नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा स्थित एमिटी विवि में बुधवार को हुई मारपीट में विधायक का बेटा घायल हो गया. मारपीट के दौरान झारखंड के धनबाद के भाजपा विधायक का बेटा घायल हो गया. विधायक राज सिन्हा के बेटे के साथ रायपुर गांव में 4 युवकों ने मारपीट की. ये सभी एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र हैं. पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर चारों को हिरासत में ले लिया है.
मामले को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रायपुर में पीजी के पास 5 लड़के बैठे थे. आदित्य अपने चार दोस्तों के साथ बैठा था. बातचीत के दौरान इनमें किसी बात को लेकर कहासुनी और हाथापाई हो गई. आदित्य रायपुर गांव स्थित पीजी में रहता है. आरोप है कि इन लोगों ने मारपीट की. हालांकि, आदित्य को ज्यादा चोट नहीं है. थाना सेक्टर 126 की पुलिस ने चारों लड़कों को हिरासत में ले लिया है. मामले को लेकर अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Noida Crime: साइबर ठगी के पैसे से गोल्ड खरीदने वाले गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार
पुलिस कर रही जांचः पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि चारों लड़कों को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए पीड़ित छात्र के पिता के आने का इंतजार कर रही है. आदित्य ने इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि पुलिस के अनुसार कोई भी कानून संबंधी समस्या नहीं है. एमिटी विवि से लगातार मारपीटी की घटना के किस्से सामने आते रहते हैं. लगातार होती घटना से विवि की व्यवस्था और प्रबंधन पर लगातार सवाल उठते हैं.
ये भी पढ़ें: DelhI Crime: चोरी के दो पहिया वाहनों के साथ ऑटो लिफ्टर व रिसीवर गिरफ्तार