ETV Bharat / bharat

कल्याण सिंह के नाम से जाने जाएंगे ये दो मेडिकल संस्थान, योगी सरकार ने दी ऐसे श्रद्धांजलि - बुलंदशहर मेडिकल कॉलेज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के सम्मान में बड़ा फैसला लिया है. सीएम योगी (cm yogi) ने लखनऊ कैंसर संस्थान (Lucknow Cancer Institute) और बुलंदशहर मेडिकल कॉलेज (Bulandshahr Medical College) का नाम कल्याण सिंह के नाम पर रखने का फैसला लिया है.

Kalyan Singh
Kalyan Singh
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 5:49 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के जनसेवा भाव को नमन करते हुए बड़ा निर्णय लिया है. सीएम (cm yogi) ने उनके सम्मान में बड़ा फैसला लेते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज, बुलंदशहर तथा सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान, चक गंजरिया, लखनऊ का नामकरण कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के नाम पर करने का निर्णय लिया है.

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लखनऊ के कैंसर संस्थान का नाम पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह के नाम पर करने का एलान किया है. सीएम ऑफिस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी गई है. सीएम ऑफिस ने लिखा है पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के जनसेवा भाव को नमन करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज, बुलंदशहर और सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान, चक गंजरिया, लखनऊ का नामकरण कल्याण सिंह के नाम पर करने का निर्णय लिया है.

ट्वीट
ट्वीट
निकाले जा रहे सियासी मायने

राम मंदिर आंदोलन के नेता रहे कल्याण सिंह के नाम को भारतीय जनता पार्टी जन-जन तक पहुंचाना चाह रही है. इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. भाजपा यह बताना चाह रही है कि कल्याण सरकार में राम मंदिर बनने का रास्ता खुला.

आपको बता दें कि कल्याण सरकार में छह दिसंबर 1992 को अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाया गया था. तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने कारसेवकों पर गोली न चलाने का निर्णय लिया था. मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना ज्यादा उचित समझा. अब भाजपा उन्हें उसी प्रकार सम्मान देने में जुटी है. भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार कल्याण सिंह के सम्मान में उनके नाम पर तीन दिन का राजकीय शोक और एक दिन का अवकाश घोषित किया था.

पांच जिलों में कल्याण सिंह के नाम पर सड़क

इससे पहले योगी सरकार पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के नाम पर अयोध्या समेत पांच जिलों में सड़कों का नामकरण किए जाने का एलान कर चुकी है. गत 23 अगस्त को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर बताया था कि राम भक्त स्वर्गीय कल्याण सिंह बाबू जी के नाम लोक निर्माण विभाग अयोध्या, अलीगढ़, एटा, बुलंदशहर, प्रयागराज में एक-एक मार्ग का नाम होगा. उन्होंने कहा था कि बाबू जी ने राम मंदिर के लिए सत्ता छोड़ दी, परंतु कारसेवकों पर गोली नहीं चलवाई. कल्याण सिंह के नाम पर सड़क करने के प्रस्ताव जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

आपको बता दें 21 अगस्त की रात कल्याण सिंह का पीजीआई में इलाज के दौरान निधन हो गया था. उसके बाद से प्रदेश और देशभर के नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने लखनऊ से लेकर अलीगढ़ तक पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर आकर श्रद्धांजलि अर्पित की थी. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पूरी सरकार और भाजपा संगठन के वरिष्ठ नेता अलीगढ़ में जाकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए, तब से भाजपा के कार्यकर्ता और नेता प्रदेश भर में सभी जिलों, सांगठनिक मंडलों समेत अन्य स्थानों पर कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

पढ़ें- कल्याण सिंह के नाम पर होगी राम जन्मभूमि की सड़क और अलीगढ़ एयरपोर्ट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के जनसेवा भाव को नमन करते हुए बड़ा निर्णय लिया है. सीएम (cm yogi) ने उनके सम्मान में बड़ा फैसला लेते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज, बुलंदशहर तथा सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान, चक गंजरिया, लखनऊ का नामकरण कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के नाम पर करने का निर्णय लिया है.

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लखनऊ के कैंसर संस्थान का नाम पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह के नाम पर करने का एलान किया है. सीएम ऑफिस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी गई है. सीएम ऑफिस ने लिखा है पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के जनसेवा भाव को नमन करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज, बुलंदशहर और सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान, चक गंजरिया, लखनऊ का नामकरण कल्याण सिंह के नाम पर करने का निर्णय लिया है.

ट्वीट
ट्वीट
निकाले जा रहे सियासी मायने

राम मंदिर आंदोलन के नेता रहे कल्याण सिंह के नाम को भारतीय जनता पार्टी जन-जन तक पहुंचाना चाह रही है. इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. भाजपा यह बताना चाह रही है कि कल्याण सरकार में राम मंदिर बनने का रास्ता खुला.

आपको बता दें कि कल्याण सरकार में छह दिसंबर 1992 को अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाया गया था. तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने कारसेवकों पर गोली न चलाने का निर्णय लिया था. मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना ज्यादा उचित समझा. अब भाजपा उन्हें उसी प्रकार सम्मान देने में जुटी है. भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार कल्याण सिंह के सम्मान में उनके नाम पर तीन दिन का राजकीय शोक और एक दिन का अवकाश घोषित किया था.

पांच जिलों में कल्याण सिंह के नाम पर सड़क

इससे पहले योगी सरकार पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के नाम पर अयोध्या समेत पांच जिलों में सड़कों का नामकरण किए जाने का एलान कर चुकी है. गत 23 अगस्त को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर बताया था कि राम भक्त स्वर्गीय कल्याण सिंह बाबू जी के नाम लोक निर्माण विभाग अयोध्या, अलीगढ़, एटा, बुलंदशहर, प्रयागराज में एक-एक मार्ग का नाम होगा. उन्होंने कहा था कि बाबू जी ने राम मंदिर के लिए सत्ता छोड़ दी, परंतु कारसेवकों पर गोली नहीं चलवाई. कल्याण सिंह के नाम पर सड़क करने के प्रस्ताव जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

आपको बता दें 21 अगस्त की रात कल्याण सिंह का पीजीआई में इलाज के दौरान निधन हो गया था. उसके बाद से प्रदेश और देशभर के नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने लखनऊ से लेकर अलीगढ़ तक पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर आकर श्रद्धांजलि अर्पित की थी. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पूरी सरकार और भाजपा संगठन के वरिष्ठ नेता अलीगढ़ में जाकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए, तब से भाजपा के कार्यकर्ता और नेता प्रदेश भर में सभी जिलों, सांगठनिक मंडलों समेत अन्य स्थानों पर कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

पढ़ें- कल्याण सिंह के नाम पर होगी राम जन्मभूमि की सड़क और अलीगढ़ एयरपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.