नई दिल्ली : राज्यसभा में सदन की कार्यवाही जारी है. सदन ने वेस्टइंडीज में इंग्लैंड को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम को मंगलवार को बधाई दी. सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही आरंभ हुई, सभापति एम वेंकैया नायडू ने भारतीय टीम के प्रदर्शन का उल्लेख किया और कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन से युवा खिलाड़ियों ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है.
उन्होंने कहा, सदन की तरफ से मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं. नायडू ने कहा कि कोविड-19 की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद लगातार परिश्रम और उत्कृष्ट लगन के माध्यम से उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है, उससे देश के युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी. सदस्यों ने मेज थपथपाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.ज्ञात हो कि भारत ने अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट में दबदबा बनाते हुए शनिवार को एंटीगा के नॉर्थ साउंड में हुए फाइनल मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब जीता. भारत की यह जीत इसलिए भी काबिले तारीफ है क्योंकि टीम में कोविड-19 के मामलों के कारण एक समय उसका अभियान पटरी से लगभग उतर ही गया था.
बता दें कि सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत अब तक 17.68 लाख लोगों को 41,415 करोड़ रुपये की ब्याज सब्सिडी दी गयी है. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना (सीएलएसएस) के तहत अब तक 5,320 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गयी है.
पढ़ें : राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का राज्यसभा में पीएम मोदी देंगे जवाब!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की शुरुआत की थी और इसका मकसद लाभार्थियों को वित्तीय सहायता मुहैया करा कर "2022 तक सबको आवास" सुनिश्चित करना है. पुरी ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान, बजट अनुमान में इस योजना के लिए 8,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जिसे अब बढ़ाकर 27,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है. उन्होंने स्मार्ट सिटीज मिशन (एससीएम) के बारे में एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि सरकार ने एससीएम के तहत अब तक स्लम पुनर्विकास परियोजनाओं पर 3,013.73 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) सदस्य विनय विश्वम ने राष्ट्रपति अभिभाषण का विरोध करते हुए कहा कि इसमें कोई सोच और सामग्री नहीं है. समाजवादी पार्टी (सपा) सदस्य चौधरी सुखराम सिंह यादव ने सोमवार को राज्यसभा में मांग की कि देश द्वारा लड़े गए विभिन्न युद्धों में यादव जाति के सैनिकों की शौर्यगाथा को देखते हुए सेना में विभिन्न रेजिमेंट की भांति अहीर रेजिमेंट की भी स्थापना की जाए.