ETV Bharat / bharat

Rajasthan: श्रीगंगानगर में बदमाशों ने व्यापारी के बेटे की गोली मारकर की हत्या, पुलिस जुटी जांच में - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बदमाशों ने एक व्यापारी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस संबंध में कुछ युवकों को डिटेन किया है.

Businessman son shot dead, Businessman son shot dead by miscreants
रीगंगानगर में बदमाशों ने व्यापारी के बेटे की गोली मारकर की हत्या.
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 8:01 PM IST

श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बदमाशों ने एक व्यापारी के बेटे को गोली मार दी. घायल को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने इस मामले में कुछ युवकों को डिटेन किया है.

फोन करके बुलाया थाः एसपी विकास शर्मा ने बताया कि जवाहरनगर निवासी हंसराज शर्मा के बेटे विवेक शर्मा उर्फ विक्की के पास गुरुवार सुबह किसी का फोन आया था. इसके बाद विवेक सरकारी अस्पताल में किसी से मिलने की कहकर घर से कार पर सवार होकर चला गया. कार में विवेक का एक दोस्त भी था. पुलिस ने बताया कि जब विवेक सरकारी अस्पतार के पास पहुंचा तो दो-तीन बाइक पर आए बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने विवेक पर 2 से 3 राउंड फायर किए. इस बीच विवेक का साथी कार से उतरकर भाग गया. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल विवेक को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

पढ़ेंः Rajasthan: धौलपुर में कांग्रेस नेता मेहताब सिंह गुर्जर की गोली मारकर हत्या, मौके पर मौत

पुलिस ने की नाकाबंदी, कुछ युवक डिटेनः एसपी ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाकांबदी करवाया. साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कुछ युवकों को डिटेन किया है. एसपी ने बताया कि इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.