ETV Bharat / bharat

Energy Storage Projects : बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के लिए मंत्रिमंडल ने 3,760 करोड़ रुपये मंजूर किए - Battery energy storage systems

देश में बैटरी ऊर्जा भंडारण की स्थापना के लिए केंद्र सरकार ने 3760 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union minister Anurag Thakur) ने दी. उन्होंने बताया कि भंडारण प्रणाली की स्थापना से ऊर्जा भंडार तैयार करने में मदद मिलेगी.

Union minister Anurag Thakur
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2023, 4:18 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली की स्थापना के लिए बुधवार को 3,760 करोड़ रुपये के व्यवहार्यता अंतर कोष (वीजीएफ) को मंजूरी दी. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union minister Anurag Thakur) ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को इस फैसले की जानकारी दी.

  • Today the Cabinet approved a scheme for viability gap funding for the development of Battery Energy Storage Systems. The scheme envisages development of 4,000 MWh of BESS projects by 2030-31, with the financial support of up to 40% of the capital cost as budgetary support: Union… pic.twitter.com/dKVvjYEgxL

    — ANI (@ANI) September 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली की स्थापना से संबंधित 3,760 करोड़ रुपये की समूची राशि का बोझ केंद्र सरकार उठाएगी. उन्होंने कहा कि यह कोष वर्ष 2030-31 तक पांच किस्तों में जारी किया जाएगा. इससे 4,000 मेगावाट घंटे का ऊर्जा भंडार तैयार करने में मदद मिलेगी. ठाकुर ने कहा कि व्यवहार्यता अंतर वित्तपोषण से 9,500 करोड़ रुपये का निवेश होने की उम्मीद है.

  • #WATCH | Union Minister Anurag Thakur says, "...Cabinet approved Rs 1164.53 crore as an additional fund requirement under the Industrial Development Scheme, 2017 for Himachal Pradesh and Uttarakhand..." pic.twitter.com/nPjEK0G6Mn

    — ANI (@ANI) September 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत ने अगले कुछ वर्षों में अपनी आधी ऊर्जा जरूरतों को नवीकरणीय ऊर्जा और गैर-जीवाश्म ऊर्जा स्रोतों के माध्यम से पूरा करने का लक्ष्य रखा है. भंडारण प्रणाली की स्थापना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि बिजली वितरण कंपनियां (डिस्कॉम) इस तरह की व्यवहार्यता गैब फंडिंग प्राप्त करने वाली पहली कंपनी होगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत का लक्ष्य सकल घरेलू उत्पाद की उत्सर्जन तीव्रता को 45 प्रतिशत तक कम करना भी है. अंततः, भारत 2070 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन के लिए प्रतिबद्ध है. भारत अपनी ऊर्जा जरूरतों का एक बड़ा हिस्सा आयात के माध्यम से पूरा करता है और नए ऊर्जा स्रोतों को आयातित ईंधन पर निर्भरता कम करने के अवसर के रूप में देखा जाता है.

ये भी पढ़ें- हेट स्‍पीच : भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर पर केस दर्ज करने की मांग पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट सहमत

(एजेंसी)

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली की स्थापना के लिए बुधवार को 3,760 करोड़ रुपये के व्यवहार्यता अंतर कोष (वीजीएफ) को मंजूरी दी. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union minister Anurag Thakur) ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को इस फैसले की जानकारी दी.

  • Today the Cabinet approved a scheme for viability gap funding for the development of Battery Energy Storage Systems. The scheme envisages development of 4,000 MWh of BESS projects by 2030-31, with the financial support of up to 40% of the capital cost as budgetary support: Union… pic.twitter.com/dKVvjYEgxL

    — ANI (@ANI) September 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली की स्थापना से संबंधित 3,760 करोड़ रुपये की समूची राशि का बोझ केंद्र सरकार उठाएगी. उन्होंने कहा कि यह कोष वर्ष 2030-31 तक पांच किस्तों में जारी किया जाएगा. इससे 4,000 मेगावाट घंटे का ऊर्जा भंडार तैयार करने में मदद मिलेगी. ठाकुर ने कहा कि व्यवहार्यता अंतर वित्तपोषण से 9,500 करोड़ रुपये का निवेश होने की उम्मीद है.

  • #WATCH | Union Minister Anurag Thakur says, "...Cabinet approved Rs 1164.53 crore as an additional fund requirement under the Industrial Development Scheme, 2017 for Himachal Pradesh and Uttarakhand..." pic.twitter.com/nPjEK0G6Mn

    — ANI (@ANI) September 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत ने अगले कुछ वर्षों में अपनी आधी ऊर्जा जरूरतों को नवीकरणीय ऊर्जा और गैर-जीवाश्म ऊर्जा स्रोतों के माध्यम से पूरा करने का लक्ष्य रखा है. भंडारण प्रणाली की स्थापना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि बिजली वितरण कंपनियां (डिस्कॉम) इस तरह की व्यवहार्यता गैब फंडिंग प्राप्त करने वाली पहली कंपनी होगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत का लक्ष्य सकल घरेलू उत्पाद की उत्सर्जन तीव्रता को 45 प्रतिशत तक कम करना भी है. अंततः, भारत 2070 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन के लिए प्रतिबद्ध है. भारत अपनी ऊर्जा जरूरतों का एक बड़ा हिस्सा आयात के माध्यम से पूरा करता है और नए ऊर्जा स्रोतों को आयातित ईंधन पर निर्भरता कम करने के अवसर के रूप में देखा जाता है.

ये भी पढ़ें- हेट स्‍पीच : भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर पर केस दर्ज करने की मांग पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट सहमत

(एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.