 07

सीएम देख रहे राहत और बचाव कार्य : नड्डा 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड के चमोली ज़िले में अकस्मात ग्लेशियर टूटने से उत्पन्न परिस्थितियों को लेकर प्रशासन सजग है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद राहत और बचाव कार्य देख रहे हैं. 

14:54 February 07

सीएम ने ली जानकारी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जोशीमठ के तपोवन इलाके में सेना और आईटीबीपी के जवानों से ग्लेशियर टूटने से हुए नुकसान की जानकारी ली. 

14:53 February 07

पानी का बहाव ज्यादा : शाह 

शाह ने कहा कि उत्तराखंड में आज सुबह 11 बजे जोशीमठ के आसपास एक बहुत बड़ी दुर्घटना हुई. ग्लेशियर टूटने से पानी का बहाव बहुत बड़ा है, पहले ऋषिगंगा और बाद में अलकनंदा में जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है. कुछ लोगों के हताहत होने की प्राथमिक सूचना मिली है. 

उन्होंने कहा कि NDRF की 3 टीमें वहां पहुंच गई हैं, बाकी टीमें दिल्ली से रवाना होने के लिए तैयार है. मेरी मुख्यमंत्री से बात हुई वो रास्ते में हैं. वायुसेना को बचाव कार्य में लगाने की पूरी तैयार कर ली है. हादसे के लिए जितनी मदद की जरूरत है वो मदद केंद्र सरकार उत्तराखंड सरकार को देगी. 

14:46 February 07

राज्यपाल ने किया ट्वीट

etv bharat
राज्यपाल का ट्वीट

चमोली में प्राकृतिक आपदा और नदी का जल स्तर तेज़ी से बढ़ने की सूचना पर मैंने मुख्यमंत्री से बात की है. वरिष्ठ अधिकारियों के निरंतर सम्पर्क में हूँ. राहत बचाव कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है. मैं घटना में प्रभावित लोगों की कुशलता की ईश्वर से प्रार्थना करती हूं. 

14:45 February 07

देवभूमि को केंद्र से हरसंभव मदद : अमित शाह
इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर बताया कि उत्तराखंड की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि देवभूमि को हरसंभव मदद दी जाएगी.

14:45 February 07

प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि वे उत्तराखंड के हालात पर करीबी नजर रख रहे हैं. पीएम ने कहा कि पूरा देश घटनास्थल पर लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा है. पीएम ने बताया कि राहत और बचाव कार्यों के संबंध में भी वे अधिकारियों से लगातार जानकारी ले रहे हैं.

14:35 February 07

जोशीमठ में भीषण बाढ़ लाइव

चमोली : उत्तराखंड के चमोली जिले के रेनी गांव के पास एक पॉवर प्रोजेक्ट के पास हिमस्खलन होने से धौलीगंगा नदी के जल स्तर में भारी बढ़ोतरी हो गई, जिसकी वजह से जोशीमठ क्षेत्र में लोगों को भीषण बाढ़ का सामना करना पड़ा है. घटना रेनी गांव के पास हुई, जो जोशीमठ से 26 किमी दूर है. धौलीगंगा नदी के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी हो गई और इसके किनारे कई घर नष्ट हो गए. 

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने कहा कि लगभग 10 बजे कुछ बादल फटने या जलाशय में जलस्तर में तीव्र वृद्धि से धौलीगंगा नदी में बाढ़ आ गई, जोकि गंगा नदी के 6 स्रोत धाराओं में से एक है.

पढ़ें : उत्तराखंड : जोशीमठ में टूटा ग्लेशियर, 150 लोगों के लापता होने की आशंका, पीएम की करीबी नजर

ग्लेशियर टूटने के बाद ऋषि गंगा पनबिजली परियोजना में काम करने वाले कई मजदूरों के लापता होने की आशंका है. 

तपोवन बिजली परियोजना का एक बांध टूट गया और उसके बह जाने की आशंका है. 

आईटीबीपी और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों को फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए प्रभावित इलाकों में भेजा गया है. 

आईटीबीपी ने कहा, 'हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है. सैकड़ों आईटीबीपी के जवान बचाव अभियान के लिए पहुंचे हैं.'

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्थिति का जायजा लेने और बचाव और राहत कार्यो की निगरानी के लिए एक आपात बैठक बुलाई है. 

ऋषिकेश और हरिद्वार में भले ही आपदा का असर महसूस न हो, लेकिन शहरों को अलर्ट पर रखा गया है. 

सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि जिस जगह पर ग्लेशियर टूटे हैं वहां बहुत ज्यादा मानव बसाव नहीं था, लेकिन कई बिजली परियोजनाएं प्रभावित हुई हैं. 

सरकार ने लोगों से गंगा नदी के पास न जाने की अपील भी की है. 

Last Updated : Feb 8, 2021, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.