हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. बजट 2021-22 : जम्मू कश्मीर में शुरू की जाएगी गैस पाइप लाइन परियोजना
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में एक गैस पाइप लाइन परियोजना शुरू की जाएगी और एक स्वतंत्र गैस ट्रांसपोर्ट सिस्टम ऑपरेटर का गठन किया जाएगा.
2. हेल्थ सेक्टर के बजट में 137 % इजाफा, ₹ 94 हजार करोड़ से बढ़कर ₹ 2.24 लाख करोड़
लोक सभा में बहुप्रतीक्षित आम बजट 2021-2022 पेश कर दिया गया है. स्वास्थ क्षेत्र में वित्त मंत्री ने पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि पहले की तुलना में आवंटन बढ़ाया गया है. स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट 94 हजार करोड़ से बढ़कर 2,23,846 करोड़ हुआ.
3. बजट 2021-22 : आदिवासी इलाकों में एकलव्य स्कूल, उच्च शिक्षा आयोग का गठन
शिक्षा क्षेत्र के बजट के बारे में बताते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हायर एजुकेशन कमीशन का गठन किया जाएगा. आदिवासी इलाकों में एकलव्य स्कूल खोले जाएंगे. 100 नए सैनिक स्कूल खुलेंगे.
4. बजट 2021-22: बीमा क्षेत्र में एफडीआई बढ़कर हुई 74 फीसदी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विनिवेश का बजट बताते हुए कहा कि बीमा क्षेत्र में एफडीआई 49 फीसदी से बढ़कर 74 फीसदी हो गई है.
5. बजट 2021-22 : रेलवे को मिले रिकॉर्ड ₹ 1,10,055 करोड़
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि रेलवे को वित्त वर्ष 2021-22 में रिकॉर्ड 1,10,055 करोड़ रुपये दिए गए. इनमें से 1,07,100 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए हैं.
6. बजट 2021-22 : परिवहन मंत्रालय को ₹ 1.18 लाख करोड़, रोड प्रोजेक्ट का होगा विकास
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोक सभा में बहुप्रतीक्षित आम बजट 2021-2022 पेश कर रही हैं. इसमें परिवहन मंत्रालय को रोड प्रोजेक्ट के लिए 1.18 लाख करोड़ रुपये का बजट दिया गया है.
7. बजट 2021-22 : कृषि क्षेत्र को मिली बड़ी राहत
लोक सभा में बहुप्रतीक्षित आम बजट 2021-2022 पेश कर दिया गया है. इस दौरान कृषि क्षेत्र के लिए कुछ अहम घोषणाएं हुईं हैं.
8. बजट से पहले बोले राहुल, रक्षा और स्वास्थ्य का बजट बढ़ाया जाए
संसद में बजट पेश होने से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि एमएसएमई, किसान को और समर्थन मिले. रक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट बढ़ाया जाए.
9. मुंबई में 10 महीने बाद लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू
मुंबई में लोकल ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है. आम जनता निर्धारित समयावधि के अंदर लोकल ट्रेनों में यात्रा कर सकती है.
10. बजट से पहले बढ़कर खुले बाजार, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा
सोमवार को बाजार हरे निशान के साथ खुला. 30 संवेदी सूचकांकों वाला बीएसई इंडेक्स 339.95 अंक की बढ़त के साथ 46,625.72 पर कारोबार कर रहा था.