नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने पेट्रोल में मिश्रण के लिए इस्तेमाल होने वाले एथेनॉल की कीमत बुधवार को बढ़ा दी. ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार मिश्रण को दोगुना कर 20 प्रतिशत करने की योजना बना रही है.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्री मंडलीय समिति (सीसीईए) ने दिसंबर 2022 से शुरू होने वाले आपूर्ति वर्ष के लिए गन्ने के रस से निकाले गए इथेनॉल की कीमत मौजूदा 63.45 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 65.60 रुपये प्रति लीटर कर दी है.
पढ़ें: महाराष्ट्र : भड़काऊ भाषण देने के मामले में चार मुस्लिम मौलवियों के खिलाफ मामला
सूत्रों ने बताया कि सी-हैवी शीरे से इथेनॉल की दर वर्तमान में 46.66 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 49.40 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है और बी-हैवी से इथेनॉल की दर 59.08 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 60.73 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.