ETV Bharat / bharat

बंगाल चुनाव बाद हिंसा : टीएमसी नेता के घर पर सीबीआई की छापेमारी

author img

By

Published : Sep 7, 2021, 6:22 PM IST

पश्चिम बंगाल चुनाव बाद हिंसा मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम ने बीरभूम जिले में टीएमसी नेता ललन घोष के आवास पर छापा मारा. सूत्रों ने बताया कि टीएमसी नेता के घर से एक मोबाइल फोन समेत कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं.

बंगाल चुनाव बाद हिंसा
बंगाल चुनाव बाद हिंसा

कोलकाता : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों की एक टीम ने चुनाव के बाद हिंसा के मामलों की जांच के तहत मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता ललन घोष के आवास पर छापा मारा.

सूत्रों ने बताया कि जांच दल ने जिले के इलामबाजार थानाक्षेत्र के गोपालपुर गांव का दौरा किया, जहां दो मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के कुछ देर बाद ही भाजपा कार्यकर्ता गौरव सरकार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. जांच दल ने वहां पर घोष के आवास पर छापेमारी की. उन्होंने बताया कि टीएमसी नेता के घर से एक मोबाइल फोन समेत कई दस्तावेज जब्त किए गए.

केंद्रीय एजेंसी ने अब तक 34 प्राथमिकी दर्ज की हैं और चुनाव बाद हिंसा के मामलों में तीन गिरफ्तारियां की हैं, जिसमें से दो नदिया में और एक उत्तर 24 परगना में की गई है.

कलकत्ता हाई कोर्ट ने गत 19 अगस्त को आदेश दिया था कि मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए विधानसभा चुनाव बाद कथित बलात्कार और हत्या के मामलों की जांच सीबीआई द्वारा की जाए.

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा : CBI ने हावड़ा से छह लोगों को हिरासत में लिया

पश्चिम बंगाल सरकार ने उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है, जिसमें मामलों की अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच का निर्देश दिया गया था.

बता दें, सीबीआई ने इससे पहले छह सितंबर को चुनाव बाद हुई हिंसा के मामलों छह लोगों को हिरासत में लिया था. सीबीआई अधिकारियों की एक टीम ने हावड़ा के डोमजूर इलाके से इन सभी लोगों को हिरासत में लिया था.

(पीटीआई-भाषा)

कोलकाता : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों की एक टीम ने चुनाव के बाद हिंसा के मामलों की जांच के तहत मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता ललन घोष के आवास पर छापा मारा.

सूत्रों ने बताया कि जांच दल ने जिले के इलामबाजार थानाक्षेत्र के गोपालपुर गांव का दौरा किया, जहां दो मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के कुछ देर बाद ही भाजपा कार्यकर्ता गौरव सरकार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. जांच दल ने वहां पर घोष के आवास पर छापेमारी की. उन्होंने बताया कि टीएमसी नेता के घर से एक मोबाइल फोन समेत कई दस्तावेज जब्त किए गए.

केंद्रीय एजेंसी ने अब तक 34 प्राथमिकी दर्ज की हैं और चुनाव बाद हिंसा के मामलों में तीन गिरफ्तारियां की हैं, जिसमें से दो नदिया में और एक उत्तर 24 परगना में की गई है.

कलकत्ता हाई कोर्ट ने गत 19 अगस्त को आदेश दिया था कि मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए विधानसभा चुनाव बाद कथित बलात्कार और हत्या के मामलों की जांच सीबीआई द्वारा की जाए.

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा : CBI ने हावड़ा से छह लोगों को हिरासत में लिया

पश्चिम बंगाल सरकार ने उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है, जिसमें मामलों की अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच का निर्देश दिया गया था.

बता दें, सीबीआई ने इससे पहले छह सितंबर को चुनाव बाद हुई हिंसा के मामलों छह लोगों को हिरासत में लिया था. सीबीआई अधिकारियों की एक टीम ने हावड़ा के डोमजूर इलाके से इन सभी लोगों को हिरासत में लिया था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.