ETV Bharat / bharat

New CEO of NITI Aayog: नीति आयोग के नए सीईओ बने बीवीआर सुब्रमण्यम, परमेश्वरन विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक होंगे - परमेश्वरन विश्व बैंक कार्यकारी निदेशक

पूर्व आईएएस अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम को नीति आयोग के नए सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है. इससे पहले वह कई बड़े पदों पर रह चुके हैं. उनकी नियुक्ति दो साल के लिए की गई है.

Etv Bharat-BVR Subramaniam appointed as new CEO of NITI Aayog
Etv Bharatनीति आयोग के नए सीईओ बने बीवीआर सुब्रमण्यम
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 9:03 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम को नीति आयोग का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है. वह परमेश्वरन अय्यर का स्थान लेंगे, जिन्हें विश्व बैंक का कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया गया है.

छत्तीसगढ़ कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी सुब्रमण्यम 30 सितंबर को सेवानिवृत्ति के बाद दो साल के अनुबंध पर भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (एमडी) के तौर पर नियुक्त थे. कार्मिक मंत्रालय के सोमवार को जारी आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने सुब्रमण्यम की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल के लिए की गई है. नीति आयोग के सीईओ के तौर पर काम कर रहे अय्यर को विश्व बैंक मुख्यालय में तीन साल के लिए कार्यकारी निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया है. विश्व बैंक का मुख्यालय वाशिंगटन डीसी, अमेरिका में है. आदेश में कहा गया कि अय्यर 1988 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर का स्थान लेंगे, जिन्हें उनके कैडर राज्य हरियाणा में वापस भेज दिया गया है.

अय्यर 24 जून, 2022 को दो साल के लिए नीति आयोग के सीईओ नियुक्त किए गए थे. एक अन्य आदेश में, राजेश राय को सरकारी उपक्रम आईटीआई लिमिटेड में पांच वर्ष के लिए चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया है. राय इस समय महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के महाप्रबंधक हैं.

ये भी पढ़ें- पोषण अभियान योजना लागू करने में महाराष्ट्र, आंध्र, गुजरात शीर्ष राज्य: नीति रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार सुब्रमण्यम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निजी सचिव भी रह चुके हैं. वह वर्ष 2004 से 2008 तक निजी सचिव के पद पर रहे. इसके बाद कुछ समय के लिए विश्व बैंक में काम किया. सुब्रमण्यम मोदी सरकार में पीएमओ में भी करीब एक साल रहे. बता दें कि नीति आयोग भारत सरकार का प्रमुख थिंक टैंक है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम को नीति आयोग का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है. वह परमेश्वरन अय्यर का स्थान लेंगे, जिन्हें विश्व बैंक का कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया गया है.

छत्तीसगढ़ कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी सुब्रमण्यम 30 सितंबर को सेवानिवृत्ति के बाद दो साल के अनुबंध पर भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (एमडी) के तौर पर नियुक्त थे. कार्मिक मंत्रालय के सोमवार को जारी आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने सुब्रमण्यम की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल के लिए की गई है. नीति आयोग के सीईओ के तौर पर काम कर रहे अय्यर को विश्व बैंक मुख्यालय में तीन साल के लिए कार्यकारी निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया है. विश्व बैंक का मुख्यालय वाशिंगटन डीसी, अमेरिका में है. आदेश में कहा गया कि अय्यर 1988 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर का स्थान लेंगे, जिन्हें उनके कैडर राज्य हरियाणा में वापस भेज दिया गया है.

अय्यर 24 जून, 2022 को दो साल के लिए नीति आयोग के सीईओ नियुक्त किए गए थे. एक अन्य आदेश में, राजेश राय को सरकारी उपक्रम आईटीआई लिमिटेड में पांच वर्ष के लिए चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया है. राय इस समय महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के महाप्रबंधक हैं.

ये भी पढ़ें- पोषण अभियान योजना लागू करने में महाराष्ट्र, आंध्र, गुजरात शीर्ष राज्य: नीति रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार सुब्रमण्यम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निजी सचिव भी रह चुके हैं. वह वर्ष 2004 से 2008 तक निजी सचिव के पद पर रहे. इसके बाद कुछ समय के लिए विश्व बैंक में काम किया. सुब्रमण्यम मोदी सरकार में पीएमओ में भी करीब एक साल रहे. बता दें कि नीति आयोग भारत सरकार का प्रमुख थिंक टैंक है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.