कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस ने फोन रिकॉर्डिंग को लेकर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी की टिप्पणी पर संज्ञान लिया है. पुलिस ने अधिकारी के खिलाफ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
दरअसल, शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और पुलिस अधिकारियों के बीच हुई बातचीत की रिकार्डिंग उनके पास है.
शुभेंदु अधिकारी ने पूर्वी मेदिनीपुर के पुलिस प्रमुख अमरनाथ के. को ऐसा कुछ करने से परहेज करने की चेतावनी दी जिससे उनका स्थानांतरण कश्मीर के अनंतनाग या बारामूला हो जाए.
अधिकारी ने सोमवार को पार्टी की बैठक में पुलिस अधीक्षक (एसपी) को संदेश देते हुए कहा, फर्जी मामले दर्ज नहीं करें. मेरे पास यह साबित करने के लिए सबूत हैं कि वे फर्जी हैं. मैं इस तरह के आरोपों के संबंध में सीबीआई जांच का अनुरोध करते हुए जनहित याचिका दाखिल करूंगा. उन्होंने कहा, ऐसा कुछ भी न करें जिससे आपका स्थानांतरण कश्मीर के अनंतनाग या बारामूला में हो जाए.
अधिकारी की ओर से किए गए इस दावे को पेगासस जासूसी (Pegasus Snooping) से जोड़कर देखा जा रहा है. इसी बीच तृणमूल कांग्रेस ने पेगासस स्पाइवेयर विवाद (Pegasus Spyware Row) को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन शुरू करने का फैसला किया है.