चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह राजनीतिक उठापटक को लेकर बीते कुछ दिनों से चर्चा हैं. इस बीच उनका एकदम अलग अंदाज दिखाई दिया है, जिसमें वह बेहद कूल दिख रहे हैं और गाने गुनगुना रहे हैं.
दरअसल, सीएम पद से हटने के बाद कैप्टन अमरिंदर ने एक कार्यक्रम में अपने पूर्व फौजी साथियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जवानी के दिनों के मशहूर गानों को सुनाया. साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दोस्तों संग कई पुराने गाने भी गाए.
-
And there was more merriment….@capt_amarinder seemed in full mood to enjoy the moment. Listen in to him singing ‘O gorey gorey…’ from an old Hindi movie. pic.twitter.com/xbwEzBBCw5
— Raveen Thukral (@RT_Media_Capt) September 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">And there was more merriment….@capt_amarinder seemed in full mood to enjoy the moment. Listen in to him singing ‘O gorey gorey…’ from an old Hindi movie. pic.twitter.com/xbwEzBBCw5
— Raveen Thukral (@RT_Media_Capt) September 25, 2021And there was more merriment….@capt_amarinder seemed in full mood to enjoy the moment. Listen in to him singing ‘O gorey gorey…’ from an old Hindi movie. pic.twitter.com/xbwEzBBCw5
— Raveen Thukral (@RT_Media_Capt) September 25, 2021
पूर्व सीएम अमरिंदर ने 1950 में आई हिंदी फिल्म समाधी का गाना 'गोरे गोरे ओ बांके छोरे, कभी मेरी गली आया करो' सुनाया. इस दौरान अमरिंदर सिंह के साथ पूर्व फौजी भी झूमते नजर आए. अमरिंदर सिंह ने पंजाबी गीत 'इधर कन कन उधर कंकड़' भी गाया और पूरी तबीयत के साथ महफिल लुत्फ उठाया.
गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस में लंबी खींचतान के बाद अमरिंदर सिंह ने 18 सितंबर को पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफा दे दिया था. मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह खुद को अपमानित महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तब से कांग्रेस के खिलाफ बोल रहे हैं. हालांकि, उन्होंने अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह कांग्रेस के साथ ही रहेंगे या आने वाले दिनों में दूसरी पार्टी का दामन थामेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह या तो भाजपा में शामिल हो सकते हैं या खुद की नई पार्टी बनाने की घोषणा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- भाजपा का दामन थामेंगे या नई पार्टी बनाएंगे अमरिंदर, जानिए कैप्टन के पास कितने विकल्प