ETV Bharat / bharat

69 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 4.91 लाख करोड़ रुपये राजस्व किया अर्जित: अधीर

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को दावा किया कि इस साल एक जनवरी से पेट्रोल और डीजल के दाम 69 बार बढ़ाए गए हैं और केंद्र सरकार ने इससे 4.91 लाख करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है. पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार से अनुरोध किया कि वह छत्तीसगढ़ सरकार की तरह पेट्रोल-डीजल की कीमतों से मूल्य वर्द्धित कर (वैट) को हटा देें.

नेता अधीर रंजन चौधरी
नेता अधीर रंजन चौधरी
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 10:25 PM IST

बहरमपुर (पश्चिम बंगाल) : लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को दावा किया कि इस साल एक जनवरी से पेट्रोल और डीजल के दाम 69 बार बढ़ाए गए हैं और केंद्र सरकार ने इससे 4.91 लाख करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है. पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार से अनुरोध किया कि वह छत्तीसगढ़ सरकार की तरह पेट्रोल-डीजल की कीमतों से मूल्य वर्द्धित कर (वैट) को हटा देें.


अधीर रंजन चौधरी कहा, दिल्ली में बैठी नरेंद्र मोदी सरकार ने लोगों की परेशानियों को सोचे बिना एक जनवरी से 69 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, भाजपा सरकार आम आदमी की हालत पर कोई चिंता नहीं जता रही है. हम केंद्र से अनुरोध करते हैं कि पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को वापस ले.

इसे भी पढ़े-केंद्र पर निजीकरण का आरोप लगाने वाली ममता सरकार बंगाल में बेचने जा रही PSU की जमीन!

बंगाल विधानसभा में लोक लेखा समिति (पीएसी) अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर चौधरी ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा दोनों जगह पर मुख्य विपक्षी दल के सदस्य को पीएसी अध्यक्ष बनाया जाता है.

उन्होंने कहा, मैं तीन बार पीएसी का अध्यक्ष रहा हूं. हमारी नेता सोनिया गांधी ने मेरे नाम की सिफारिश की थी. हालांकि, अंतिम निर्णय लोकसभा अध्यक्ष या विधानसभा अध्यक्ष करते हैं. पीएसी अध्यक्ष का निर्वाचन उनका विशेषाधिकार है.

हालांकि, चौधरी ने बंगाल में हाल ही में भाजपा से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए मुकुल रॉय के पीएसी प्रमुख चुने जाने के मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की.

(पीटीआई-भाषा)

बहरमपुर (पश्चिम बंगाल) : लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को दावा किया कि इस साल एक जनवरी से पेट्रोल और डीजल के दाम 69 बार बढ़ाए गए हैं और केंद्र सरकार ने इससे 4.91 लाख करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है. पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार से अनुरोध किया कि वह छत्तीसगढ़ सरकार की तरह पेट्रोल-डीजल की कीमतों से मूल्य वर्द्धित कर (वैट) को हटा देें.


अधीर रंजन चौधरी कहा, दिल्ली में बैठी नरेंद्र मोदी सरकार ने लोगों की परेशानियों को सोचे बिना एक जनवरी से 69 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, भाजपा सरकार आम आदमी की हालत पर कोई चिंता नहीं जता रही है. हम केंद्र से अनुरोध करते हैं कि पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को वापस ले.

इसे भी पढ़े-केंद्र पर निजीकरण का आरोप लगाने वाली ममता सरकार बंगाल में बेचने जा रही PSU की जमीन!

बंगाल विधानसभा में लोक लेखा समिति (पीएसी) अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर चौधरी ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा दोनों जगह पर मुख्य विपक्षी दल के सदस्य को पीएसी अध्यक्ष बनाया जाता है.

उन्होंने कहा, मैं तीन बार पीएसी का अध्यक्ष रहा हूं. हमारी नेता सोनिया गांधी ने मेरे नाम की सिफारिश की थी. हालांकि, अंतिम निर्णय लोकसभा अध्यक्ष या विधानसभा अध्यक्ष करते हैं. पीएसी अध्यक्ष का निर्वाचन उनका विशेषाधिकार है.

हालांकि, चौधरी ने बंगाल में हाल ही में भाजपा से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए मुकुल रॉय के पीएसी प्रमुख चुने जाने के मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.