श्रीनगर : नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन जारी रखते हुए पाकिस्तान ने फिर से जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए भारी गोलाबारी की. जिसमें दो सेना के पोटर्स घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान ने शुक्रवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सेना की बांदी पोस्ट को निशाना बनाया.
सूत्रों ने कहा, 'पाकिस्तान द्वारा गोलीबारी में अल्ताफ हुसैन और मोहम्मद सुलेमान के रूप में पहचाने जाने वाले सेना के लिए काम करने वाले हो गए. घायल पोर्टरों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.'
आपको बता दें, पोटर्स वो होते हैं, जो सेना के सहयोगी के तौर पर उनका समान उठाने का काम करते हैं. खासतौर से पहाड़ी इलाकों में.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : एलओसी पर पाकिस्तान की गोलाबारी में छह नागरिक घायल
इस साल की शुरुआत से ही पाकिस्तान साल 1999 में दोनों देशों द्वारा हस्ताक्षरित द्विपक्षीय युद्धविराम समझौते का लगातार उल्लंघन करता आ रहा है.
जम्मू-कश्मीर में इस साल एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा करीब 3,200 बार संघर्ष विराम उल्लंघन किया गया है, जिसमें 30 नागरिक मारे गए हैं और 102 से अधिक घायल हुए हैं.