तिरुवनंतपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम में एक कार बरामद की गई है जिस पर पीएम मोदी, आरएसएस के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी थीं. कार का नंबर यूपी का है.
केरल पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है. कार उत्तर प्रदेश के मूल निवासी रमनजीत सिंह (Ramanjeet Singh) के नाम पर पंजीकृत है.
जानकारी के मुताबिक कार को पट्टम के एक प्राइवेट होटल एक व्यक्ति ले गया. कार पर पीएम मोदी विरोधी नारे लिखे थे. उस पर 'मोदी ने 750 से अधिक किसानों की हत्या की', 'मोदी जेंटलमैन नहीं है', 'आरएसएस आतंकवादी समूह है', 'लखीमपुर खीरी में योगी ने 4 लोगों की हत्या की.' जैसे नारे लिखे थे.
कार पर ऐसे नारे लिखे देख सुरक्षा गार्डों ने उससे पूछताछ की. उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और होटल के बार की ओर चला गया. वहां उसका असामान्य व्यवहार देख कर्मचारियों ने शराब सर्व करने से मना कर दिया. इस पर उसने स्टॉफ से भी बहस की. बाद में कार वहीं छोड़ कर निकल गया.
पढ़ें- PM security breach : SC के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में होगी जांच
कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस कार जब्त कर अपने साथ ले गई. पुलिस ने बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया. कार से एक बैग बरामद हुआ है जिसमें कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान और कपड़े हैं. हैरानी इस बात की है कि वह इस तरह के नारे लिखी कार यूपी से यहां तक लेकर कैसे आया.