कोलकाता : कोयला चोरी मामले में सीबीआई टीम ने सोमवार को टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर से उनके आवास पर तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. पूछताछ के बाद सीबीआई अधिकारी मेनका गंभीर के घर से रवाना हो गए.
बता दें कि रविवार को सीबीआई ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बंदोपाध्याय और उनकी साली मेनका गंभीर को नोटिस दिया था.
दोनों को आज सीबीआई के सामने पेश होना था. हालांकि, रुजिरा ने सीबीआई से 24 घंटे का समय मांगा है.
सीबीआई को चिट्ठी लिखकर रुजिरा ने कहा है कि 23 फरवरी को सीबीआई के अधिकारी उनके घर आकर उनसे पूछताछ कर सकते हैं. हालांकि, रुजिरा की चिट्ठी पर अभी सीबीआई ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.