ETV Bharat / bharat

18 साल से अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त में मिलेगी कोविड की बूस्टर डोज - Union Cabinet major announcements

केंद्र सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त में कोविड की बूस्टर खुराक देने का फैसला किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि यह सुविधा देशभर के सभी सरकारी केंद्रों पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में गुजरात के वडोदरा में गति शक्ति विश्वविद्यालय स्थापित करने के प्रस्ताव और तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड नई रेल लाइन को मंजूरी दी गई.

कोविड की बूस्टर डोज
कोविड की बूस्टर डोज
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 8:41 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड रोधी टीके की एहतियाती खुराक मुफ्त लगाने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी. ठाकुर ने बताया कि इसके लिए 15 जुलाई 2022 से 75 दिन के एक विशेष अभियान की शुरुआत की जाएगी.

  • #WATCH | Union Minister Anurag Thakur says, "...It has been decided that from 15th July 2022 till the next 75 days, all citizens above 18 years of age will be given booster doses free of cost...This facility will be available at all government centres..."#COVID19 pic.twitter.com/kZSOqHZQLg

    — ANI (@ANI) July 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत अभियान चलाया जाएगा. मंत्री ने कहा कि इससे लोगों को सुरक्षा मिलेगी. बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले हफ्ते सभी के लिए कोविड टीके की दूसरी और एहतियाती खुराक के बीच अंतराल को नौ महीने से घटाकर छह महीने कर दिया था. टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह की सिफारिश पर ऐसा किया गया था.

'निशुल्क एहतियाती खुराक लोगों को और अधिक स्वस्थ बनाएगी'
कैबिनेट के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को कोविड-19 के टीके की निशुल्क एहतियाती खुराक देने के सरकार के फैसले से भारत में टीकाकरण अभियान का दायरा बढ़ेगा और इसके परिणामस्वरूप एक स्वस्थ देश का निर्माण होगा. उन्होंने ट्वीट किया, 'कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण एक प्रभावी उपाय है. मंत्रिमंडल के आज के फैसले से भारत में टीकाकरण का विस्तार होगा और स्वस्थ्य राष्ट्र बनाने में मदद मिलेगी.

  • Vaccination is an effective means to fight COVID-19. Today’s Cabinet decision will further India’s vaccination coverage and create a healthier nation. https://t.co/LolQyWjK90

    — Narendra Modi (@narendramodi) July 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, 'आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 जुलाई से 75 दिन का मुफ्त वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा, जिसमें 18 वर्ष की आयु के ऊपर के सभी नागरिकों को सरकारी केंद्रों पर मुफ्त एहतियाती खुराक लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार.

गति शक्ति विश्वविद्यालय स्थापित करने को मंजूरी
इसके अलावा, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुजरात के वडोदरा में गति शक्ति विश्वविद्यालय स्थापित करने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई . यह (विश्वविद्यालय) परिवहन क्षेत्र के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. ठाकुर ने कहा कि यह उच्च प्रशिक्षित श्रमिकों एवं अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी की स्थिर गति से आपूर्ति सुनिश्चित करेगा. उन्होंने बताया कि गुजरात के वड़ोदरा में गति शक्ति विश्वविद्यालय स्थापित किया जायेगा.

तरंगा हिल-आबू रोड नई रेल लाइन को मंजूरी
वहीं, देश में पर्यटन, खास तौर पर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने तथा सम्पर्क एवं आवाजाही में सुधार के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड नई रेल लाइन को बुधवार को मंजूरी दे दी. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 2798.16 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से रेल मंत्रालय द्वारा बनाई जाने वाली तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड नई रेल लाइन के निर्माण को मंजूरी दी है.

सरकारी बयान के अनुसार, यह प्रस्तावित परियोजना अंबाजी तक सम्पर्क को सुगम बनायेगी तथा इस क्षेत्र के लोगों की आवाजाही में सुधार करेगी. यह अहमदाबाद और आबू रोड के बीच वैकल्पिक मार्ग भी प्रदान करेगी. बयान में कहा गया है कि नई रेल लाइन की कुल लंबाई 116.65 किलोमीटर होगी. यह परियोजना 2026-27 तक पूरी हो जाएगी तथा इसके निर्माण के दौरान लगभग 40 लाख मानव दिवसों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार पैदा करेगी. ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नए भारत की परिकल्पना के अनुरूप, यह परियोजना सम्पर्क बढ़ाने और आवाजाही में सुधार करेगी जिससे क्षेत्र का समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास होगा.

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने पांच वर्षों में 203 केंद्रीय विधेयकों को दी मंजूरी

अंबाजी एक प्रसिद्ध महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है और भारत में 51 शक्तिपीठों में से एक है तथा हर साल गुजरात के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों व विदेशों से लाखों भक्तों को आकर्षित करता है. इस लाइन के बनने से इन लाखों श्रद्धालुओं को यात्रा करने में आसानी होगी. इसके अलावा, तरंगा हिल में अजीतनाथ जैन मंदिर (24 पवित्र जैन तीर्थंकरों में से एक) के दर्शन करने वाले भक्तों को भी इस संपर्क से बहुत लाभ होगा.

बयान के अनुसार, तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड के बीच यह नई रेलवे लाइन इन दो महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को रेलवे के मुख्य नेटवर्क से जोड़ेगी . यह लाइन कृषि और स्थानीय उत्पादों को तेजी से लाने-ले जाने की सुविधा प्रदान करेगी और गुजरात व राजस्थान राज्य के भीतर तथा देश के अन्य हिस्सों में भी लोगों को बेहतर आवाजाही सुविधा प्रदान करेगी.

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड रोधी टीके की एहतियाती खुराक मुफ्त लगाने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी. ठाकुर ने बताया कि इसके लिए 15 जुलाई 2022 से 75 दिन के एक विशेष अभियान की शुरुआत की जाएगी.

  • #WATCH | Union Minister Anurag Thakur says, "...It has been decided that from 15th July 2022 till the next 75 days, all citizens above 18 years of age will be given booster doses free of cost...This facility will be available at all government centres..."#COVID19 pic.twitter.com/kZSOqHZQLg

    — ANI (@ANI) July 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत अभियान चलाया जाएगा. मंत्री ने कहा कि इससे लोगों को सुरक्षा मिलेगी. बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले हफ्ते सभी के लिए कोविड टीके की दूसरी और एहतियाती खुराक के बीच अंतराल को नौ महीने से घटाकर छह महीने कर दिया था. टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह की सिफारिश पर ऐसा किया गया था.

'निशुल्क एहतियाती खुराक लोगों को और अधिक स्वस्थ बनाएगी'
कैबिनेट के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को कोविड-19 के टीके की निशुल्क एहतियाती खुराक देने के सरकार के फैसले से भारत में टीकाकरण अभियान का दायरा बढ़ेगा और इसके परिणामस्वरूप एक स्वस्थ देश का निर्माण होगा. उन्होंने ट्वीट किया, 'कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण एक प्रभावी उपाय है. मंत्रिमंडल के आज के फैसले से भारत में टीकाकरण का विस्तार होगा और स्वस्थ्य राष्ट्र बनाने में मदद मिलेगी.

  • Vaccination is an effective means to fight COVID-19. Today’s Cabinet decision will further India’s vaccination coverage and create a healthier nation. https://t.co/LolQyWjK90

    — Narendra Modi (@narendramodi) July 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, 'आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 जुलाई से 75 दिन का मुफ्त वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा, जिसमें 18 वर्ष की आयु के ऊपर के सभी नागरिकों को सरकारी केंद्रों पर मुफ्त एहतियाती खुराक लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार.

गति शक्ति विश्वविद्यालय स्थापित करने को मंजूरी
इसके अलावा, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुजरात के वडोदरा में गति शक्ति विश्वविद्यालय स्थापित करने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई . यह (विश्वविद्यालय) परिवहन क्षेत्र के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. ठाकुर ने कहा कि यह उच्च प्रशिक्षित श्रमिकों एवं अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी की स्थिर गति से आपूर्ति सुनिश्चित करेगा. उन्होंने बताया कि गुजरात के वड़ोदरा में गति शक्ति विश्वविद्यालय स्थापित किया जायेगा.

तरंगा हिल-आबू रोड नई रेल लाइन को मंजूरी
वहीं, देश में पर्यटन, खास तौर पर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने तथा सम्पर्क एवं आवाजाही में सुधार के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड नई रेल लाइन को बुधवार को मंजूरी दे दी. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 2798.16 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से रेल मंत्रालय द्वारा बनाई जाने वाली तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड नई रेल लाइन के निर्माण को मंजूरी दी है.

सरकारी बयान के अनुसार, यह प्रस्तावित परियोजना अंबाजी तक सम्पर्क को सुगम बनायेगी तथा इस क्षेत्र के लोगों की आवाजाही में सुधार करेगी. यह अहमदाबाद और आबू रोड के बीच वैकल्पिक मार्ग भी प्रदान करेगी. बयान में कहा गया है कि नई रेल लाइन की कुल लंबाई 116.65 किलोमीटर होगी. यह परियोजना 2026-27 तक पूरी हो जाएगी तथा इसके निर्माण के दौरान लगभग 40 लाख मानव दिवसों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार पैदा करेगी. ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नए भारत की परिकल्पना के अनुरूप, यह परियोजना सम्पर्क बढ़ाने और आवाजाही में सुधार करेगी जिससे क्षेत्र का समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास होगा.

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने पांच वर्षों में 203 केंद्रीय विधेयकों को दी मंजूरी

अंबाजी एक प्रसिद्ध महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है और भारत में 51 शक्तिपीठों में से एक है तथा हर साल गुजरात के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों व विदेशों से लाखों भक्तों को आकर्षित करता है. इस लाइन के बनने से इन लाखों श्रद्धालुओं को यात्रा करने में आसानी होगी. इसके अलावा, तरंगा हिल में अजीतनाथ जैन मंदिर (24 पवित्र जैन तीर्थंकरों में से एक) के दर्शन करने वाले भक्तों को भी इस संपर्क से बहुत लाभ होगा.

बयान के अनुसार, तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड के बीच यह नई रेलवे लाइन इन दो महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को रेलवे के मुख्य नेटवर्क से जोड़ेगी . यह लाइन कृषि और स्थानीय उत्पादों को तेजी से लाने-ले जाने की सुविधा प्रदान करेगी और गुजरात व राजस्थान राज्य के भीतर तथा देश के अन्य हिस्सों में भी लोगों को बेहतर आवाजाही सुविधा प्रदान करेगी.

Last Updated : Jul 13, 2022, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.