शिलांग : एक अधिकारी ने बताया कि मेघालय, नगालैंड और मिजोरम में तीन-तीन संयंत्र लगेंगे जबकि अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में दो-दो संयंत्र लगाए जाएंगे. ये 13 ऑक्सीजन संयंत्र उन 551 पीएसए (प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन) चिकित्सीय ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों में शामिल हैं.
इनकी स्थापना प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात राहत कोष (पीएम केयर्स) से देश के विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य केंद्रों में की जानी है. पीएम केयर्स कोष ने इन संयंत्रों की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है. अधिकारी ने बताया कि इस सूची में पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों सिक्किम, त्रिपुरा और असम का जिक्र नहीं है.
मेघालय में इन ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना ईस्ट खासी हिल्स डिस्ट्रिक्ट, वेस्ट गारो हिल्स डिस्ट्रिक्ट और वेस्ट जैंतिया हिल्स डिस्ट्रिक्ट में की जाएगी. मिजोरम के आइजॉल, चम्फई और लुंगलेई में इन संयंत्रों की स्थापना की जाएंगी जबकि नगालैंड के दीमापुर, कोहिमा और मोकोकचुंग जिलों में ये स्थापित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें-सरकार ने सीरम और भारत बायोटेक से कोरोना टीकों की कीमतें कम करने को कहा
इस बीच मेघालय के मुख्यमंत्री कोनरेड के संगमा ने रिभोई जिले के बिर्नीहट जिले स्थित ऑक्सीजन संयंत्र का दौरा किया. उन्होंने कहा कि इस दौरे का मकसद संयंत्र के काम को देखना था और वर्तमान संकट से उबरने के लिए तैयार रहना है.