ETV Bharat / bharat

देशभर में मनाया गया करवा चौथ, चांद का दीदार कर सुहागिनों ने खोला व्रत

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 12:18 PM IST

Updated : Nov 5, 2020, 12:55 PM IST

करवा चौथ के मौके पर सुहागिन महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना की. कल पूरे देश में धूमधाम से करवा चौथ मनाया गया. पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनों ने सोलह श्रृंगार कर भगवान शंकर और माता पार्वती की आराधना की. इसके साथ ही चौथ माता की कथा भी सुनी.

पत्नियों ने किया पति संग चांद का दीदार
रूठी पत्नी को मनाने इंदौर से भोपाल आया पति

नई दिल्ली : विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को करवा चौथ का व्रत सुहागिनों ने धूमधाम से मनाया. निर्जला व्रत रखी व्रती सुहागिनों ने छलनी में पूजा के लिए दीपक जलाकर चांद को देखा फिर अपने सुहाग का दीदार किया. व्रती सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु की कामना की. कल पूरे देश में धूमधाम से करवा चौथ मनाया गया. पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर भगवान शंकर और माता पार्वती की आराधना की. इसके साथ ही चौथ माता की कथा भी सुनी.

करवा चौथ का त्यहोर
करवा चौथ का त्यहोर

पति की लंबी आयु के लिए व्रत
ऐसी पौराणिक मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत रखने से पति की आयु लम्बी होती है. इसी मान्यता पर महिलाएं निर्जला रहकर व्रत आरंभ करती हैं. इसके साथ ही रात में चौथ माता की कथा सुनती हैं. इसके साथ ही भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा के साथ चन्द्र की शीतलता में अपने पति की आरती उतारकर लम्बी आयु की कामना करती हैं.

बिहार में महिलाओं ने ऐसा मनाया करवा चौथ

महिलाओं ने गाई मांगलिक गीत
बिहार के हरमन्दिरगली में पंजाबी और मारवाड़ी महिलाओं ने चौथ की पूजा कर मांगलिक गीत गाए. निर्जला रहकर सुहागिनों ने भगवान शंकर की पूजा कर अखण्ड सौभाग्यवती होने का वरदान मांगा.

महिलाओं ने गाई मांगलिक गीत
महिलाओं ने गाई मांगलिक गीत

पत्नी ने पति की उतारी आरती

कटोरिया में एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह की धर्मपत्नी सह पटना स्पीडी ट्रायल कोर्ट में पदस्थापित इंस्पेक्टर उमा सिंह ने भी पूरे विधि विधान के साथ करवा चौथ का व्रत किया. पति ने श्रद्धा के साथ चांद को अर्घ भी दिया. व्रत रखने वाली पत्नी को पति ने अपने हाथ से पानी पिलाकर निर्जला व्रत खोला. सुहिगिनों ने पूजा के दौरान पति की आरती उतारी और चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया. पत्नी को पति ने अपने हाथ से पानी पिलाकर पूजन अनुष्ठान पूर्ण किया.

छत्तीसगढ़ में कुछ इस तरह मना करवा चौथ

महापौर प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ती दुबे ने भी करवाचौथ का व्रत रखा और चांद निकलने के बाद पूजा-अर्चना कर व्रत खोला. दीप्ती दुबे ने बताया कि वे पिछले 22 सालों से करवा चौथ का व्रत रख रही हैं और अपने पति के स्वास्थ्य और उनकी उन्नति के लिए ये व्रत रखती हैं.

महापौर प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ती दुबे ने भी करवाचौथ का व्रत रखा
महापौर प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ती दुबे ने भी करवाचौथ का व्रत रखा

दिल्ली में महिलाओं ने मास्क पहन कर मनाया करवा चौथ

दिल्ली में महिलाओं ने पूरी श्रद्धा से करवा चौथ की पूजा की. इस बार त्योहार पर भी कोरोना का असर साफतौर पर दिखा. वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में हर साल बड़े आयोजन किये जाते थे. जिसमें सौ से अधिक महिलाएं एक साथ एक जगह बैठकर, पूजा करती थीं. लेकिन इस बार ऐसा कोई आयोजन कोरोना के कारण नही हुआ.

दिल्ली में करवा चौथ

हरियाणा में मेहंदी लगवाती महिलाएं

हरियाणा के पलवल में करवा चौथ के व्रत को लेकर विवाहिताओं में जबरदस्त उत्साह रहा. महिलाएं श्रृंगार के दूकानों पर मेहंदी लगवाती दिख रही हैं. विवाहितायें अपने मनपसंद डिजाइन में हाथों और पैरों पर महेंदी लगवाते नजर आई.मेहंदी वाले के यहां मेहंदी लगवा रही मीनू बत्रा ने बताया कि महिलाएं पहले जिस उत्साह से करवा चौथ मनाती थी. इस साल भी उसी उत्साह से इस त्योहार को मना रही हैं.

हरियाणा में करवा चौथ

हिमाचल में चांद का दीदार

हमीरपुर में 9:00 बजे के करीब चांद का दीदार कर सुहागिनों ने अर्घ्य देकर आपने व्रत को खोला और अपने पति की दीर्घायु की कामना की.हमीरपुर निवासी नीना का कहना है कि धूमधाम से करवा चौथ के पर्व को उन्होंने मनाया है.हालांकि कोरोना वायरस के कारण पहले की अपेक्षा इस बार बाजारों में कम रौनक थी, लेकिन फिर भी महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार है इस पर्व को मनाया है.

हिमाचल में करवा चौथ

मध्यप्रदेश में करवा चौथ की पूजा

मध्यप्रदेश के शाजापुर में करवा चौथ का पर्व बुधवार को परंपरागत रूप से मनाया गया. महिलाओं ने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए भगवान की आराधना करते हुए दिनभर निर्जला व्रत रखा, वहीं रात को चंद्रमा के दर्शन कर पति का पूजन किया और उनके हाथ से जल ग्रहण कर व्रत खोला.

मध्यप्रदेश में करवा चौथ

इंदौर से भोपाल आया पति रूठी पत्नी के लिए रखा व्रत

काउंसलर सरिता राजानि ने बताया कि पति इंदौर में खुद का बिजनेस करता है और पत्नी हाउस वाइफ है. शादी के बाद जब पति पत्नी को समय नहीं दे पाता था. तब पत्नी ने तंग आकर फैमिली कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस मामले में दोनों की काउंसलिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मामले से पिछले 2 माह से चल रही थी. दो दिन पहले काउंसलिंग के दौरान पति ने पत्नी से माफी मांगी और उसे कुछ गिफ्ट दिए और पत्नी ने भी अपनी तरफ से मामले को सुलझाने की कोशिश की. दोनों में आपसी सहमति हुई करवा चौथ के दिन पति इंदौर से पत्नी को सरप्राइस देने भोपाल आया है. पत्नी ने भी पति के लिए व्रत रखा है, वहीं पति ने भी पत्नी के लिए व्रत रखा है.

रूठी पत्नी को मनाने इंदौर से भोपाल आया पति

विदेशी कपल पर भी चढ़ा करवा चौथ का रंग

छतरपुर के खजुराहो में सिर्फ विदेशी कपल ने भी इस पर्व को बड़ी ही खुशी के साथ मनाया. नीदरलैंड्स से खजुराहो घूमने आए कपल ने करवा चौथ का व्रत रखा और साथ ही शहर के अरविंद कॉलोनी में महिलाओं के साथ पूरे विधि-विधान से करवा चौथ के व्रत की पूजा भी की.

विदेशी कपल पर भी चढ़ा करवा चौथ का रंग
विदेशी कपल पर भी चढ़ा करवा चौथ का रंग

राजस्थान में बदला ट्रेंड पत्नी के साथ अब पति भी रख रहे हैं व्रत

राजस्थान अजमेर की रहने वाली दिव्या ने बताया कि शादी के बाद उनका ये पहला करवा चौथ है. उन्होंने अपने पति की लंबी उम्र और कष्टों के निवारण के लिए व्रत रखा है.

पति भी रख रहे हैं व्रत

केंद्रीय कारागार जेल में पहली बार महिला बंदी विधिवत रूप से किया 'चांद' का दीदार

अजमेर केंद्रीय कारागार जेल में स्थित महिला बंदी सुधार गृह में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए पहली बार महिला बंदी जेल में रहकर विधिवत करवा चौथ का पूजन किया. जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी की पहल पर स्वयंसेवी संस्था 'अपनापन' ने जेल में बंदी महिलाओं को करवा चौथ पूजन की सामग्री उपलब्ध करवाई है.

महिला बंदी विधिवत रूप से किया 'चांद' का दीदार

उत्तर प्रदेश में गुलनाज ने किया चांद का दीदार

गंगा-जमुनी तहजीब लखनऊ की खासियत रही है. यह खासियत बुधवार को एक बार फिर लखनऊ से सटे मलिहाबाद में दिखी, जहां मुस्लिम महिला गुलनाज अंजुम खान ने हिन्दू रीति-रिवाज के साथ अपने पति की दीर्घायु की कामना करते हुए करवाचौथ का व्रत रखा.अंजुम राइस खान और उनकी पत्नी गुलनाज अंजुम खान का धर्म इस्लाम है. इस दंपति ने हिन्दू रीति-रिवाज के साथ करवाचौथ का त्यौहार मनाया.

गुलनाज ने किया चांद का दीदार
गुलनाज ने किया चांद का दीदार

उत्तराखंड में सुहागिनों ने की पति की लंबी उम्र की कामना

उत्तराखंड में भी सुहागिनों ने अखंड सौभाग्य के लिए करवाचौथ का व्रत रखा. इस दौरान महिलाओं ने दिनभर निर्जला व्रत रखकर अपने जीवन साथी की दीर्घायु की कामना की. देर शाम चांद का दीदार होने के बाद सुहागिनों ने चांद की पूजा और अर्घ्य देकर अपने पति का चेहरा देखा. जिसके बाद पति ने पत्नी को जल पिलाकर व्रत संपन्न करवाया.

उत्तराखंड  में करवा चौथ
उत्तराखंड में करवा चौथ

नई दिल्ली : विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को करवा चौथ का व्रत सुहागिनों ने धूमधाम से मनाया. निर्जला व्रत रखी व्रती सुहागिनों ने छलनी में पूजा के लिए दीपक जलाकर चांद को देखा फिर अपने सुहाग का दीदार किया. व्रती सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु की कामना की. कल पूरे देश में धूमधाम से करवा चौथ मनाया गया. पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर भगवान शंकर और माता पार्वती की आराधना की. इसके साथ ही चौथ माता की कथा भी सुनी.

करवा चौथ का त्यहोर
करवा चौथ का त्यहोर

पति की लंबी आयु के लिए व्रत
ऐसी पौराणिक मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत रखने से पति की आयु लम्बी होती है. इसी मान्यता पर महिलाएं निर्जला रहकर व्रत आरंभ करती हैं. इसके साथ ही रात में चौथ माता की कथा सुनती हैं. इसके साथ ही भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा के साथ चन्द्र की शीतलता में अपने पति की आरती उतारकर लम्बी आयु की कामना करती हैं.

बिहार में महिलाओं ने ऐसा मनाया करवा चौथ

महिलाओं ने गाई मांगलिक गीत
बिहार के हरमन्दिरगली में पंजाबी और मारवाड़ी महिलाओं ने चौथ की पूजा कर मांगलिक गीत गाए. निर्जला रहकर सुहागिनों ने भगवान शंकर की पूजा कर अखण्ड सौभाग्यवती होने का वरदान मांगा.

महिलाओं ने गाई मांगलिक गीत
महिलाओं ने गाई मांगलिक गीत

पत्नी ने पति की उतारी आरती

कटोरिया में एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह की धर्मपत्नी सह पटना स्पीडी ट्रायल कोर्ट में पदस्थापित इंस्पेक्टर उमा सिंह ने भी पूरे विधि विधान के साथ करवा चौथ का व्रत किया. पति ने श्रद्धा के साथ चांद को अर्घ भी दिया. व्रत रखने वाली पत्नी को पति ने अपने हाथ से पानी पिलाकर निर्जला व्रत खोला. सुहिगिनों ने पूजा के दौरान पति की आरती उतारी और चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया. पत्नी को पति ने अपने हाथ से पानी पिलाकर पूजन अनुष्ठान पूर्ण किया.

छत्तीसगढ़ में कुछ इस तरह मना करवा चौथ

महापौर प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ती दुबे ने भी करवाचौथ का व्रत रखा और चांद निकलने के बाद पूजा-अर्चना कर व्रत खोला. दीप्ती दुबे ने बताया कि वे पिछले 22 सालों से करवा चौथ का व्रत रख रही हैं और अपने पति के स्वास्थ्य और उनकी उन्नति के लिए ये व्रत रखती हैं.

महापौर प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ती दुबे ने भी करवाचौथ का व्रत रखा
महापौर प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ती दुबे ने भी करवाचौथ का व्रत रखा

दिल्ली में महिलाओं ने मास्क पहन कर मनाया करवा चौथ

दिल्ली में महिलाओं ने पूरी श्रद्धा से करवा चौथ की पूजा की. इस बार त्योहार पर भी कोरोना का असर साफतौर पर दिखा. वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में हर साल बड़े आयोजन किये जाते थे. जिसमें सौ से अधिक महिलाएं एक साथ एक जगह बैठकर, पूजा करती थीं. लेकिन इस बार ऐसा कोई आयोजन कोरोना के कारण नही हुआ.

दिल्ली में करवा चौथ

हरियाणा में मेहंदी लगवाती महिलाएं

हरियाणा के पलवल में करवा चौथ के व्रत को लेकर विवाहिताओं में जबरदस्त उत्साह रहा. महिलाएं श्रृंगार के दूकानों पर मेहंदी लगवाती दिख रही हैं. विवाहितायें अपने मनपसंद डिजाइन में हाथों और पैरों पर महेंदी लगवाते नजर आई.मेहंदी वाले के यहां मेहंदी लगवा रही मीनू बत्रा ने बताया कि महिलाएं पहले जिस उत्साह से करवा चौथ मनाती थी. इस साल भी उसी उत्साह से इस त्योहार को मना रही हैं.

हरियाणा में करवा चौथ

हिमाचल में चांद का दीदार

हमीरपुर में 9:00 बजे के करीब चांद का दीदार कर सुहागिनों ने अर्घ्य देकर आपने व्रत को खोला और अपने पति की दीर्घायु की कामना की.हमीरपुर निवासी नीना का कहना है कि धूमधाम से करवा चौथ के पर्व को उन्होंने मनाया है.हालांकि कोरोना वायरस के कारण पहले की अपेक्षा इस बार बाजारों में कम रौनक थी, लेकिन फिर भी महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार है इस पर्व को मनाया है.

हिमाचल में करवा चौथ

मध्यप्रदेश में करवा चौथ की पूजा

मध्यप्रदेश के शाजापुर में करवा चौथ का पर्व बुधवार को परंपरागत रूप से मनाया गया. महिलाओं ने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए भगवान की आराधना करते हुए दिनभर निर्जला व्रत रखा, वहीं रात को चंद्रमा के दर्शन कर पति का पूजन किया और उनके हाथ से जल ग्रहण कर व्रत खोला.

मध्यप्रदेश में करवा चौथ

इंदौर से भोपाल आया पति रूठी पत्नी के लिए रखा व्रत

काउंसलर सरिता राजानि ने बताया कि पति इंदौर में खुद का बिजनेस करता है और पत्नी हाउस वाइफ है. शादी के बाद जब पति पत्नी को समय नहीं दे पाता था. तब पत्नी ने तंग आकर फैमिली कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस मामले में दोनों की काउंसलिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मामले से पिछले 2 माह से चल रही थी. दो दिन पहले काउंसलिंग के दौरान पति ने पत्नी से माफी मांगी और उसे कुछ गिफ्ट दिए और पत्नी ने भी अपनी तरफ से मामले को सुलझाने की कोशिश की. दोनों में आपसी सहमति हुई करवा चौथ के दिन पति इंदौर से पत्नी को सरप्राइस देने भोपाल आया है. पत्नी ने भी पति के लिए व्रत रखा है, वहीं पति ने भी पत्नी के लिए व्रत रखा है.

रूठी पत्नी को मनाने इंदौर से भोपाल आया पति

विदेशी कपल पर भी चढ़ा करवा चौथ का रंग

छतरपुर के खजुराहो में सिर्फ विदेशी कपल ने भी इस पर्व को बड़ी ही खुशी के साथ मनाया. नीदरलैंड्स से खजुराहो घूमने आए कपल ने करवा चौथ का व्रत रखा और साथ ही शहर के अरविंद कॉलोनी में महिलाओं के साथ पूरे विधि-विधान से करवा चौथ के व्रत की पूजा भी की.

विदेशी कपल पर भी चढ़ा करवा चौथ का रंग
विदेशी कपल पर भी चढ़ा करवा चौथ का रंग

राजस्थान में बदला ट्रेंड पत्नी के साथ अब पति भी रख रहे हैं व्रत

राजस्थान अजमेर की रहने वाली दिव्या ने बताया कि शादी के बाद उनका ये पहला करवा चौथ है. उन्होंने अपने पति की लंबी उम्र और कष्टों के निवारण के लिए व्रत रखा है.

पति भी रख रहे हैं व्रत

केंद्रीय कारागार जेल में पहली बार महिला बंदी विधिवत रूप से किया 'चांद' का दीदार

अजमेर केंद्रीय कारागार जेल में स्थित महिला बंदी सुधार गृह में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए पहली बार महिला बंदी जेल में रहकर विधिवत करवा चौथ का पूजन किया. जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी की पहल पर स्वयंसेवी संस्था 'अपनापन' ने जेल में बंदी महिलाओं को करवा चौथ पूजन की सामग्री उपलब्ध करवाई है.

महिला बंदी विधिवत रूप से किया 'चांद' का दीदार

उत्तर प्रदेश में गुलनाज ने किया चांद का दीदार

गंगा-जमुनी तहजीब लखनऊ की खासियत रही है. यह खासियत बुधवार को एक बार फिर लखनऊ से सटे मलिहाबाद में दिखी, जहां मुस्लिम महिला गुलनाज अंजुम खान ने हिन्दू रीति-रिवाज के साथ अपने पति की दीर्घायु की कामना करते हुए करवाचौथ का व्रत रखा.अंजुम राइस खान और उनकी पत्नी गुलनाज अंजुम खान का धर्म इस्लाम है. इस दंपति ने हिन्दू रीति-रिवाज के साथ करवाचौथ का त्यौहार मनाया.

गुलनाज ने किया चांद का दीदार
गुलनाज ने किया चांद का दीदार

उत्तराखंड में सुहागिनों ने की पति की लंबी उम्र की कामना

उत्तराखंड में भी सुहागिनों ने अखंड सौभाग्य के लिए करवाचौथ का व्रत रखा. इस दौरान महिलाओं ने दिनभर निर्जला व्रत रखकर अपने जीवन साथी की दीर्घायु की कामना की. देर शाम चांद का दीदार होने के बाद सुहागिनों ने चांद की पूजा और अर्घ्य देकर अपने पति का चेहरा देखा. जिसके बाद पति ने पत्नी को जल पिलाकर व्रत संपन्न करवाया.

उत्तराखंड  में करवा चौथ
उत्तराखंड में करवा चौथ
Last Updated : Nov 5, 2020, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.