ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में पांच संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, 4 वॉकी-टॉकी, 7 पिस्तौल बरामद - केंद्रीय अपराध शाखा

केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) पुलिस ने बेंगलुरु में बड़े धमाके की साजिश रचने वाले पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. सीबीसी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में दो और लोगों की तलाश जारी है. बेंगलुरु के अलग-अलग इलाकों में तलाशी अभियान जारी है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 11:09 AM IST

Updated : Jul 19, 2023, 2:32 PM IST

बेंगलुरु : केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने कर्नाटक के बेंगलुरु में पांच संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि उनके कब्जे से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि पांचों संदिग्ध आतंकवादी कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के अलग-अलग इलाकों से हैं. संदेह है कि ये लोग बेंगलुरु में विस्फोट करने की योजना बना रहे थे.

  • #WATCH | Karnataka: Bengaluru, Police Commissioner, B Dayananda on five suspected terrorists arrested by CCB says, "CCB has succeeded in tracking down the people who planned to commit acts of vandalism in Bangaluru city. Five accused have been arrested....Seven pistols, many live… pic.twitter.com/nNlBWpIiXK

    — ANI (@ANI) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीसीबी के अधिकारियों ने कहा कि सभी पांचों की पहचान सैयद सुहेल, उमर, जनिद, मुदासिर और जाहिद के रूप में की गई है. ये सभी 2017 में हुई हत्या के एक वारदात में आरोपी हैं. ये सभी परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में थे, जहां वे आतंकवादियों के संपर्क में आए. अधिकारियों ने बताया कि सूचना के आधार पर एक टीम ने छापेमारी करके संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया.

आरोपियों के पास से विस्फोटक भी मिले : सीसीबी के अधिकारियों ने बताया कि इन आरोपियों के पास से विस्फोटक, 4 वॉकी-टॉकी, 7 देशी पिस्तौल, 42 जिंदा गोलियां, गोला-बारूद, 2 ड्रैगर, 2 सैटेलाइट फोन और 4 ग्रेनेड मिले हैं. माडीवाला टेक्निकल सेल में संदिग्धों से गहन पूछताछ जारी है. सीसीबी अधिकारी संदिग्धों के मोबाइल फोन की जांच कर रहे हैं. जानकारी है कि उसके साथ दो अन्य लोग भी जुड़े हुए हैं. दोनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस की दूसरी टीम उनकी तलाश में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें

इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट को मिली सूचना: जांच टीमों ने संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी वारदात का पर्दाफाश किया है. अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों ने बड़े पैमाने पर विस्फोट की योजना बनाई थी. जानकारी मिल रही है कि 10 से ज्यादा आतंकी इस साजिश में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि इन आतंकियों के बारे में सबसे पहले सूचना इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट को मिली थी. जिसकी जानकारी बेंगलुरु सीसीबी टीम को दी गई. सीसीबी पुलिस ने इंटेलिजेंस और एनआईए के साथ मिलकर गिरफ्तारी के लिए ऑरपेशन को अंजाम दिया. सीसीबी सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों से जुड़े और लोगों की तलाश जारी है.

  • Karnataka Home Minister Dr. G Parameshwara in the Assembly said, "I appreciate & congratulate CCB police who arrested 5 suspected terrorists who were planning to conduct terror act in Karnataka or elsewhere in India by collecting weapons. All of them were arrested in the Hebbala… pic.twitter.com/6VMu2ikYNR

    — ANI (@ANI) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कर्नाटक के गृह मंत्री ने की पुलिस की सराहना : कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने विधानसभा में कहा कि मैं सीसीबी पुलिस की सराहना करता हूं और उन्हें बधाई देता हूं जिन्होंने 5 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. जो हथियार इकट्ठा करके कर्नाटक या भारत में कहीं और आतंकवादी कृत्य करने की योजना बना रहे थे. इन सभी को हेब्बाला पुलिस ने गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि जांच से पता चलेगा कि वे किस संगठन से जुड़े हैं.

  • #WATCH | Karnataka minister Priyank Kharge speaks on five suspected terrorists arrested by CCB; says, "...if at all the investigation needs national help or it has international connections, then we will see about seeking Centre's help. But as of now, we have an efficient… pic.twitter.com/uGDKlp1Uiu

    — ANI (@ANI) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जरूरत हुई तो केंद्रीय एजेंसियों की मदद लेंगे : सीसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए पांच संदिग्ध आतंकवादियों पर बोले कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा कि अगर जांच के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों की मदद की जरूरत पड़ती है या आतंकवादियों के अंतरराष्ट्रीय संबंध निकलते हैं तो हम निश्चित रूप से केंद्र से मदद लेने के बारे में सोचेंगे. लेकिन अभी तक, यह मामला हमारे राज्य की कुशल पुलिस के पास है. हमारे पास आतंकवाद से निपटने के लिए एक तंत्र है. पता नहीं भाजपा क्यों हमेशा जल्दी में रहती है क्या उन्हें उन्हीं अधिकारियों पर भरोसा नहीं है जो एक महीने पहले उनकी सरकार में काम कर रहे थे.

  • #WATCH | There is a big conspiracy. They wanted to do serial bomb blasts in Bengaluru. This case should be handed over to NIA, says former Karnataka CM Bommai pic.twitter.com/D7n0Xm8Mkx

    — ANI (@ANI) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कर्नाटक के पूर्व सीएम बोमई ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी साजिश है. वे बेंगलुरु में सिलसिलेवार बम धमाके करना चाहते थे. यह मामला एनआईए को सौंप दिया जाना चाहिए.

बेंगलुरु : केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने कर्नाटक के बेंगलुरु में पांच संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि उनके कब्जे से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि पांचों संदिग्ध आतंकवादी कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के अलग-अलग इलाकों से हैं. संदेह है कि ये लोग बेंगलुरु में विस्फोट करने की योजना बना रहे थे.

  • #WATCH | Karnataka: Bengaluru, Police Commissioner, B Dayananda on five suspected terrorists arrested by CCB says, "CCB has succeeded in tracking down the people who planned to commit acts of vandalism in Bangaluru city. Five accused have been arrested....Seven pistols, many live… pic.twitter.com/nNlBWpIiXK

    — ANI (@ANI) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीसीबी के अधिकारियों ने कहा कि सभी पांचों की पहचान सैयद सुहेल, उमर, जनिद, मुदासिर और जाहिद के रूप में की गई है. ये सभी 2017 में हुई हत्या के एक वारदात में आरोपी हैं. ये सभी परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में थे, जहां वे आतंकवादियों के संपर्क में आए. अधिकारियों ने बताया कि सूचना के आधार पर एक टीम ने छापेमारी करके संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया.

आरोपियों के पास से विस्फोटक भी मिले : सीसीबी के अधिकारियों ने बताया कि इन आरोपियों के पास से विस्फोटक, 4 वॉकी-टॉकी, 7 देशी पिस्तौल, 42 जिंदा गोलियां, गोला-बारूद, 2 ड्रैगर, 2 सैटेलाइट फोन और 4 ग्रेनेड मिले हैं. माडीवाला टेक्निकल सेल में संदिग्धों से गहन पूछताछ जारी है. सीसीबी अधिकारी संदिग्धों के मोबाइल फोन की जांच कर रहे हैं. जानकारी है कि उसके साथ दो अन्य लोग भी जुड़े हुए हैं. दोनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस की दूसरी टीम उनकी तलाश में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें

इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट को मिली सूचना: जांच टीमों ने संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी वारदात का पर्दाफाश किया है. अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों ने बड़े पैमाने पर विस्फोट की योजना बनाई थी. जानकारी मिल रही है कि 10 से ज्यादा आतंकी इस साजिश में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि इन आतंकियों के बारे में सबसे पहले सूचना इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट को मिली थी. जिसकी जानकारी बेंगलुरु सीसीबी टीम को दी गई. सीसीबी पुलिस ने इंटेलिजेंस और एनआईए के साथ मिलकर गिरफ्तारी के लिए ऑरपेशन को अंजाम दिया. सीसीबी सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों से जुड़े और लोगों की तलाश जारी है.

  • Karnataka Home Minister Dr. G Parameshwara in the Assembly said, "I appreciate & congratulate CCB police who arrested 5 suspected terrorists who were planning to conduct terror act in Karnataka or elsewhere in India by collecting weapons. All of them were arrested in the Hebbala… pic.twitter.com/6VMu2ikYNR

    — ANI (@ANI) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कर्नाटक के गृह मंत्री ने की पुलिस की सराहना : कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने विधानसभा में कहा कि मैं सीसीबी पुलिस की सराहना करता हूं और उन्हें बधाई देता हूं जिन्होंने 5 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. जो हथियार इकट्ठा करके कर्नाटक या भारत में कहीं और आतंकवादी कृत्य करने की योजना बना रहे थे. इन सभी को हेब्बाला पुलिस ने गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि जांच से पता चलेगा कि वे किस संगठन से जुड़े हैं.

  • #WATCH | Karnataka minister Priyank Kharge speaks on five suspected terrorists arrested by CCB; says, "...if at all the investigation needs national help or it has international connections, then we will see about seeking Centre's help. But as of now, we have an efficient… pic.twitter.com/uGDKlp1Uiu

    — ANI (@ANI) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जरूरत हुई तो केंद्रीय एजेंसियों की मदद लेंगे : सीसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए पांच संदिग्ध आतंकवादियों पर बोले कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा कि अगर जांच के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों की मदद की जरूरत पड़ती है या आतंकवादियों के अंतरराष्ट्रीय संबंध निकलते हैं तो हम निश्चित रूप से केंद्र से मदद लेने के बारे में सोचेंगे. लेकिन अभी तक, यह मामला हमारे राज्य की कुशल पुलिस के पास है. हमारे पास आतंकवाद से निपटने के लिए एक तंत्र है. पता नहीं भाजपा क्यों हमेशा जल्दी में रहती है क्या उन्हें उन्हीं अधिकारियों पर भरोसा नहीं है जो एक महीने पहले उनकी सरकार में काम कर रहे थे.

  • #WATCH | There is a big conspiracy. They wanted to do serial bomb blasts in Bengaluru. This case should be handed over to NIA, says former Karnataka CM Bommai pic.twitter.com/D7n0Xm8Mkx

    — ANI (@ANI) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कर्नाटक के पूर्व सीएम बोमई ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी साजिश है. वे बेंगलुरु में सिलसिलेवार बम धमाके करना चाहते थे. यह मामला एनआईए को सौंप दिया जाना चाहिए.

Last Updated : Jul 19, 2023, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.