ETV Bharat / bharat

देहरादून में रखी जाएगी सैन्यधाम अमर जवान ज्योति की आधारशिला, CDS अनिल चौहान बनेंगे 'साक्षी' - Dehradun Sainya Dham

देहरादून में कल सैन्य धाम की अमर ज्योति जवान की मुख्य के आधारशिला रखी जाएगी. इसके लिए शहीदों के आंगन की मिट्टी और पवित्र नदियों का जल देहरादून पहुंच चुका है. 3 जुलाई को इसके लिए भव्य कार्यक्रम होगा. जिसमें चीफ ऑफ डिफेन्स स्टॉफ जनरल अनिल चौहान भी शिरकत करेंगे.

Dehradun Sainya Dham Project
देहरादून में रखी जाएगी सैन्यधाम अमर जवान ज्योति की आधारशिला
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 7:15 PM IST

Updated : Jul 2, 2023, 7:39 PM IST

देहरादून पहुंचा पवित्र नदियों का जल

देहरादून(उत्तराखंड): 3 जुलाई को उत्तराखंड के निर्माणाधीन सैनिक धाम में अमर जवान ज्योति के आधारशिला की नींव रखी जानी है. उत्तराखंड के तकरीबन 1734 शहीदों के घरों से यह पावन मिट्टी लाई गई है. साथ ही अब राज्य की तकरीबन सभी बड़ी धार्मिक और पौराणिक महत्व रखने वाली नदियों से पवित्र जल भी लाया गया है. 3 जुलाई को एक भव्य कार्यक्रम के दौरान शहीदों के घरों की मिट्टी और पवित्र जल को अमर ज्योति जवान की मुख्य के आधारशिला पर चढ़ाया जाएगा. इस भव्य कार्यक्रम में चीफ ऑफ डिफेन्स स्टॉफ जनरल अनिल चौहान भी शिरकत करेंगे.

कल होने वाले इस कार्यक्रम में राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. वहीं, पहली बार उत्तराखंड से आने वाले चीफ ऑफ डिफेन्स स्टॉफ जनरल अनिल चौहान के अलावा वीर नारियां भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगी.

Dehradun Sainya Dham Project
ऐसा होगा भव्य सैन्यधाम

पढे़ं-देहरादून में सैन्य धाम का शिलान्यास, राजनाथ बोले- सेना उस पार जाकर भी मुंहतोड़ जवाब देती है

कार्यक्रम से पहले रविवार को उत्तराखंड की प्रमुख नदियों से लिए गए पवित्र जल यात्रा देहरादून पहुंची. इस यात्रा का सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने घंटाघर पर स्वागत किया. यह जल देहरादून में बन रहे सैनिक धाम के अमर ज्योति जवान की मुख्य के आधारशिला पर चढ़ाया जाएगा. उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, भाजपा विधायक सविता कपूर, खजान दास, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल और कार्यकर्ताओं ने रविवार को देहरादून घंटाघर पर राज्य की 16 नदियों के पवित्र जल की जल संग्रहण यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ गर्जजोशी से स्वागत किया. बता दें आने 3 जुलाई को उत्तराखंड के निर्माणाधीन सैनिक धाम में अमर जवान ज्योति के आधारशिला की नींव रखी जानी है. जिसमें पूरे राज्य के शहीदों की घर की मिट्टी के साथ उत्तराखंड के इस पवित्र जल को चढ़ाया जाएगा.उत्तराखंड के तकरीबन 1734 शहीदों के घरों से यह पावन मिट्टी लाई गई है. साथ ही अब राज्य की तकरीबन सभी बड़ी धार्मिक और पौराणिक महत्व रखने वाली नदियों से पवित्र जल भी लाया गया है. 3 जुलाई को एक भव्य कार्यक्रम के दौरान शहीदों के घरों की मिट्टी और पवित्र जल को अमर ज्योति जवान की मुख्य के आधारशिला पर चढ़ाया जाएगा.

Dehradun Sainya Dham Project
सैन्य धाम का नक्शा

पढे़ं- Dehradun Sainya Dham Project का 40 फीसदी काम हुआ पूरा, गणेश जोशी ने किया निरीक्षण

देहरादून पहुंची जल कलश यात्रा के स्वागत के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा देहरादून में बनने जा रहा भव्य सैनिक धाम पूरे देश के विभिन्न स्मारकों का अध्ययन करने के बाद बनाया गया है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप उत्तराखंड में सैन्य धाम निर्माण किया जा रहा है. वही इसके अलावा सैनिक धाम में भारतीय सेना में पूजे जाने वाले दो सैनिकों के मंदिर भी बनाए जा रहे हैं. इनमें बाबा हरभजन सिंह और बाबा जसवंत सिंह की सेना में पूजा की जाती है. इन दोनों सैनिकों के मंदिर सैनिक धाम के प्रवेश द्वार के पास बनाए गए हैं. वहीं, प्रवेश द्वार को भी देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर बनाया जा रहा है.

देहरादून पहुंचा पवित्र नदियों का जल

देहरादून(उत्तराखंड): 3 जुलाई को उत्तराखंड के निर्माणाधीन सैनिक धाम में अमर जवान ज्योति के आधारशिला की नींव रखी जानी है. उत्तराखंड के तकरीबन 1734 शहीदों के घरों से यह पावन मिट्टी लाई गई है. साथ ही अब राज्य की तकरीबन सभी बड़ी धार्मिक और पौराणिक महत्व रखने वाली नदियों से पवित्र जल भी लाया गया है. 3 जुलाई को एक भव्य कार्यक्रम के दौरान शहीदों के घरों की मिट्टी और पवित्र जल को अमर ज्योति जवान की मुख्य के आधारशिला पर चढ़ाया जाएगा. इस भव्य कार्यक्रम में चीफ ऑफ डिफेन्स स्टॉफ जनरल अनिल चौहान भी शिरकत करेंगे.

कल होने वाले इस कार्यक्रम में राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. वहीं, पहली बार उत्तराखंड से आने वाले चीफ ऑफ डिफेन्स स्टॉफ जनरल अनिल चौहान के अलावा वीर नारियां भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगी.

Dehradun Sainya Dham Project
ऐसा होगा भव्य सैन्यधाम

पढे़ं-देहरादून में सैन्य धाम का शिलान्यास, राजनाथ बोले- सेना उस पार जाकर भी मुंहतोड़ जवाब देती है

कार्यक्रम से पहले रविवार को उत्तराखंड की प्रमुख नदियों से लिए गए पवित्र जल यात्रा देहरादून पहुंची. इस यात्रा का सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने घंटाघर पर स्वागत किया. यह जल देहरादून में बन रहे सैनिक धाम के अमर ज्योति जवान की मुख्य के आधारशिला पर चढ़ाया जाएगा. उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, भाजपा विधायक सविता कपूर, खजान दास, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल और कार्यकर्ताओं ने रविवार को देहरादून घंटाघर पर राज्य की 16 नदियों के पवित्र जल की जल संग्रहण यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ गर्जजोशी से स्वागत किया. बता दें आने 3 जुलाई को उत्तराखंड के निर्माणाधीन सैनिक धाम में अमर जवान ज्योति के आधारशिला की नींव रखी जानी है. जिसमें पूरे राज्य के शहीदों की घर की मिट्टी के साथ उत्तराखंड के इस पवित्र जल को चढ़ाया जाएगा.उत्तराखंड के तकरीबन 1734 शहीदों के घरों से यह पावन मिट्टी लाई गई है. साथ ही अब राज्य की तकरीबन सभी बड़ी धार्मिक और पौराणिक महत्व रखने वाली नदियों से पवित्र जल भी लाया गया है. 3 जुलाई को एक भव्य कार्यक्रम के दौरान शहीदों के घरों की मिट्टी और पवित्र जल को अमर ज्योति जवान की मुख्य के आधारशिला पर चढ़ाया जाएगा.

Dehradun Sainya Dham Project
सैन्य धाम का नक्शा

पढे़ं- Dehradun Sainya Dham Project का 40 फीसदी काम हुआ पूरा, गणेश जोशी ने किया निरीक्षण

देहरादून पहुंची जल कलश यात्रा के स्वागत के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा देहरादून में बनने जा रहा भव्य सैनिक धाम पूरे देश के विभिन्न स्मारकों का अध्ययन करने के बाद बनाया गया है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप उत्तराखंड में सैन्य धाम निर्माण किया जा रहा है. वही इसके अलावा सैनिक धाम में भारतीय सेना में पूजे जाने वाले दो सैनिकों के मंदिर भी बनाए जा रहे हैं. इनमें बाबा हरभजन सिंह और बाबा जसवंत सिंह की सेना में पूजा की जाती है. इन दोनों सैनिकों के मंदिर सैनिक धाम के प्रवेश द्वार के पास बनाए गए हैं. वहीं, प्रवेश द्वार को भी देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर बनाया जा रहा है.

Last Updated : Jul 2, 2023, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.