मथुराः 15 अगस्त को वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर से कुछ दूरी पर बने एक तीन मंजिला मकान की दीवार भरभरा कर अचानक गिर पड़ी. इसके नीचे स्थानीय लोगों के साथ कई श्रद्धालु दब गए. मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई तो वहीं कई लोग घायल हो गए. कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे लोगों को पुलिस ने निकाला. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस पूरे हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
दरअसल, जनपद मथुरा के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बांके बिहारी मंदिर और स्नेह मंदिर से महज 200 मीटर की दूरी पर भगवाला पार्किंग के सामने दूसयात मोहल्ला में बनी एक पुरानी बिल्डिंग की दीवार गिर गई. स्थानीय लोगों की मानें तो बिल्डिंग पहले से ही जर्जर थी. बिल्डिंग में काफी संख्या में बंदर रहते थे. बारिश के कारण बिल्डिंग की हालत और भी गंभीर हो चुकी थी. मंगलवार शाम अचानक मकान का छज्जा गिर गया, जिसके नीचे से निकल रहे श्रद्धालु इसकी चपेट में आ गए.
चीख पुकार सुनकर आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई .आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर मलबे के नीचे दबे लोगों को निकाला गया. वहीं, पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से मकान का छज्जा श्रद्धालुओं के ऊपर गिरता है और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं.
बंदरों की वजह से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि दो मंजिला मकान का छज्जा और दीवार गिरने का हादसा बंदरों की वजह से हुआ है. जर्जर मकान के ऊपर बंदर लड़ रहे थे जिसके कारण पुराने मकान की दीवार और छज्जा गिर गया और पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. बताया गया कि बांके बिहारी मंदिर के पास दोसायत मोहल्ले में विष्णु शर्मा के मकान की छत पर 20-25 बंदर लड़ रहे थे.तभी अचानक मकान का छज्जा और दीवार गिर गई. स्थानीय निवासी सुरेश चंद ने बताया कल बांके बिहारी मंदिर के पास पुराने मकान की दीवार और छज्जा गिरने से बड़ा हादसा हो गया. कल पुराने मकान की छत पर काफी बंदर लड़ रहे थे. बंदरों ने पहले टीन शेड नीचे गिराया और उसके बाद मकान का छज्जा और दीवार गिर गई. वहीं, रवि कुमार ने बताया कि वृंदावन में बंदरों की समस्या से श्रद्धालु और स्थानीय निवासी भी जूझ रहे हैं. अफसर सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं लेकिन कर कुछ नहीं रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सांसद बृजभूषण का दावा, संसार में दो ही प्रेमी पैदा हुए, एक शाहजहां और दूसरा बृजभूषण