ETV Bharat / bharat

कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण की हत्या के विरोध में अनंतनाग में कैंडल मार्च - अनंतनाग लेटेस्ट न्यूज

कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट (Puran Krishna Bhatt) की हत्या के विरोध में दूसरे दिन अनंतनाग में कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान लोगों ने हत्या में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

Candle march in Anantnag to protest the murder
हत्या के विरोध में अनंतनाग में कैंडल मार्च
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 9:41 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 9:59 PM IST

अनंतनाग: कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट (Puran Krishna Bhatt) की हत्या के विरोध में आज दूसरे दिन अनंतनाग में कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च में सरकारी विभाग के कर्मचारियों, सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं और नगर परिषद अध्यक्ष समेत सभी पार्षदों ने हिस्सा लिया. कैंडल मार्च डीसी कार्यालय से लाल चौक तक निकाला गया.

कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण की हत्या के विरोध में अनंतनाग में कैंडल मार्च

कैंडल मार्च में भाग लेने वाले प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हर दिन टॉरगेट किलिंग हो रही है और इन हत्याओं की हर स्तर पर निंदा की जानी चाहिए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

इस अवसर पर अनंतनाग नगर परिषद के अध्यक्ष हिलाल अहमद शाह सदर ने लोगों से निर्दोष कश्मीरी पंडितों की हत्या के खिलाफ आवाज उठाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि हम कश्मीरी पंडितों की हत्या की निंदा करते हैं, जो एक कायरतापूर्ण, बर्बर और शर्मनाक कृत्य है. उन्होंने मृतक पंडित के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सुरक्षाबलों से हमलावरों को पकड़ने और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने का आग्रह किया.

बता दें कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के चौधरी गुंड में शनिवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. कश्मीरी पंडित को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें - कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण की हत्या के खिलाफ जम्मू में कांग्रेस का प्रदर्शन

अनंतनाग: कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट (Puran Krishna Bhatt) की हत्या के विरोध में आज दूसरे दिन अनंतनाग में कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च में सरकारी विभाग के कर्मचारियों, सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं और नगर परिषद अध्यक्ष समेत सभी पार्षदों ने हिस्सा लिया. कैंडल मार्च डीसी कार्यालय से लाल चौक तक निकाला गया.

कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण की हत्या के विरोध में अनंतनाग में कैंडल मार्च

कैंडल मार्च में भाग लेने वाले प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हर दिन टॉरगेट किलिंग हो रही है और इन हत्याओं की हर स्तर पर निंदा की जानी चाहिए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

इस अवसर पर अनंतनाग नगर परिषद के अध्यक्ष हिलाल अहमद शाह सदर ने लोगों से निर्दोष कश्मीरी पंडितों की हत्या के खिलाफ आवाज उठाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि हम कश्मीरी पंडितों की हत्या की निंदा करते हैं, जो एक कायरतापूर्ण, बर्बर और शर्मनाक कृत्य है. उन्होंने मृतक पंडित के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सुरक्षाबलों से हमलावरों को पकड़ने और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने का आग्रह किया.

बता दें कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के चौधरी गुंड में शनिवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. कश्मीरी पंडित को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें - कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण की हत्या के खिलाफ जम्मू में कांग्रेस का प्रदर्शन

Last Updated : Oct 17, 2022, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.